इस हफ्ते घर में खत्म होगी इस कंटेस्टेंट की जर्नी, नहीं बचा पाएंगे घर वाले: BB 17 Next Elimination
BB 17 Next Elimination

BB 17 Next Elimination: बिग बॉस सीजन 17 लंबे समय सदस्यों का मनोरंजन कर रहा है और अभी एक खेल धीरे-धीरे आगे बढ़ता चला जा रहा है। कैप्टेंसी पाने के लिए घर वालों के बीच होड़ देखने को मिल रही है और सभी चाहते हैं कि वह ज्यादा से ज्यादा दर्शकों का दिल जीत सके और ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा सके। आगे बढ़ते हुए शो में कई सारे ट्विस्ट और टर्न भी देखने को मिल रहे हैं। शो फाइनल से बस एक महीना दूर है और अभी भी घर में 13 कंटेस्टेंट दिखाई दे रहे हैं। अंकिता लोखंडे और विक्की जैन जहां लगातार झगड़ रहे हैं तो दूसरी और मुनव्वर और मन्नारा की दोस्ती भी टूट गई है।

Also read : बिग बॉस हॉउस से एक ही दिन में बाहर आए ओरी, अंकिता-नील की हुई जबरदस्त लड़ाई: BB 17 Update

इन सबके बीच हर हफ्ते किसने किसी कंटेस्टेंट की जर्नी शो से खत्म होती चली जा रही है। बितेभाफ्ते ईशा मालवीय के फैसले के बाद ऐश्वर्या शर्मा को बाहर का रास्ता दिखाया गया और बताया जा रहा है कि एक और कंटेस्टेंट की विदाई होने वाली है।

बाहर होगा ये सितारा

इस हफ्ते नॉमिनेट होने वालों में अभिषेक कुमार, आयशा खान, रिंकू धवन और नील भट्ट का नाम शामिल है। वैसे नील भट्ट तो पूरे सीजन के लिए ही नॉमिनेट हैं और अब बताया जा रहा है कि इसमें से किसी एक का सफर इस हफ्ते घर में खत्म हो जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हफ्ते जी कंटेस्टेंट को सबसे कम वोट मिले हैं वह रिंकू धवन है और वीकेंड के बाहर पर उन्हें घर से बाहर भेजा जाएगा।

सबसे आगे हैं अभिषेक

सोशल मीडिया पर नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट को दर्शक वोट देकर बचा सकते हैं। वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक अभिषेक कुमार जो इस शो में शुरुआत से ही चर्चा में बने हुए हैं वोटिंग ट्रेंड में सबसे आगे चल रहे हैं। आगे चलने का मतलब यह है कि फैंस ने उन्हें एक बार फिर घर से बेघर होने से बचा लिया है। अब शो में किसकी जर्नी खत्म होती है यह तो वीकेंड के वार पर ही पता चलेगा।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...