Primolut-N Tablet : अक्सर महिलाओं को कई प्रकार के मेंस्ट्रुअल प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है। कभी महिलाओं को पीरियड्स के दौरान असहनीय पीड़ा का सामना करना पड़ता है तो कभी-कभी पीरियड्स की अनियमितता भी एक बड़ी समस्या बनकर उभरती है। अगर आप भी इन मेंस्ट्रुअल प्रॉब्लम्स का सामना कर रही हैं, तो निश्चिंत हो जाएं। दरअसल कुछ दवाओं के इस्तेमाल से आप आसानी से इन समस्याओं से निजात पा सकती हैं। मेंस्ट्रियल प्रोब्लेम के दौरान जादुई रूप से काम करने वाली दवाओं में Primolut N एक बेहतरीन दवाई है। आइए इसे जुड़ी हर बारीक जानकारी के विषय में विस्तार से जानते हैं।
कब किया जाता है का इस्तेमाल– Primolut-N Tablet Uses in Hindi
Read more: जेरोडोल-एसपी टेबलेट का उपयोग | काइमोरल फोर्टे टेबलेट का उपयोग

Primolut-N टैबलेट एक बेहतरीन दवा है जिसका इस्तेमाल मेंस्ट्रुअल प्रॉब्लम्स के आसान इलाज के लिए किया जाता है। अगर आप भारी या अनियमित पीरियड्स की समस्या से परेशान हैं, तो यह दवा एक कारगर उपाय है। इसके अलावा Primolut N प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम (पीएमएस), और एंडोमेट्रिओसिस में भी पेशेंट को काफी आराम पहुंचाती है।
क्या है Primolut N?
Primolut N एक विशेष प्रकार का आर्टिफिशियल हार्मोन है, जो नेचुरल रूप से भी फीमेल बॉडी में पाया जाता है। Primolut N फीमेल बॉडी में पाया जाने वाला एक स्पेशल सेक्स हॉर्मोन यानिकि प्रोजेस्टेरोन का ही एक आर्टिफिशियल स्वरूप है।
प्रीमोलुट-एन टैबलेट के फायदे: Primoult-N Tablets benefits in Hindi
Read more: I-Pill Tablet टेबलेट के फायदे | एसिक्लोफेनाक टेबलेट के फायदे

Primolut N एक बेहद खास दवा है, जो अपने फास्ट एक्शन के लिए जानी जाती है। महावारी के वक्त में होने वाली कई मुश्किलों को ये आसानी से ठीक कर देती है। कई जटिल समस्याओं के इलाज के लिए भी डॉक्टर्स इसी दवा पर भरोसा करते हैं।
माहवारी में होने वाली ज्यादा ब्लीडिंग का इलाज
Primolut N टैबलेट एक आर्टिफिशियल रूप से बनाया गया हार्मोन है जो ह्यूमन फीमेल बॉडी में पाए जाने वाले प्रोजेस्टेरोन की ही तरह काम करता है। दरअसल प्रोजेस्टेरोन, पीरियड्स से पहले, गर्भाशय (यूटरस) की दीवार में बढ़त की स्पीड को कम करता है, जिसके कारण ऑटोमेटिकली पीरियड ब्लीडिंग भी कम हो जाती है। महिलाओं को अक्सर पीरियड्स के दौरान बहने वाले एक्स्ट्रा ब्लड की वजह से काम करने में काफी दिक्कत एचकेटीआई है और उनका दैनिक जीवन भी काफी समस्यपूर्ण हो जाता है, ऐसे में इस दवाई के सेवन से चीज़ें थोड़ा आसान हो जाती है।
इस दवा के अलावा आप अपनी बॉडी को पीरियड्स के दौरान रिलैक्स करने के लिए रिलैक्सेशन तकनीक या योगा का भी सहारा ले सकती हैं।
पीरियड में होने वाले दर्द का करती है झट से इलाज
फीमेल बॉडी में पाए जाने वाले प्रोजेस्ट्रोन की तर्ज पर बनाया गया यह आर्टिफिशियल सॉल्ट, Primolut N एक विशेष प्रकार का साल्ट है। यह खास तौर पर एस्ट्रोजन के असर का भी सामना करता है और पीरियड के दौरान होने वाली दर्द(ऐंठन) को कम करने का काम भी करता है। पीरियड के दौरान होने वाला दर्द से हर महिला को अपने दैनिक जीवन में काफी कुछ झेलना पड़ता है। ये दवा तेज दर्द से राहत पाने के लिए एक बेहतरीन दवाई है, जिसके उपयोग से आप दर्द से बच सकते हैं। ध्यान दें, ये डॉक्टर्स की सलाह के बाद ही लेनी चाहिए।
एंडोमेट्रिओसिस का इलाज
एंडोमेट्रिओसिस एक ऐसी स्थिति है जिसमें गर्भाशय की दीवार जैसे उत्तक दूसरे स्थानों पर वृद्धि करना शुरू कर देते हैं। मुख्य लक्षणों में आपके निचले पेट या निचली पीठ में दर्द, मासिक धर्म का दर्द, सेक्स के दौरान और बाद में दर्द, कब्ज़, दस्त और बीमार महसूस होना शामिल हैं। यह गर्भधारण को कठिन बना सकता है, प्रिमोलुट-एन टैबलेट एक कृत्रिम हार्मोन है जो प्राकृतिक हार्मोन प्रोजेस्टेरोन जैसा व्यवहार करता है। यह अपने गर्भाशय की दीवार और किसी भी एंडोमेट्रिओसिस उत्तक को बहुत जल्दी बढ़ने से रोककर काम करता है। इससे आपको हो सकने वाले लक्षणों से राहत पाने में मदद मिलेगी। इस दवा को असरदार होने के लिए नियमित रूप से लिया जाना चाहिए और आपको एंडोमेट्रिओसिस को नियंत्रित करने में मदद के लिए अन्य दवाओं या प्रोसीजर की आवश्यकता हो सकती है।
प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम (पीएमएस) से राहत
Primolut N टैबलेट एक मैन मेड प्रोजेस्ट्रोन है जो प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम (पीएमएस) का इलाज करने के लिए भी प्रयोग में लायाजा सकता है। यूं तो ये दवा कारगर है लेकिन हर समय इस दवा के सेवन से बचना चाहिए। यह दवा पीएमएस के दर्दनाक लक्षणों जैसे मूड स्विंग, चिंता, थकान, स्तन की कोमलता, और यहां तक कि सिरदर्द को भी कम कर देता है। लाइफस्टाइल चेंज की वजह से भी फायदा होता है ऐसे में आप नियमित व्यायाम, स्वस्थ डाइट, अच्छी नींद और रिलैक्सेशन तकनीकों का भी सहारा ले सकते हैं।
प्रिमोलुट-एन टैबलेट के साइड इफेक्ट्स-Primoult-N TabletEffects Of Primoult-N Tablet
Read more: एंडोरा मास के फायदे | न्यूरोबियन फोर्ट टेबलेट के फायदे

Primolut-N एक ऐसी दवा है जिससे आम तौर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होते हैं, लेकिन अगर आप जरा भी कोई दिक्कत का सामना कर रहे हैं, तो आपको समय से डॉक्टर से कंसल्ट कर लेना चाहिए। वैसे तो इस दवा से होने वाले अधिकांश इफेक्ट में डॉक्टर की सलाह लेने की ज़रूरत नहीं होती और साथ ही रेगुलर दवा के सेवन से भी धीरे-धीरे ये साइड इफेक्ट कम हो जाते हैं। अगर आपको इस दवा से लगातार साइड इफ़ेक्ट बने रहते हैं या फिर लक्षण बिगड़ने लगते हैं तो अपने डॉक्टर से समय रहते सलाह ले लेनी चाहिए। इस दवा के उपयोग से आप सिर दर्द, चक्कर, स्तन की कोमलता, मिचली आना, योनि में दाग, उल्टी, पेट में क्रैम्प जैसी समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है।
ऐसे करती है ये दवा काम
Primolut N टैबलेट एक सिंथेटिक और मैन मेड प्रोजेस्टिन है, जो बिलकुल नेचुरल प्रोजेस्टेरोन (फिमेल हार्मोन)की तरह ही काम करता है। यह यूटरस की लाइनिंग के डेवलपमेंट और रिपेयर में मदद करता है और साथ ही ये पीरियड संबंधित अनियमितताओं का इलाज करने में भी सक्षम है।
और पढ़ें। जानिए क्या है कॉन्ट्रासेप्टिव इंजेक्शन, कब और कैसे कर सकते हैं इसे यूज: Contraceptive Injection
अगर इन रोगों का हैं शिकार तो इस दवा से दूरी बनाएं

- हर व्यक्ति की बॉडी हर नेचुरल और आर्टिफिशियल कंपोनेंट पर अलग तरह से रिएक्ट करती है। ऐसे में अगर आपको कुछ खास रोग हैं, तो आपको Primolut N का कतई सेवन नहीं करना चाहिए।
- अगर आपको अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान पीलिया यानिकि जॉन्डीस या फिर किसी स्किन डिजीज या एलर्जी जैसे खुजली, प्रूराइटस आदि का इतिहास रहा है तो इस दवा का कतई सेवन न करें। साथ ही अगर आपको लिपिड चयापचय यानिकि मेटाबोलिजम या एबनॉर्मल कोलेस्ट्रॉल लेवल की समस्या है, तो भी आपको इस दवा से दूरी बनानी चाहिए। अगर आप Primolut N का सेवन करने की सोच रही हैं तो ध्यान दें कि अगर आपको अपनी वैजिनल रीजन से लगातार रक्तस्राव होता है और अभी तक आप इस समस्या से राहत नहीं ला सकी हैं तो ये दवा कतई खतरनाक है।
- इस दवाई के उपयोग में आपकी मेडिकल हिस्ट्री काफी मायने रखती है। अगर आपको ब्रेस्ट या वैजिनल कैंसर रहा है, या उससे रिलेटेड कोई हिस्ट्री है, तो भी ये दवा दिक्कत कर सकती है। अगर आपको पीलिया या ऐसी ही कोई और लीवर से संबंधित बीमारी रही है या ऐसा ही कोई ईतिहास है तो भी Primolut N का सेवन आपके लिए खतरनाक हो सकता है। इस दवा को लेने से पहले आपको डॉक्टर से कंसल्ट करना बेहद जरूरी होता है।
- साथ ही अगर आपके सीने में दर्द होता है और आप एनजाइना के शिकार हैं, या फिर आपको दिल का दौरा या स्ट्रोक जैसे हृदय विकारों का इतिहास रहा है, तो आप इस दवा के उपयोग से बचें। थ्रोम्बोफ्लिबिटिस और थ्रोम्बोइम्बोलिज्म जैसे ब्लड क्लॉट की समस्या होने पर भी आपको इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
अपने डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करें अगर

- आपको माइग्रेन की प्रोब्लम फील हो रही है या आप सिरदर्द महसूस कर रही हैं।
- आपको अपने मूड में कुछ बदलाव फील हो रहा हो या आप बेहद उदास महसूस कर रही हों।
- आपकी आई साइट को नुकसान हुआ हो,डॉक्टर को बताए।
- आप बुजुर्ग व्यक्ति हैं या फिर आपको चेन स्मोकिंग की आदत है या फिर आप हाय कोलेस्ट्रॉल की शिकार है।
- आप हृदय(हार्ट) रोग की मरीज हैं या फिर आपको ब्लड वेसल से संबंधित कोई रोग या दिक्कत है
- हाय ब्लड प्रेशर से पीड़ित होने पर भी आप डॉक्टर से जरूर संपर्क कर लें।
- दवा के लंबे समय तक सेवन से आपको कैंसर या लिवर ट्यूमर भी हो सकता है, इससे बचाव के लिए भी समय समय पर डॉक्टर से कंसल्ट करते रहें।
- अगर आपको पित्त की थैली की पथरी यानिकि गॉलस्टोन है या फिर लिवर का कोई रोग है तो आपको डॉक्टर्स से कंसल्ट करना चाहिए।
- किडनी की बीमारी या बिगड़ी हुई शुगर टॉलरेंस होने पर भी डॉक्टर से कंसल्ट करें। अगर आपका अस्थमा का इतिहास रहा है तो भी डॉक्टर से नियमित टेस्ट करते रहें।
- आपको माइग्रेन, सिरदर्द, ब्लड प्रेशर बड़े या पीलिया(जाँडीस) फील हो
- अगर आपकी कोई सर्जरी होने वाली है, तब भी आपको डॉक्टर से पहले ही कंसल्ट करके यह दावा रोक लेनी चाहिए।
- अगर आप ब्लड वेसल में हो रहे क्लॉट्स से जूझ रही हैं तब भी आपको लगातार डॉक्टर से मिलते रहना चाहिए। आपको ऐसे में डॉक्टर की सख्त निगरानी में रहने की आवश्यकता है।
- आप मांसपेशियों में मरोड़ होने पर या अगर आप मधुमेह यानिकि डायबीटीस से पीड़ित हैं।
- आपको पोर्फिरीया जो कि एक जेनेटिक बीमारी है, इसके दौरान भी यह दवाई सोच समझकर लेनी चाहिए।
- वैरिकोज़ व्हेंस यानिकि बढ़ी हुई नसों की समस्या हो जिसमे नसे आपको टांगों और पैरों में दिखाई देने लगे, ऐसे में भी आपको डॉक्टर से रेगुलर चेकअप करना चाहिए।
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Grehlaxmi इनकी पुष्टि नहीं करता. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
FAQ | क्या आप जानते हैं
प्रिमोलुट-एन टैबलेट क्या काम करता है?
प्रिमोलुट-एन टैबलेटलेने के कितने दिन बाद पीरियड आता है?
पीरियड्स के लिए प्रिमोलुट-एन टैबलेट का उपयोग कैसे करें?
प्रिमोलुट-एन टैबलेट कितने दिन तक खाना चाहिए?
मुझे प्रिमोलुट-एन टैबलेटकब लेना चाहिए?
पीरियड्स के दौरान प्रिमोलुट-एन टैबलेटलेने से क्या होता है?
पीरियड नहीं आने पर कौन सी टेबलेट लेनी चाहिए?
प्रिमोलुट-एन टैबलेटके साइड इफेक्ट्स क्या है?
