Acitrom Tablet: एसिट्रॉम टैबलेट एक ओरल दवाई है। यह दवाई एंटी कंग्लूएंट है। इस दवाई का सेवन करने से पैरों, दिमाग, दिल और फेफड़ों में खून के थक्के बनने से रोका जा सकता है। इस दवाई का सेवन करने से स्ट्रोक और पल्मोनरी एंबोलिज्म जैसी समस्याओं का रिस्क कम किया जा सकता है। इस दवाई का प्रयोग अपने आप ही नहीं करना चाहिए बल्कि पहले डॉक्टर से राय लेनी चाहिए। आइए जान लेते हैं इस दवाई से जुड़ी जरूरी जानकारी के बारे में।
इस दवाई का सेवन आपको डॉक्टर द्वारा बताई गई डोज और मात्रा में ही करना चाहिए। इसका सेवन आप खाने से पहले या फिर खाने के बाद किसी भी समय कर सकते हैं लेकिन एक दिन जिस समय पर लेते हैं रोजाना उसी समय का पालन करना चाहिए और दवाई की डोज तब तक स्किप नहीं करनी चाहिए जब तक आपका पूरा कोर्स खत्म नहीं हो जाता है या आपके डॉक्टर मना नहीं कर देते हैं।
एसिट्रॉम टैबलेट के उपयोग-Acitrom Tablet Uses In Hindi
जिन लोगों को खून के थक्के होना या फिर स्ट्रोक जैसी समस्याएं हैं उनके लिए यह दवाई काफी अच्छे इलाज के रूप में काम करती है।
एसिट्रॉम टैबलेट के फायदे – Acitrom Tablet Benefits In Hindi
यह दवाई एक एंटी कंग्लुएंट दवाई है। इस दवाई के सेवन करने से पूरी तरह से ब्लड क्लाॅट मिट तो नहीं सकते लेकिन यह दवाई ब्लड क्लाट को बड़ा करने से रोक सकती है। यह दवाई नए ब्लड क्लाट को फॉर्म होने से भी रोकने में मदद करती है। यह दवाई स्ट्रोक के रिस्क को भी कम करने में मदद करती है। इसका सेवन करने से आपके ब्लड वेसल्स, फेफड़ों, दिमाग और दिल में ब्लड क्लॉट्स बनने से रुक सकते हैं।
Read more : पेंडर्म क्रीम के फायदे । एल्डोपेर टैबलेट के फायदे
एसिट्रॉम टैबलेट के साइड इफेक्ट – Acitrom Tablet Side Effects In Hindi
इस दवाई का सेवन करने से वैसे तो कोई गंभीर साइड इफेक्ट नहीं होता है जिसको दिखाने के लिए आपको डॉक्टर की जरूरत पड़े लेकिन कुछ बार हल्के फुल्के साइड इफेक्ट्स आपको देखने को मिल सकते हैं जिसमें से सबसे मुख्य साइड इफेक्ट रक्त स्राव है। अगर आपके साइड इफेक्ट समय से ठीक नहीं हो जाते हैं तो आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए।
Read more : शेल्कल 500 टैबलेट्स के साइड इफेक्ट । Cobadex CZS टैबलेट के साइड इफेक्ट
एसिट्रॉम टैबलेट की खुराक – Acitrom Tablet Doses In Hindi
इस दवाई का सेवन आपको डॉक्टर द्वारा बताई गई जानकारी के अनुसार ही करना है। आपको इसका सेवन खाने के बाद या फिर खाने से पहले किसी भी एक समय कर लेना है। इस दवाई को चबाने की जरूरत नहीं है और न ही इसको तोड़ कर लिया जाता है। इसे पानी या दूध के साथ डायरेक्ट निगल जाएं। इसके पूरे लाभ प्राप्त करने के लिए आपको रोजाना इसे एक ही समय पर लेते रहना होगा।
Read more: साइपन सिरप की डोज़ । इंटाजेसिक टैबलेट की डोज़
DISCLAIMER
इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI
GREHLAKSHMI इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI
FAQ | क्या आप जानते हैं
इस टैबलेट को कितने समय तक लेना होगा?
कुछ लोगों के लिए यह दवाई कुछ महीनों तक जरूरी होती है तो कुछ लोगों के लिए सालों तक। यह आपके डॉक्टर आपकी मेडिकल स्थिति के आधार पर तय करेंगे।
क्या इस दवाई के साथ शराब का सेवन किया जा सकता है?
आपको इस दवाई का सेवन करने के साथ साथ शराब का सेवन करने से बचना चाहिए। आपको क्रैनबेरी का जूस भी इस दवाई के साथ नहीं पीना चाहिए क्योंकि इससे आपका खून पतला होने की समस्या आ सकती है।
अगर इस दवाई को लेना भूल जाएं तो?
अगर आप किसी एक समय की टैबलेट लेना भूल गए हैं तो अगले समय जल्द से जल्द टैबलेट खाएं। ऐसा न करें की अगले समय दोनों समय की दो टैबलेट ले ली। लगातार दवाई लेने को याद रखने के लिए एक डायरी बना लें या फिर रिमाइंडर यह दवाई मानव प्रयोग के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। हालांकि गर्भवती महिलाओं और स्तनपान करवाने वाली महिलाओं को इसका सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर की राय जरूर ले लेनी चाहिए।
Acitrom Tablet का उपयोग किस तरह से किया जाता है?
Acitrom Tablet का उपयोग डॉक्टर की निर्देशन के अनुसार किया जाना चाहिए। यह आपके रक्त को थक्के बनने से रोकने के लिए प्रयासित होती है, और यह ब्लड क्लॉट्स की गठन को कम करने में मदद कर सकती है।
Acitrom Tablet के साइड इफेक्ट्स क्या हो सकते हैं?
Acitrom Tablet के संभावित साइड इफेक्ट्स दर्द, सिरदर्द, पेट दर्द, चक्कर आना, जूनून, या खून की कमी जैसे हो सकते हैं। यदि आपको किसी भी असामान्य साइड इफेक्ट का सामना करना पड़ता है, तो तुरंत अपने चिकित्सक से संपर्क करें।
Acitrom Tablet का उपयोग किन लोगों के लिए सुरक्षित नहीं है?
Acitrom Tablet का उपयोग गर्भवती महिलाओं, डॉक्टर की सलाह के बिना बच्चों, या अधिक खून बहने वाले लोगों के लिए सुरक्षित नहीं हो सकता है। इसके अलावा, अन्य रोगों और दवाओं के साथ या डॉक्टर की सलाह के बिना इसका उपयोग न करें।
Acitrom Tablet की खुराक कैसे ली जानी चाहिए?
Acitrom Tablet की खुराक आपके चिकित्सक द्वारा प्राप्त की गई निर्देशनों के अनुसार लें। आमतौर पर, इसे दिन में एक बार या दो बार की खुराक में लिया जाता है, और यह खाने के साथ या खाने के बाद लिया जा सकता है।
Acitrom Tablet को कैसे स्टोर करें?
Acitrom Tablet को ठंडे और सुखे स्थान पर रखें, बच्चों और पालतू जानवरों के पहुँच से दूर।
Acitrom Tablet का उपयोग छोड़ने से पहले क्या करें?
Acitrom Tablet का उपयोग छोड़ने से पहले, अपने डॉक्टर से सलाह लें। डॉक्टर की मार्गदर्शन के बिना इसे बंद न करें, क्योंकि यह आपके स्वास्थ्य पर असर कर सकती है।