'सरजमीं' के बाद अब इब्राहीम अली खान की 'दिलेर' की तैयारी: Ibrahim Bollywood Project
Ibrahim Bollywood Project

Ibrahim Bollywood Project: अपनी डेब्यू फिल्म के रिलीज होने से पहले ही एक स्टार के तौर पर स्थापित हो चुके सैफ अली खान के बेटे इब्राहीम अली खान के नाम एक और फिल्म आ गई है। इस फिल्म का नाम ‘दिलेर’ है। जिसका निर्देशन कुणाल देशमुख कर रहे हैं। यह फिल्म रोमांटिक ड्रामा है। ये इब्राहीम का दूसरा प्रोजेक्ट है। इस फिज्म की कहानी इब्राहीम को बहुत पसंद आई है और उन्होंने फिल्म को साइन कर लिया है। हालांकि फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस के तौर पर कौन अभिनय करेंगी यह अभी फाइनल नहीं है। इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर में शुरु होगी। फिल्म भव्य रहने वाली है इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसकी ज्यादातर शूटिंग लंदन में होगी। इस फिल्म में प्रोड्यूसर के तौर पर दिनेश विजन रहेंगे।

काजोल और मलायम सुपरस्टार के साथ है पहली फिल्म

इब्राहीम की पहली फिल्म के चर्चे भी कम नहीं है। इसमें उनके साथ काजोल और मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आने वाले हैं। हालांकि उनकी पहली फिल्म की रिलीज में ही अभी काफी समय है। इस फिल्म की शूटिंग फरवरी में शुरु हुई थी। इब्राहीम इसमें एक आतंकवादी की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

ये होगी फिल्म की कहानी

इब्राहीम की दूसरी फिल्म की बात करें तो यह टिपिकल बॉलीवुड रोमांटिक फिल्म है। इसमें डांस, ड्रामा, एक्शन जैसे मसाले रहेंगे। माना जा रहा है कि फिल्म की कहानी डिफेंस फोर्स के इर्द गिर्द घूमती नजर आएगी। हालांकि अभी तक कहानी को लेकर संशय है। खैर जो भी है लेकिन फिल्म के आने से पहले ही दर्शकों की इब्राहीम से काफी उम्मीदें बढ़ गई हैं। लोग उन्हें सैफ अली खान की परछाई यानी कि छोटे नवाब के तौर पर देख रहे हैं। वो कैसा अभिनय करते हैं यह तो खैर फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा लेकिन लुक्स के मामले में वो नंबर वन हैं।