लिव इन में रहने से पहले जान ले ये बात: Live-in Relationship Tips
Live-in Relationship Tips

लिव इन में रहने से पहले जान ले ये बात

लिव इन में एक बालिग स्त्री – पुरुष अपनी स्वेच्छा से एक दूसरे के साथ एक घर,एक ही कमरे में साथ रहते हैं और साथ ही घर की सारी जरूरतों के पैसे भी शेयर करते हैं I एक तरीके से बिना शादी के पति – पत्नी के जैसे रहते हैं I

Live-in Relationship Tips: लिव-इन-रिलेशनशीप वो है जिसमें महिला और पुरुष शादी किए बगैर एक दूसरे के साथ रहते हैं I श्रद्धा वालकर हत्याकांड के बाद लिव इन रिलेशन के मुद्दे पर काफी चर्चा का विषय बना रहाI हालांकि लिव इन में रहना या ना रहना किसी का बेहद निजी मामला है I चूंकि ये भारतीय परंपरा के विरोधी है जो पाश्चात्य सभ्यता से प्रभावित हैं I लिव इन में एक बालिग स्त्री – पुरुष अपनी स्वेच्छा से एक दूसरे के साथ एक घर,एक ही कमरे में साथ रहते हैं और साथ ही घर की सारी जरूरतों के पैसे भी शेयर करते हैं I एक तरीके से बिना शादी के पति – पत्नी के जैसे रहते हैंI

बड़े शहरों में ये अब आम बात हो गई है और अब ये चलन छोटे शहरों की तरफ भी हावी होने लगे हैं I जहाँ बड़े शहरों में खर्चों को कम करने के लिये बॉयफ्रेंड –गर्लफ्रेंड साथ रहने लगते हैं जहाँ शारीरिक संबंध बन जाने की पाबंदी नहीं होती I लेकिन कभी इन सब चीजों का नाजायज फायदा उठा लिया जाता है,जिसमे ज्यादातर महिलायें ही पीड़ित होती है I

चूंकि भारत की संस्कृति के विरुद्ध होने पर भी भारत में अब इसे मान्यता मिल गई है ताकि महिलाओं को प्रोटेक्शन मिल सकें और शादी के नियमों की तरह उन्हे फिज़िकल, फाइनैन्शियल और ईमोशनल अब्यूज़ से बचाने के नियम भी बनाए गए हैं I

अगर लिव इन में रहना है तो पहले जांच परख कर ही फैसला ले :

पार्टनर को एक दूसरे पर भरोसा हो

Live-in Relationship Tips
Live-in Relationship Tips-Trust

शादी की तरह ही लिव इन में पार्टनर पति पत्नी की तरह एक दूसरे के साथ रहते हैं तो एक दूसरे के प्रति ईमानदार होना जरूरी है I साथ ही जब किसी पार्टनर को फाइनैन्शियल या किसी बीमारी में सपोर्ट की जरुरत हो तो हमेशा साथ खड़े रहें I

दोनों के बीच सम्मान हो

grehlakshmi
Live-in Relationship Tips-respect

रिश्ता चाहे कोई हो दोस्ती,लिव इन या पति पत्नी का एक दूसरे के प्रति सम्मानजनक व्यवहार हो I

हिंसा की प्रवृति ना हो

grehlakshmi
Live-in Relationship Tips-Voilence

लिव इन में रहने से पहले आपको पता होना चाहिए कि आपके पार्टनर का व्यवहार कैसा है I हिंसात्मक या मारपीट करने वाले पार्टनर के साथ ना रहे I

लिव इन रिलेशन की मान्यता

grehlakshmi
live in relation

लिव इन रिलेशन की मान्यता तभी है जब दोनों पार्टनर लगातार साथ रहें ना कि कभी रहें या कभी अलग हो जाएं I

भरण पोषण का अधिकार

grehlakshmi
Law

पत्नी की तरह ही पार्टनर द्वारा महिला के छोड़े जाने पर उनसे भरण पोषण का अधिकार है I

लिव इन से जन्में संतान का माता पिता की संपत्ति में अधिकार

grehlakshmi
baby

कोर्ट के नियमानुसार अगर लिव इन के रिश्ते में संतान का जन्म होता है तो उसका माता – पिता दोनों की संपत्ति में पूरा अधिकार होगा I

धोखा या हिंसा पर कारवाई

अगर लिव इन में कोई पार्टनर सिर्फ पैसों और शारीरिक संबंधों के लिये साथ रहने के बाद अपने पार्टनर को धोखा देता है तो इसे अपराध मानकर पीड़ित मुकदमा दर्ज करा कर सजा दिला सकता हैI

इसलिए ऐसे रिश्तों में जाने से पहले सोच समझ कर कदम उठायें I जिससे भविष्य में आपको और आपके परिवार को किसी असहनीय स्थिति का सामना ना करना पड़े I