Ananya Panday First Christmas: क्रिसमस आ गया है, हर कोई क्रिसमस छुट्टियों का मज़ा ले रहा है। इस साल का क्रिसमस ऐक्ट्रेस अनन्या पांडे के लिए और कई कारणों से रोमांचकारी है। 25 साल की ऐक्ट्रेस अपने नए घर में अपना पहला क्रिसमस मना रही है। जहां यादें धीरे-धीरे बन रही हैं और उन पलों में से एक क्रिसमस इव है। अनन्या ने अपने एक्साइटमेंट की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की और फैंस इस पोस्ट को बेहद प्यार दे रहे हैं।
Also read : अनन्या के खूबसूरत रंगों के साड़ी कलेक्शन से आप भी वेडिंग फंक्शन में दिखें लाजवाब: Ananya Panday Saree
अनन्या पांडे का क्रिसमस सेलिब्रेशन
बॉलीवुड दिवा, जो सोशल मीडिया पर काफ़ी ऐक्टिव रहती है, अभी ‘खो गए हम कहां’ के साथ अपनी ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। 24 दिसंबर को ड्रीम गर्ल- 2 एक्ट्रेस ने क्रिसमस सेलिब्रेशन के कुछ बेहतरीन यादों और सुनहरे पलो को सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसमें उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “मेरे घर पर पहला क्रिसमस, सीक्रेट सांता, ढेर सारा खाना और मेरे सबसे पुराने दोस्तों के साथ हंसी-मजाक.. इससे ज्यादा आभारी नहीं हो सकती।”
इस सेल्फी में अनन्या पांडे गुलाबी और लाल स्वेटर में पोज दे रही हैं। उन्होंने फेस्टिव रेनडियर हेडबैंड के साथ अपने लुक को कम्प्लीट किया। दिलचस्प बात यह है कि इसमें दो फोटोबॉम्ब भी हैं, जिन्हें अनन्या ने लाल हार्ट इमोजी के साथ हाइड कर रखा है। जिसमें फैंस आदित्य को इमेजिन कर रहें है..
दूसरी तस्वीर में, गिफ्ट, लाइट, से सजाया गया एक क्रिसमस ट्री है। वही एक फोटो में खाने की टेबल है जो क्रिसमस के पकवान जैसे मसले हुए आलू, विभिन्न प्रकार के पुडिंग, केक, जिंजरब्रेड, लाल चेरी, पाई, फ्रूटकेक, चीनी कुकीज़ और बेक्ड फूड से भरी हुई है।
खो गए हम कहाँ में देखेंगी अनन्या
अनन्या पांडे के लिए 2023 एक यादगार साल रहा है उन्हें आयुष्मान खुराना के साथ ड्रीम गर्ल 2 में देखा गया था। वह फिलहाल अपनी अगली फिल्म ‘खो गए हम कहां’ की तैयारी कर रही हैं, जो 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। फिल्म में सिद्धांत चतुवेर्दी और आदर्श गौरव भी मुख्य भूमिका में हैं।
