क्यों किया जाता है एसिक्लोफेनाक का इस्तेमाल और क्या हो सकते हैं इसके नुकसान
एसिक्लोफेनाक वो दवा का इसकी सलाह दर्द और सूजन को कम करने के लिए दी जा सकती है। इसे लेने के बाद बहुत से कम लोग साइड इफेक्ट्स का अनुभव करते हैं। जानिए इस दवा के बारे में।
Aceclofenac Tablet: एसिक्लोफेनाक एक नॉनस्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग यानी एनएसएआईडी है। इसका इस्तेमाल ऑस्टियोआर्थराइटिस, रूमेटाइड अर्थराइटिस और एंकायलूजिंग स्पॉन्डिलाइटिस जैसे रोगों में होने वाली दर्द और सूजन के इलाज के लिए किया जाता है। यह ड्रग साइक्लोऑक्सीजिनेज एंजाइम्स के प्रभाव को ब्लॉक करके काम करती है, जो चोट या चोट वाली जगहों पर दर्द, सूजन और जलन पैदा करने वाले केमिकल प्रोस्टाग्लैंडीन को बनाते हैं। इस दवा के कारण लोग कुछ साइड इफेक्ट्स का अनुभव भी कर सकते हैं जैसे जी मिचलाना, उलटी आना, डायरिया, कब्ज, कन्फ्यूजन आदि। आइए जानें एसिक्लोफेनाक के बारे में विस्तार से।
एसिक्लोफेनाक किस तरह से काम करती है?

जैसा की पहले ही बताया गया है यह मेडिसिन नॉनस्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स की क्लास से सम्बन्धित है, जो दर्द से राहत पाने में मदद करती है। प्रोस्टाग्लैंडीन दर्द, सूजन, फीवर आदि के लिए जिम्मेदार होते हैं। यह दवा ब्रेन में साइक्लोऑक्सीजिनेज के एक्शन को रोकती है, जो प्रोस्टाग्लैंडीन को प्रोड्यूज करते हैं। एसिक्लोफेनाक टेबलेट आईपी 100 एमजी (Aceclofenac tablet 100mg) एक पेनकिलर है, जो हड्डियों और जोड़ों से समन्धित कई समस्याओं के कारण होने वाली दर्द, सूजन या अकड़न आदि से आराम दिलाती है । यह टेबलेट सिरदर्द, दांत के दर्द, पीठदर्द, मेंस्ट्रुअल पेन आदि से छुटकारा पाने में भी मददगार है। यह टेबलेट एक ऐसे केमिकल सब्सटांस के रिलीज को रोकती है, जो शरीर में दर्द और सूजन का कारण बन सकती है। एसिक्लोफेनाक टेबलेट का उपयोग (Aceclofenac tablet uses) करने से पहले इसके बारे में पूरी जानकारी ले लें।
एसिक्लोफेनाक के फायदे क्या हैं– Aceclofenac Tablet benefits in Hindi
Read more: न्यूरोबियन फोर्ट टेबलेट के फायदे | एंडोरा मास के फायदे
एसिक्लोफेनाक के एंटी-इंफ्लेमेटरी और पॉलिटिव प्रॉपर्टीज कुछ खास रोगों से पीड़ित लोगों के लिए फायदेमंद हैं। इसके फायदे इस प्रकार हैं:
- दर्द से राहत- एसिक्लोफेनाक दर्द से आराम पहुंचाती है। यह कई कंडिशंस जैसे ऑस्टियोआर्थराइटिस, रूमेटाइड अर्थराइटिस और एंकायलूजिंग स्पॉन्डिलाइटिस में दर्द और सूजन से राहत पाने में मददगार है।
- रूमेटाइड अर्थराइटिस– एसिक्लोफेनाक का इस्तेमाल रूमेटाइड अर्थराइटिस से जुड़े जोड़ों के दर्द, सूजन और अकड़न आदि के उपचार के लिए किया जाता है।
- ऑस्टियोआर्थराइटिस– यह ड्रग ऑस्टियोआर्थराइटिस में नजर आने वाले लक्षणों जैसे जोड़ों के दर्द आदि के उपचार में भी फायदेमंद मानी गई है।
- एंकायलूजिंग स्पॉन्डिलाइटिस– एसिक्लोफेनाक एंकायलूजिंग स्पॉन्डिलाइटिस में होने वाली अकड़न और दर्द से भी आराम पहुंचाती है।
एसिक्लोफेनाक को कैसे लें– Aceclofenac Tablet dosage in Hindi
Read more: प्रीमोलुट-एन टैबलेट की खुराक | जेरोडोल-एसपी की खुराक
इस ड्रग को लेने से पहले इसके पैक पर लिखी इंस्ट्रक्शंस को अच्छे से पढ़ें। डॉक्टर की सलाह के बाद ही इसे लें। वो आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दे सकते हैं। इसके साथ ही आपको यह भी पता होना चाहिए कि इस ड्रग को लेने के बाद आप किन-किन साइड इफेक्ट्स का अनुभव कर सकते हैं। अगर डॉक्टर ने आपको एसिक्लोफेनाक लेने के लिए कहा है, तो डॉक्टर की सलाह का पूरी तरह से पालन करें। इस दवा को खाने के साथ लें। इससे आपका पेट को किसी भी साइड इफेक्ट्स से बच सकता है जैसे अपच और स्टमक इरिटेशन आदि। इस टेबलेट को पानी के साथ पूरी तरह से निगल लें। इसे चबाने या तोड़ने की गलती न करें। अगर आप इसकी एक डोज लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर तुरंत उसे लें। लेकिन, अगर अगली डोज का समय हो रहा हो, तो नजरअंदाज कर दें। इसकी डबल डोज लेने से बचें।
और पढ़ें। क्या हो सकते हैं लेवोसिट्राजिन के इस्तेमाल के फायदे और नुकसान: Levocetirizine Tablet
एसिक्लोफेनाक के साइड इफेक्ट्स– Aceclofenac Tablet side effects in Hindi
Read more: काइमोरल फोर्टे टेबलेट कीसाइड इफेक्ट्स
इस दवा को लेने के बाद अधिकतर लोग किसी भी तरह की समस्या का अनुभव नहीं करते हैं। लेकिन, इसके कारण नजर आने वाले सामान्य साइड इफेक्ट्स इस प्रकार हैं:
- उलटी आना
- डायरिया
- जी मिचलाना
- पेट फूलना
- कब्ज
- स्किन रैशेज
- पेट में दर्द
- नजर का धुंधला होना
- चक्कर आना
- हार्टबर्न
आमतौर पर यह साइड इफेक्ट्स गंभीर नहीं होते हैं। लेकिन अगर आप इन साइड इफेक्ट्स का लगातार अनुभव कर रहे हैं और यह समस्याएं गंभीर हैं, तो इस दवा को लेना बंद कर दें और तुरंत मेडिकल हेल्प लेना जरुरी है।

एसिक्लोफेनाक लेने से पहले इन चीजों का रखें ध्यान
कुछ खास रोगों से पीड़ित लोगों के लिए कुछ दवाईयां उपयुक्त नहीं होती हैं और कई बार दवाईयों को लेने से पहले अधिक देखभाल की जरूरत होती है। इसलिए, इस दवा को लेने से पहले आपके डॉक्टर को आपके बारे में यह सब पता होना चाहिए:
- अगर आपको नॉनस्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स या किसी अन्य दवाईयों से एलर्जी है, तो पहले ही डॉक्टर से इस बारे में बात कर लें।
- अगर आपको स्टमक ब्लीडिंग सम्बन्धित कोई समस्या है जैसे अल्सर, तो पहले डॉक्टर को अवश्य बताएं।
- अगर आपको अस्थमा या अन्य समस्या है, तो यह आपके डॉक्टर को पता होना चाहिए।
- प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग आदि मामलों में भी इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर से बात कर लें।
- हार्ट कंडिशन, ब्लड वेसल या सर्कुलेशन सम्बन्धी समस्याओं से पीड़ित रोगी या जिन लोगों को लिवर या किडनी प्रॉब्लम्स हैं, उन्हें भी डॉक्टर को पहले इस बारे में बता देना चाहिए।
- हाई ब्लड प्रेशर, ब्लड क्लॉटिंग प्रॉब्लम, इंफ्लेमेटरी बाउल डिसऑर्डर्स की स्थिति में भी एसिक्लोफेनाक लेने से पहले डॉक्टर की राय लेना जरूरी है।
- अगर आप कोई अन्य दवा ले रहे हैं, जिसमें सप्लीमेंट्स भी शामिल हैं, तो भी इस बारे में डॉक्टर को बताना न भूलें।
एसिक्लोफेनाक इंटरेक्शन्स
हर ड्रग्स हर व्यक्ति के लिए अलग तरह से काम करती हैं। इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर से इसकी इंटरेक्शन्स के बारे में जान लें। एसिक्लोफेनाक कुछ मेडिसिन्स के साथ इंटरेक्ट कर सकती हैं जैसे लिथियम, डायजोक्सिन, कॉर्टिकॉस्टेरॉइड्स, एंटीहाइपरटेंसिव. वार्फरिन आदि। इसके अलावा भी यह कुछ अन्य मेडिसिन्स के साथ इंटरेक्ट कर सकती है। इसलिए, किसी भी मेडिसिन को लेने से पहले आपको उसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। एसिक्लोफेनाक का लम्बे समय तक इस्तेमाल करने से पेट और इंटेस्टाइन को नुकसान हो सकता है। इसके कारण ब्लीडिंग, अल्सर और परफोरेशन जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

एसिक्लोफेनाक की ओवरडोज किडनी, लिवर या अन्य अंगों को डैमेज कर सकती है, जिसके कारण गंभीर लक्षण नजर आ सकते हैं। अगर आपने गलती से इसकी ओवरडोज ले ली है, तो तुरंत मेडिकल हेल्प लें। इस ड्रग को हमेशा सुखी और ठंडी जगह पर रखें। और इसे लाइट या डायरेक्ट हीट में न रखें। सभी दवाईयों को बच्चों की पहुंच से बचा कर रखें। इस दवा को लेने के बाद अगर आप कोई भी परेशानी का सामना करते हैं, तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लेना बहुत जरूरी है। यही नहीं, बिना डॉक्टर की सलाह के इस दवा को लेने से भी बचें।
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Grehlaxmi इनकी पुष्टि नहीं करता. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
FAQ | क्या आप जानते हैं
एसिक्लोफेनाक टेबलेट क्या काम आती है?
एसिक्लोफेनाक टेबलेट एक पेनकिलर है यानी इसका इस्तेमाल दर्द से राहत पाने के लिए किया जाता है। यह ऑस्टियोआर्थराइटिस,रूमेटाइड आर्थराइटिस जैसी समस्याओं में जोड़ों में दर्द, सूजन व अकड़न को दूर करें का काम करती है। एसिक्लोफेनाक टेबलेट एक नेचुरल सब्सटांस जिसे ऑक्सीजनेज एंजाइम कहा जाता है, उसे ब्लॉक करती है। यह सब्सटांस दर्द, सूजन और जलन पैदा करने वाले केमिकल प्रोस्टाग्लैंडीन बनाते हैं।
एसिक्लोफेनाक पेरासिटामोल (Aceclofenac Paracetamol) क्या है?
एसिक्लोफेनाक और पेरासिटामोल दोनों नॉनस्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स हैं और यह दोनों दर्द और सूजन को कम करती हैं। यह दोनों मेडिसिन्स बहुत लोकप्रिय और प्रभावी हैं और इन दोनों का कॉम्बिनेशन शरीर के टेम्प्रेचर को कम करने में असरदार हैं। यह सूजन, बुखार और दर्द पैदा करने वाले एंजाइम को रोकने का काम करती है।
क्या एसिक्लोफेनाक किडनी को नुकसान पहुंचा सकती है?
अन्य एनाल्जेसिक की तरह एसिक्लोफेनाक का लम्बे समय तक इस्तेमाल करने और अधिक डोज में प्रयोग करने से किडनी को नुकसान हो सकता है। इसके कारण रीनल इशूज जैसे यूरिन में ब्लड या प्रोटीन, मूत्र त्याग के समय दर्द होना आदि समस्याएं भी हो सकती हैं। इन्हें एसिक्लोफेनाक के किडनी से सम्बन्धित साइड इफेक्ट्स से जोड़ा जाता है।
किसे एसिक्लोफेनाक का सेवन नहीं करना चाहिए?
कुछ लोगों को एसिक्लोफेनाक को नहीं लेने की सलाह दी जाती है, जैसे जिन लोगों को एसिक्लोफेनाक या इसे इंग्रेडिएंट्स से एलर्जी हो। जिन लोगों की एक्टिव पेप्टिक अल्सर या ब्लीडिंग आदि की हिस्ट्री हो। इसके साथ ही मॉडरेट से गंभीर रीनल इम्पेयरमेंट के रोगियों को भी इस दवा को लेने से बचना चाहिए।
क्या एसिक्लोफेनाक एक अच्छी पेनकिलर है?
एसिक्लोफेनाक दर्द और सूजन से राहत पहुंचाने के लिए बहुत प्रभावी दवा मानी गई है। यह दवा स्प्रेन या किसी भी चोट के कारण होने वाली दर्द से आराम पहुंचाने में फायदेमंद है। संक्षेप में कहा जाए तो यह ड्रग एक अच्छी पेनकिलर है।
क्या एसिक्लोफेनाक एक सुरक्षित दवाई है?
सिक्लोफेनाक को अगर सही डोज और ड्यूरेशन में लाया जाए, तो इसे सुरक्षित माना गया है। डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही इसे लेना चाहिए। इसकी किसी भी डोज को स्किप न करें। डॉक्टर की सलाह का पूरी तरह से पालन करें और अगर इसके कारण कोई साइड इफेक्ट होता है, तो डॉक्टर से बात करें। इसकी अधिक डोज नुकसानदायक हो सकती है। यानी, यह एक सुरक्षित दवाई है लेकिन अगर इसे गलत तरीके से लिया जाए, तो इससे कई नुकसान भी हो सकते हैं।
अगर एसिक्लोफेनाक की डोज लेना भूल जाएं, तो क्या करना चाहिए?
अगर आप एसिक्लोफेनाक की डोज लेना भूल जाएं तो याद आने पर तुरंत उसे लें। हालांकि, अगर आपकी अगली डोज का समय हो रहा है, तो मिस्ड डोज को स्किप कर दें और अगली शेड्यूल्ड डोज को लें। लेकिन, अपनी दो डोज के बीच में पर्याप्त समय रखें और डबल डोज न लें। इससे साइड इफेक्ट्स होने की संभावना बढ़ सकती है।