Zerodol-SP Tablet: अर्थराइटिस और स्पोंडलाइटिस ऐसी समस्याएं हैं जिसकी गिरफ्त में आज लगभग दुनिया की आबादी का एक बड़ा हिस्सा है। कई लोगों को गठिया यानी (आर्थराइटिस) या फिर स्पॉन्डिलाइटिस की वजह से सूजन और दर्द का सामना करना पड़ता है, तो वहीं कई लोग स्पोर्ट्स खेलते वक्त किसी इंजरी का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में स्पोर्ट्स इंजरी के कारण माँसपेशियों, जोड़ों और हड्डियों में काफी ज्यादा दर्द और सूजन हो जाती है। इस दर्द को दूर करने के लिए आप जेरोडोल-एसपी नामक दवाई का इस्तेमाल कर सकते हैं। जेरोडोल-एसपी टैबलेट एक बेहतरीन दवाई है, जिसके सेवन से आप बॉडी में इंजरी या अर्थराइटिस और स्पोंडलाइटिस जैसी समस्याओं के कारण होने वाले दर्द से निजात पा सकते हैं। आइए इस विषय में विस्तार से जानते हैं।
जेरोडोल-एसपी का सेवन कौन कर सकता है? (Zerodol- SP Tablet)

जेरोडोल-एसपी एक ऐसी दवाई है, जो गठिया यानिकि अर्थराइटिस, स्पोंडलाइटिस और स्पोर्ट्स इंजरी के दर्द और सूजन से राहत देती है। जब कभी आपको इनमे से कोई भी दिक्कत या परेशानी हो तो आप डॉक्टर से कंसल्टेशन के बाद इसका सेवन कर सकते हैं। जेरोडोल एसपी एक ऐसी दवा है, जिसको प्रेस्क्राइब करने से पहले डॉक्टर आपकी उम्र, लिंग और मेडिकल हिस्ट्री जैसे मानकों का खास तौर पर ध्यान रखते हैं।
जेरोडोल-एसपी टैबलेट के फायदे–Zerodol-SP Tablet benefits in Hindi
Read more: Primolut-N टेबलेट के फायदे | काइमोरल फोर्टे टेबलेट के फायदे

- जेरोडोल एसपी एक बेहतरीन टैबलेट है, जिसके नियमित सेवन से आप अपने गठिया के दर्द को कंट्रोल कर सकते हैं। साथ ही अगर आपको स्पोंडलाइटिस की समस्या है, तो भी ये दवा काफी ज्यादा कारगर है। जो लोग स्पोर्ट्स में रुचि रखते हैं, उनको अक्सर खेलते वक्त चोट लग जाती है, ऐसे में इस दवा का भी आप सेवन कर सकते हैं। निम्न समस्या होने पर आप डॉक्टर के कंसल्टेशन के बाद इस इफेक्टिव दवा का सेवन कर सकते हैं।
- अगर आपको पुरानी ऑसियोआर्थराइटिस की समस्या है, तो ये दवा आपके लिए बेहद जिद है।
- अगर आपकी मांसपेशियों में दर्द रहता है, तो आप डॉक्टर के निर्देशानुसार इस दवाई का सेवन कर सकते हैं।
- अगर आपको पीरियड्स के दौरान दर्द हो रहा है, तब ये दवा आपके काम की है।
- कान में संक्रमण हो जाने पर भी आप इस दवा का सेवन कर सकते हैं।
- ब्लड क्लॉटिंग हो जाने पर भी ये दवा काफी ज्यादा कारगर है।
- अगर आप हल्के माइग्रेन की समस्या की गिरफ्त में हैं, तो आप इस दवा से अपना उपचार कर सकते हैं।
- हड्डियों में दर्द होने, गले में खराश जाने, जोड़ों अथवा दांतो में दर्द होने पर भी ये दवा अपना कमाल दिखाती है।
- अगर आप नियमित रूप से कान में दर्द या सिर में दर्द महसूस कर रहे हैं, तो आप यह दवा ले सकते हैं।
- सिर में दर्द या आधासीसी होने पर भी इस दवा का सेवन करना फायदे का सौदा है।
- बुखार होना या सूजन होना भी एक ऐसी समस्या है, जिसको ये पलभर में ठीक कर देती है।
- सर्दी या फ्लू हो जाने पर भी आप इस दवा का खास सेवन कर सकते हैं।
जेरोडोल-एसपी टैबलेट के साइड इफेक्ट्स- Zerodol- SP tablest side efftects in Hindi
Read more: I-Pill टेबलेट के साइड इफेक्ट्स | एसिक्लोफेनाक टेबलेट के साइड इफेक्ट्स
जेरोडोल-एसपी दवा के यूं तो कई फायदे हैं, ये कई सारी बीमारियों के लक्षण से निजात देने का काम करती है। लेकिन इस सब के बाद भी आपको जेरोडोल एसपी का सेवन करने से पहले सावधान रहना होगा। दरअसल इतने फायदे होने के बाद भी इस दवा के कुछ साइड इफेक्ट्स भी हैं। एक्सपर्ट्स बताते हैं, इस दवा के नेगेटिव इफेक्ट्स एक रेयर फेनोमेना है। अगर आप भी अपनी प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने के लिए इस टैबलेट का इस्तेमाल करने वाले हैं या इस बारेमे सोच रहे हैं, तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। एक तरफ जहां जेरोडोल एसपी टैबलेट के साइड इफेक्ट्स पेशेंट की बॉडी पर नर्भर करते हैं वहीं दूसरी तरफ अगर आप इसकी ओवरडोज ले लें, तो ये समस्या दोगुनी हो जाती है। आप इस दवाई के सेवन के कारण गैस्ट्रिक जलन का अनुभव कर सकते हैं।इसके अलावा कब्ज होना, खट्टी डकार आना, भूख में कमी होना,जी मिचलाना, पेट में दर्द होना आदि भी इसी दवा के सेवन से पनपने वाली समस्याएं हैं। अगर आपको बार-बार चक्कर आ रहे हैं या फिर आपको बार बार उलटी दस्त होते हैं तो आप इस दवा का सेवन कर सकते हैं।
और पढ़ें। जानिए क्या है कॉन्ट्रासेप्टिव इंजेक्शन, कब और कैसे कर सकते हैं इसे यूज: Contraceptive Injection
ये है दवाई खाने का सही तरीका

जेरोडोल-एसपी टैबलेट एक बेहद कारगर दवा है जो अर्थराइटिस और स्पोंडलाइटिस से लेकर स्पोर्ट्स इंजरी से होने वाले दर्द और सूजन तक का इलाज करने में सक्षम है। ऐसे में अगर आप इसका सेवन करना चाहते हैं, तो आपको इसका इस्तेमाल बिलकुल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करना चाहिए।अगर आप अपने मन मुताबिक इसका सेवन करेंगे तो ये आपके लिया काफी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि जेरोडोल एसपी टैबलेट का सेवन पानी के साथ किया जाता है। खास तौर पर ध्यान रखें, इसे कभी भी चबाना या तोडना नहीं चाहिए बल्कि एक बार में ही पानी के साथ निगल जाने से ही ये दवा बेहतर असर करती है। साथ ही विशेष रूप से इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि कभी भी जेरोडोल एसपी का सेवन खाली पेट न करें, अपितु हमेशा खाना खाने के बाद ही इस दवा का सेवन करना चाहिए।
इस टैबलेट की डोज के बारे में एक बार डॉक्टर से कंसल्ट करना बेहद आवश्यक होता है, ऐसे में आप सही ढंग से अपने डॉक्टर का दिशानिर्देश फॉलो करें। डॉक्टर दवा की खुराक पेशेंट की तबीयत की हालत, उसकी उम्र, उसके लिंग और पुरानी मेडिकल हिस्ट्री के आधार पर बताते हैं। अधिकतर केसेज में दिनभर में डॉक्टर हद से हद एक या दो टैबलेट को दिनभर में लेने की सलाह देते हैं। अगर आप किसी भी वजह से अपनी दवाई की खुराक लेना भूल जाएं तो उसे बाद में लेना आपके लिए काफी खतरनाक हो सकता है। साथ ही दवा का साल्ट बदलने, डोज बढ़ाने या घटाने के लिए भी डॉक्टर से कंसल्ट करना आवश्यक है। खुद से सेवन करना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।
क्या बिना प्रिस्क्रिब्शन इस दवाई का सेवन करना ठीक है ?
अगर आप जेरोडोल एसपी टैबलेट का सही फायदा चाहते हैं और साथ ही कहीं न कहीं आपको इस दवाई से होने वाले साइड इफेक्ट्स का डर है तो आप ध्यान रखें, आपका डरना जायज है, क्योंकि ये दवा बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के लेने से काफी बड़ा खतरा हो सकता है।
जेरोडोल-एसपी दवा का सेवन करते समय बरतें ये सावधानियां
- अगर आप जीरोडॉल एसपी टैबलेट से एलर्जिक हैं तो आपको इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करना चाहिए। साथ ही अगर इस दवा को लेने के बाद अगर आपको मतली यानी जी मिचलाना फील हो या ज्यादा चक्कर आने लगे तो भी डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन पर इसका सेवन करना चाहिए।
- अगर आप जेरोडोल एसपी का सेवन करते हैं तो आपको शराब से दूर रहना चाहिए। इस दवा के साथ साथ शराब का सेवन आपको खतरा पहुंचा सकता है। जेरोडोल एसपी दवा की डोज लेने से पहले अगर आपने किसी और बीमारी अथवा डेली समस्या की दवाई ली है, तो आपको सावधान रहकर पहले ही डॉक्टर से कंसल्ट कर लेना चाहिए।
- ब्रेस्ट कैंसर और लिवर इश्यूज के पेशेंट्स को भी इस दवा से दूरी बनाकर रखनी चाहिए।
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Grehlaxmi इनकी पुष्टि नहीं करता. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
FAQ | क्या आप जानते हैं
जेरोडोल-एसपी क्या काम करता है?
मुझे जेरोडोल-एसपी कब लेना चाहिए?
क्या जेरोडोल-एसपी आपकी बॉडी के दर्द को कंट्रोल करती है?
क्या गर्भवती महिला जेरोडोल-एसपी ले सकती है?
जेरोडोल-एसपी कैसे लिया जाता है?
स्पोंडलाइटिस की सबसे अच्छी दवा कौन सी है?
क्या बच्चे ये दवाई ले सकते हैं?
जेरोडोल-एसपी टैबलेट की क्या कॉस्ट है?
जेरोडोल-एसपी के क्या फायदे हैं?
जेरोडोल-एसपी दवा के साइड इफेक्ट्स?
जेरोडोल-एसपी को विटामिन बी के साथ लिया जा सकता है?
