Ibrahim Ali Khan Debut: सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम करण जौहर की फिल्म ‘सरजमीन’ से अपने बड़े डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं और अब खबरें हैं कि इस फिल्म में काजोल को भी लिया गया है। इस फिल्म का डायरेक्शन बोमन ईरानी के बेटे कयोज ईरानी करेंगे। अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसमें बताया गया है कि फिल्म की कहानी दिलचस्प है। इब्राहीम के अपोजिट कोई फीमेल कैरेक्टर नहीं है। हालांकि इसमें काजोल का रोल दिलचस्प रहने वाला है।
लगता है जैसे सैफ की हो रही है वापसी
इब्राहिम खान के एटीट्यूट की बात करें तो वह काफी सिंपल हैं। हालांकि उम्र में वो 23 साल के हैं लेकिन उनके एटीट्यूट में एक बचपना है। उनके अंदर स्टार किड होने का एटीट्यूट नहीं है। अगर प्रोफेशनल लेवल पर बात करें तो वह बहुत अच्छे हैं। हां एक और चीज इब्राहीम को खास बनाती है वह है कि वो अपने पिता सैफ से हूबहू मिलते हैं। यहां तक कि जब वो सैट पर आते थे तो लगता था 20 साल पहले के सैफ वापिस आ गए हैं। एक नायक के तौर पर आने से इब्राहीम ने पर्दे के पीछे अपना काम बखूबी किया है। करन जौहर की फिल्म रॉकी एंड रानी की प्रेमकहानी में उन्होंने अस्सिटेंट डायरेक्टर की भूमिका निभाई थी।
सोशल मीडिया के स्टार हैं इब्राहीम
इब्राहिम की बहन और एक्ट्रेस सारा अली खान अपने एक खास अल्हढ़ अंदाज की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। वो अपनी बहन की वजह से सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सारा के फोटोग्राफ और विडियो में बहुत बार इब्राहीम भी होते हैं। इसके अलावा वह खुद भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वैसे आजकल वो अपने लव अफेयर की वजह से चर्चा में हैं। इब्राहीम को श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी के साथ स्पॉट किया जा चुका है। हालांकि दोनों ने ही इस रिलेशन की फिलहाल पुष्टि नहीं की है।
साल 2008 में एक्टिंग की थी शुरुआत
भले ही नायक के तौर पर ‘सरजमीं’ इब्राहीम की पहली फिल्म है। लेकिन साल 2008 में वो बॉलीवुड में अपने अभिनय की शुरुआत कर चुके हैं। इस फिल्म में करीना कपूर और सैफ अली खान थे। इब्राहीम ने इसमें सैफ के बचपन की भूमिका निभाई थी।