Acebro Feline Tablet: एसीब्रो फिलाइन टैबलेट एक ऐसी दवाई है जिसका प्रयोग पल्मोनरी डिजीज को ठीक करने के लिए किया जाता है। यह एक मुकोलिटिक और ब्रोंकोडायलेटर है। यह आपके एयर वे की मसल्स को रिलैक्स करने का काम करती है। यह म्यूकस को भी पतला और लूज करती है जिससे सांस ले पाने में आसानी होती है। इस दवाई का सेवन करने से कुछ हल्के फुल्के साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं जैसे उल्टी आना, चक्कर आना आदि जो समय के साथ ठीक हो जाते हैं। आइए जान लेते हैं इस दवाई से जुड़ी जानकारी के बारे में।
यह दवाई ब्रोंको डाइलेटर नाम के समूह में शामिल की जाती है। इसका प्रयोग अस्थमा और क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज को ठीक करने के लिए किया जाता है। अस्थमा एक क्रोनिक रेस्पिरेटरी स्थिति होती है जिसमें एयर वे सिकुड़ जाते हैं, उनमें सूजन आ जाती है और अतिरिक्त म्यूकस उत्पादित होने लगता है। इस दवाई का सेवन करने से मसल्स रिलैक्स हो जाती हैं जिससे फेफड़ों के एयरवे थोड़े चौड़े हो जाते हैं।
यह दवाई मुकोलिटिक एजेंट के रूप में भी काम करती है। इससे म्यूकस के पतले होने में और लूज होने में मदद मिलती है। इससे खांसी में भी आराम मिलता है। इस दवाई की वजह से एयर वे खुल जाते हैं जिससे सांस लेने में दिक्कत नहीं होती है।
एसीब्रो फिलाइन टैबलेट के फायदे – Acebro Feline Tablet Benefits In Hindi
यह दवाई ब्रोंको डायलेटर और म्युकोलिटिक एजेंट के तौर पर काम करती है। इस का सेवन करने से अस्थमा और क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज के लक्षणों में राहत मिल सकती है। इसका सेवन डॉक्टर से राय लेने के बाद ही करना चाहिए। डोज और दवाई लेने के समय के बारे में भी अपने डॉक्टर से ही पूछना चाहिए ताकि बाद में किसी तरह का कोई नुकसान न पहुंच सके।
Read more : पेंडर्म क्रीम के फायदे । एल्डोपेर टैबलेट के फायदे
एसीब्रो फिलाइन टैबलेट के साइड इफेक्ट्स – Acebro Feline Tablet Side Effects In Hindi
क्या इस दवाई का सेवन करने से किसी तरह का साइड इफेक्ट्स भी हो सकता है?
कुछ लोगों को इस दवाई का सेवन करने के बाद थोड़े बहुत साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं जिसमें डायरिया, उल्टी आना, पेट में दर्द होना, चक्कर आना और स्किन पर रैश होना शामिल होते हैं। यह साइड इफेक्ट्स कुछ समय बाद अपने आप ही ठीक हो जाते हैं और इन्हें ठीक करने के लिए आपको मेडिकल अटेंशन की जरूरत नहीं होती है। अगर आप के लक्षण कुछ घंटों बाद भी सामान्य नहीं होते हैं तो डॉक्टर को दिखा सकते हैं।
Read more : शेल्कल 500 टैबलेट्स के साइड इफेक्ट । Cobadex CZS टैबलेट के साइड इफेक्ट
एसीब्रो फिलाइन टैबलेट की खुराक – Acebro Feline Tablet Dose In Hindi
इसका सेवन अपने डॉक्टर के बताए गए तरीके के अनुसार करना चाहिए। आप पेट खराब न हो इसलिए इस दवाई का सेवन खाली पेट करने से बचें। खाना खाने के बाद ही इसका सेवन करें। इसे चबाने या फिर तोड़ने की कोशिश न करें और डायरेक्ट निगल जाएं। इसको प्रयोग करने से पहले बॉटल को अच्छे से शेक कर लें।
Read more: एसिट्रॉम टैबलेट की डोज़ । इंटाजेसिक टैबलेट की डोज़
अगर आप किसी और बीमारी की दवाई खा रहे हैं या आप एक ब्रेस्ट फीडिंग मां हैं तो इस दवाई का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से पूछ लेना चाहिए और अपनी शारीरिक स्थिति के बारे में डॉक्टर को बताएं।
अस्वीकरण
इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI
FAQ | क्या आप जानते हैं
किन स्थिति में इस दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए?
अगर आपको इस दवाई के इंग्रेडिएंट्स से एलर्जी है तो आपको इसका सेवन करने से बचना चाहिए। अगर इसका सेवन करने के बाद आपको अस्थमा, छाती में दर्द होने जैसे लक्षण देखने को मिलें तो इसका सेवन करना तुरंत बंद कर दें और अपने डॉक्टर से इस बारे में जरूर बात करें।
क्या गर्भवती महिलाएं इसका सेवन कर सकती हैं?
जी नहीं, गर्भवती महिलाओं के लिए यह दवाई सुरक्षित नहीं मानी जाती। इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह लें।
क्या शराब पीने वाले लोग इसका सेवन कर सकते हैं?
शराब का सेवन करने वाले लोगों को इस दवाई का सेवन करने से बचना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आपको और ज्यादा चक्कर आ सकते हैं।
एसेब्रोफिलीन टैबलेट” का उपयोग किस तरह से किया जाता है?
एसेब्रोफिलीन टैबलेट” का उपयोग डॉक्टर की निर्देशन के अनुसार किया जाता है। यह दवा श्वसन द्वारा वायुमार्ग को खोलने और फेफड़ों के साथ संचालन को सुधारने में मदद कर सकती है।
एसेब्रोफिलीन टैबलेट” के साइड इफेक्ट्स क्या हो सकते हैं?
एसेब्रोफिलीन टैबलेट” के संभावित साइड इफेक्ट्स में बदहजमी, उलटी, दर्द, या चक्कर आना शामिल हो सकते हैं। यदि आपको किसी असामान्य साइड इफेक्ट का सामना करना पड़ता है, तो तुरंत अपने चिकित्सक से संपर्क करें।
एसेब्रोफिलीन टैबलेट” की खुराक कैसे ली जानी चाहिए?
एसेब्रोफिलीन टैबलेट” की खुराक डॉक्टर की सलाह के अनुसार ली जानी चाहिए। आमतौर पर, यह दवा दिन में दो बार की खुराक में ली जाती है, और यह भोजन के साथ या खाने के बाद लिया जा सकता है।
एसेब्रोफिलीन टैबलेट” का उपयोग किन लोगों के लिए सुरक्षित नहीं है?
एसेब्रोफिलीन टैबलेट” का उपयोग गर्भवती महिलाओं, डॉक्टर की सलाह के बिना बच्चों, या अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं वाले लोगों के लिए सुरक्षित नहीं हो सकता है। इसके अलावा, डॉक्टर की सलाह के बिना इसका उपयोग न करें।
एसेब्रोफिलीन टैबलेट” को कैसे स्टोर करें?
एसेब्रोफिलीन टैबलेट” को ठंडे और सुखे स्थान पर रखें, बच्चों और पालतू जानवरों के पहुँच से दूर।