अरबाज खान ने शूरा खान के साथ रचाई शादी, शेयर की फोटोज: Wedding of Arbaaz Khan
Wedding of Arbaaz Khan

Wedding of Arbaaz Khan : अरबाज खान ने मुंबई में अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा के घर पर रखे गए निकाह सेरेमनी में सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से निकाह कबूल किया। अर्पिता के घर पर सेलिब्रिटी का आना-जाना सुबह से ही लगा हुआ था और इस बीच सभी दुल्हन और दूल्हे की पहली झलक का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार अरबाज खान ने खुद इस इंतजार को खत्म किया और अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया।

Also read : अरबाज से तलाक के बाद ऐसी है मलाइका अरोड़ा की लाइफ, बेटे के साथ आलीशान फ्लैट में रहती है, देखें तस्वीरें

शूरा और अरबाज ने अपनी शादी संपन्न होने की खबर तस्वीरें शेयर कर सोशल मीडिया पर दी। फोटोज शेयर करते हुए अरबाज ने लिखा, “अपने फैमिली की उपस्थिति में, मैं और मेरा इस दिन से जीवन भर के लिए प्यार और एकजुटता की शुरुआत कर रहें हैं! हमारे स्पेशल डे पर आप सब के आशीर्वाद की आवश्यकता है!

एक-दूसरे के प्यार में पड़ने के बाद यह कपल अपने रिश्ते को लेकर बेहद पर्सनल रहा है। इस कपल की पहली मुलाकात किसी फिल्म के सेट पर हुई थी, लेकिन इन्होंने कभी भी अपने रिश्ते को मीडिया के सामने नहीं रखा। कुछ दिन पहले यह न्यूज आई थी कि यह अपने रिश्ते को नाम देना चाहते हैं. फिर 24 दिसम्बर को एक छोटे से समारोह में दोनों में शादी की। इनकी शादी में इंडस्ट्री के कई सेलेब्स शामिल हुए। जिसमें अरबाज के भाई सलमान खान और सोहेल खान भी शामिल थे। वही अरबाज के बेटे अरहान खान को भी शादी के लिए अर्पिता के घर जाते हुए देखा गया। उनके साथ रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, रवीना टंडन, फराह खान, साजिद खान और कुछ अन्य स्टार्स को भी इस शादी समारोह में शामिल होते देखा गया।

अरबाज खान की पहली शादी मलायका अरोड़ा से हुई थी। इस कपल ने 1998 में शादी की थी और 19 साल साथ रहने के बाद मार्च 2016 में अलग होने की अनाउंसमेंट की और मई 2017 में आफिशियली डिवाॅरस ले लिया। उनका एक बेटा है जिसका नाम अरहान है। इसके बाद अरबाज मॉडल और एक्ट्रेस जियोर्जिया एंड्रियानी को डेट करने लगे। पर वो रिश्ता डेट तक ही सीमित रहा। अब उन्होंने शूरा खान से शादी की। वही मलाइका, अर्जुन कपूर को डेट कर रही है।