Malaika Arora Wedding : मलाइका अरोड़ा के एक्स हसबैंड अरबाज खान ने 24 दिसम्बर को मेकअप आर्टिस्ट शौरा खान से परिवार और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में शादी की है। अरबाज के शादी करने के बाद उनकी एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा भी दोबारा शादी करने का प्लान कर रही है।जिसका हिंट खुद मलाइका ने अपने शो “झलक दिखला जा” के सेट पर दिया है।
Also read : अरबाज खान ने शूरा खान के साथ रचाई शादी, शेयर की फोटोज: Wedding of Arbaaz Khan
मलाइका दूसरी बार लेना चाहती हैं सात फेरे?
झलक दिखला जा के सीजन 11 में फराह खान, अरशद वारसी संग मलाइका अरोड़ा भी सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो को जज कर रही हैं। शो के टेली कास्ट के दौरान फराह और मलाइका अक्सर मौज मस्ती करती दिखती हैं। वहीं रिलीज हुए लेटेस्ट प्रोमो में फराह मलाइका से एक प्रश्न पूछती हैं जिसके जवाब में ये हिंट मिल रहा है कि मलाइका दोबारा शादी करने के लिए तैयार हैं।
प्रोमो में दिखाया गया कि फराह खान मलाइका से पूछती हैं,” “2024 में, क्या आप सिंगल पेरेंट से डबल पेरेंट बन जाएंगी?” इस के जवाब में मलाइका उलझ जाती है और पूछती हैं, “इसका क्या मतलब है?” जिस पर शो की होस्ट गौहर खान इंटफेयर करते हुए समझाती हैं, “इसका मतलब है, क्या आप 2024 में शादी करने को तैयार हैं?” मलाइका ब्लश करते हुए कहती हैं, ”अगर कोई मुझसे शादी करने को तैयार है तो मैं 100 % करूंगी।” ये सुनकर फराह खान खुशी कहती हैं। “कोई है नहीं, बहुत है।” फराह ने फिर मलाइका से सवाल किया कि “कोई भी अगर शादी के लिए पूछेगा तो कर लोगे?” इस पर मलाइका ने “हां” कहा.“ मतलब 2024 में मलाइका सिंगल से मिंगल होने को तैयार है।
अर्जुन कपूर के साथ रिलेशन में है मलाइका अरोड़ा
अरबाज से तलाक के बाद मलाइका अर्जुन कपूर को डेट कर रही है, दोनों काफी लंबे समय से एक दूसरे के साथ रिलेशन में हैं। ज्यादातर दोनों साथ में क्वालिटी टाइम की फोटो शेयर करते रहते हैं।
