जेरोडोल पी टैबलेट के प्रयोग और साइड इफेक्ट्स: Zerodol P Tablet
Zerodol P Tablet

Zerodol P Tablet in Hindi (जेरोडोल पी): एक तरह की टैबलेट होती है जो पीठ के निचले भाग की मसल्स में दर्द होने पर या फिर गठिया जैसी स्थिति में ली जाती है और इसका सेवन करने से शरीर में इन्फ्लेमेशन, सूजन और दर्द में राहत मिलती है। जब हमारे शरीर में कोई चोट होती है या सूजन आदि होती है तो शरीर में कुछ प्रक्रिया होती है और कुछ तत्व उत्पादित होते हैं। जिसकी वजह से हमें सूजन और दर्द का अनुभव होता है। इस दवाई का सेवन करने के बाद यह प्रक्रिया रुक जाती है। इसके अलावा भी यह दवाई सिर दर्द, गले, कान और दांत के दर्द का भी इलाज करने में सक्षम है। आइए जान लेते हैं इस दवाई के बारे में। 

जेरोडोल पी दवाई के प्रयोग

Zerodol P Tablet
Uses of Zerodol P Tablet
  • इस दवाई का प्रयोग पीठ के निचले भाग के दर्द, गठिया या फिर आर्थराइटिस, स्पॉन्डिलाइटिस जैसी स्थितियों में किया जाता है। इन स्थितियों के दौरान होने वाले दर्द और सूजन से छुटकारा पाने के लिए इस दवाई का सेवन लाभदायक होता है। 
  • यह दवाई गले के दर्द, सिर में दर्द, कान, नाक और गले, दांत के दर्द से भी छुटकारा  दिलाने में मदद करती है। 
  • जेरोडोल पी का सेवन किन लोगों को नहीं करना चाहिए? 
  • अगर आपको पैरासितामोल और जेरोडोल में प्रयोग होने वाले किसी भी इंग्रेडिएंट से एलर्जी है तो आपको इसका सेवन नहीं करना चाहिए। 
  • अगर आपका पेट अस्वस्थ रहता है या पाचन ठीक से नहीं हो पाता है या फिर ब्लीडिंग होती है तो भी इसका सेवन नहीं करना चाहिए। अगर पहले कभी पेट में अल्सर हुए हैं तो इनका सेवन न करें। 
  • अगर आपको पेन किलर का सेवन करने के बाद एलर्जिक रिएक्शन जैसे स्किन पर दाद या फिर अस्थमा जैसे रेस्पिरेटरी लक्षण दिखने लगते हैं तो इस दवा का सेवन न करें। 
  • अगर आप प्रेगनेंट हैं या फिर आप की तीसरी तिमाही चल रही है तो भी आपको बिलकुल इस दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए। 
  • अगर आपको दिल से जुड़ी किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है जैसे हर्ट फेलियर, हाई ब्लड प्रेशर, लीवर और किडनी जैसी समस्याओं में इसका सेवन न करें। 

क्या इस टैबलेट के कोई साइड इफेक्ट्स भी हैं-Zerodol P Tablet Side Effects in Hindi

Read more: हिमालय कॉन्फिडो टैबलेट साइड इफेक्ट्स | इकोस्प्रिन 75 टैबलेट साइड इफेक्ट्स

इस दवाई का सेवन करने के बाद कुछ लोगों को हल्के फुल्के लक्षण भी देखने को मिल सकते हैं। इन साइड इफेक्ट्स में पेट के दर्द होना, मितली आना, दस्त न लगना, पाचन न होना, चक्कर आ जाना और बहुत ही अधिक नींद आना शामिल है। 

यह दवाई दर्द आदि का इलाज करने के लिए काफी असरदार होती है लेकिन इसका सेवन काफी सावधानी पूर्वक किया जाना चाहिए नहीं तो इससे आपको बहुत सारे साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिल सकते हैं। इसका सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर की राय जरूर लें ताकि सुरक्षा में कोई कमी न आ पाएं।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए प्रदान की गई है और इसे चिकित्सा या पेशेवर सलाह के रूप में नहीं समझा जाना चाहिए। सामग्री का उद्देश्य पेशेवर चिकित्सा मार्गदर्शन, निदान या उपचार का विकल्प नहीं है। अपने स्वास्थ्य या चिकित्सीय स्थिति के संबंध में किसी भी प्रश्न के लिए हमेशा अपने चिकित्सक या अन्य योग्य स्वास्थ्य प्रदाता की सलाह लें।)

Read also: डेफ्लाज़ाकॉर्ट टैबलेट | Ecosprin 75 Tablet in Hindi | deflazacort tablet

दवा के पत्ते पर बनी लाल लाइन का असली मतलब जानिए—डिज़ाइन नहीं, चेतावनी का निशान है

Red Line Medicine Meaning: हम अक्सर दवाइयां लेते हैं, लेकिन कभी-कभी उनके पत्ते (strip) पर बनी लाल रंग की लाइन पर गौर नहीं करते।…

डोलो को ‘चॉकलेट’ की तरह खाना क्यों ठीक नहीं: DOLO Trending

DOLO Trending: हाल ही में अमेरिका के एक डॉक्टर और स्टैंडअप कॉमेडियन डॉ. पलानीअप्पन मणिक्कम का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उन्होंने…

नेफ्रोसेव्ह टैबलेट (Nefrosave Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Nefrosave Tablet: नेफ्रोसेव्ह टैबलेट का उपयोग किडनी से जुड़ी बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है। इसे डॉक्टर द्वारा निर्देशित और निर्धारित खुराक और…

रेलेंट टैबलेट (Relent Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Relent Tablet in Hindi :  रेलेंट टैबलेट का सेवन करने से एलर्जी के लक्षणों में सुधार किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसका उपयोग,…

सुहाग्रा 100 टैबलेट (Suhagra 100 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Suhagra 100 Tablet in Hindi : सुहाग्रा पुरुषों की परेशानियों को दूर करने वाली दवा है, जिसका प्रयोग रेक्टाइल डिसफंक्शन का इलाज करने में होता है।

सेलीन 500 एमजी टैबलेट (Celin 500 MG Tablet): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Celin 500 MG Tablet:विटामिन सी शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होता हैI इससे हमारे शरीर को सही तरीके से काम करने में मदद…

डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट(Daflon 500 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Daflon 500 Tablet: डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट का उपयोग बवासीर के उपचार के लिए किया जाता है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल गुर्दे के नसों में…

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

इस टैबलेट का प्रयोग करने से पहले कौन कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए?

अगर आप पूरी तरह से स्वस्थ भी हैं तो भी आपको इस टैबलेट का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर की राय जरूर लेनी चाहिए। वह आपको इस के डोज के बारे में बता देंगे और इस वजह से आप सुनिश्चित कर पाएंगे की यह टैबलेट आपके लिए सुरक्षित है या फिर नहीं। अगर आपको उपरलिखित कोई शारीरिक स्थिति है तो आपको इस दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए। 

कैसे करें इस दवाई का सेवन? 

आपको इस टैबलेट का सेवन खाना खाने के बाद करना होगा या फिर आप इसका सेवन करने से पहले फल आदि का भी सेवन कर सकते हैं। अगर एक दिन में एक से ज्यादा बार यह टैबलेट लेनी है तो बीच में 6 से 8 घंटे का गैप जरूर दें। अगर आपको इसका सेवन करने के बाद किसी तरह का एलर्जिक रिएक्शन होता है तो तुरंत डॉक्टर के पास आपको जाना चाहिए। 

इस स्थिति में हो सकती है यह टैबलेट आपके लिए खतरनाक 

अगर कोई महिला गर्भवती है तो इस दवाई का सेवन बिलकुल भी नहीं करना चाहिए नहीं तो आपको गंभीर नतीजों का सामना करना पड़ सकता है। इससे बच्चे में बर्थ डिफेक्ट आने की संभावना बढ़ सकती है। इस दवाई का सेवन करने से होने वाली मां को भी डिलीवरी के समय दिक्कत हो सकती है और दिल में भी खराबी हो सकती है।

क्या स्तनपान करवाने वाली मां इस टैबलेट का सेवन कर सकती हैं? 

वैसे तो डॉक्टर बच्चा पैदा करने के बाद जब तक मां बच्चे को दूध पिलाती है तब तक इस दवाई का सेवन न करने की सलाह देते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि दवाई के कुछ तत्व मां के दूध के माध्यम से बच्चे के अंदर जा सकते हैं जिस के कारण बच्चे पर बुरा असर पड़ सकता है। 

क्या ड्राइविंग करने के दौरान यह दवाई सुरक्षित है? 

अगर आप इस टैबलेट का सेवन करने के बाद ड्राइविंग करने वाले हैं तो इस दवाई का सेवन कुछ समय के लिए न करें क्योंकि इसका सेवन करने के बाद शरीर में आलस आता है और आपको थोड़ी नींद भी आ सकती है। इसलिए आपको जहां चौकन्ना रहने की जरूरत है वहां इस दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए। 

क्या इस दवाई का सेवन करने के दौरान शराब का भी सेवन कर सकते हैं? 

इस दवाई का सेवन तब नहीं करना चाहिए जब आप शराब का सेवन कर रहे हों क्योंकि इससे लीवर काफी ज्यादा प्रभावित होता है और अगर आप के लीवर में पहले से ही कोई दिक्कत है तो आपकी स्थिति और भी ज्यादा खराब हो सकती हैं इसलिए शराब का सेवन करने के दौरान इस टैबलेट का सेवन न करें। 

मैं मधु गोयल हूं, मेरठ से हूं और बीते 30 वर्षों से लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। मैंने स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है और हिंदी पत्रिकाओं व डिजिटल मीडिया में लंबे समय से स्वतंत्र लेखिका (Freelance Writer) के रूप में कार्य कर रही हूं। मेरा लेखन बच्चों,...