क्या हो सकते हैं डुफास्टोन 10एमजी टैबलेट के फायदे और नुकसान: Duphaston 10Mg Tablet
Duphaston 10Mg Tablet

क्या हो सकते हैं डुफास्टोन 10एमजी टैबलेट के फायदे और नुकसान

डुफास्टोन 10एमजी टैबलेट का इस्तेमाल पेनफुल मेंस्ट्रुएशन, वजाइनल ब्लीडिंग, इनफर्टिलिटी, हॉर्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी, रीकरंट मिसकैरेज आदि के उपचार के लिए किया जाता है। जानिए इस दवा के बारे में विस्तार से।

Duphaston 10Mg Tablet: डुडुफास्टोन 10एमजी टैबलेट का इस्तेमाल फीमेल रिप्रोडक्टिव साइकिल, इनफर्टिलिटी, यूट्रीन ब्लीडिंग से जुड़े डिसऑर्डर्स के उपचार के लिए किया जाता है। इस दवा का एक्टिव इंग्रेडिएंट डाइड्रोजेस्टरॉन है, जो फीमेल हॉर्मोन प्रोजेस्टेरोन की एक सिंथेटिक फॉर्म है। रोगी की उम्र, मेडिकल हिस्ट्री और अन्य कई ऐसे फैक्टर्स हैं, जिसके अनुसार इस दवा की डोज को निर्धारित किया जाता है। इसके साइड इफेक्ट्स में जी मिचलाना, हाइपरसेंसिटिविटी रिएक्शन, वजन का बढ़ना और स्किन का पीला होना आदि शामिल है। जानिए, डुफास्टोन 10एमजी टैबलेट के बारे में विस्तार से।

डुफास्टोन 10एमजी टैबलेट का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?

Duphaston 10Mg Tablet uses
Duphaston 10Mg Tablet uses

डुफास्टोन 10एमजी टैबलेट में डाइड्रोजेस्टरॉन होता है, जो मेडिसिन के एक ग्रुप से संबंधित है। इस ग्रुप को हॉर्मोनल रिप्लेसमेंट थेरेपी कहा जाता है। इसका इस्तेमाल प्रोजेस्टेरोन की कमी के लिए भी किया जाता है। यह दवा शरीर में प्रोजेस्टेरोन नामक फीमेल सेक्स हॉर्मोन की कमी के कारण होने वाली समस्याओं का इलाज करने में मदद करती है। यह मासिक धर्म के दर्द से राहत दिला सकती है और प्रोजेस्टेरोन की कमी वाली महिलाओं में एंडोमेट्रियोसिस और प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम के लक्षणों का इलाज भी कर सकती है।

इस मेडिसिन का उपयोग इनफर्टिलिटी प्रॉब्लम्स के उपचार के लिए भी किया जाता है और यह दवा उन महिलाओं में पीरियड्स को सही रखती है, जो असामान्य पीरियड्स या पीरियड्स सम्बन्धी अन्य समस्याओं से पीड़ित होती हैं। यही नहीं, डुफास्टोन 10एमजी टैबलेट का इस्तेमाल एस्ट्रोजन के साथ कम्बाइन कर के पोस्टमेनोपॉजल महिलाओं के लिए भी किया जाता है ,ताकि मेनोपॉजल लक्षणों के ट्रीटमेंट किया जा सके। 

डुफास्टोन 10एमजी टैबलेट खाने के फायदे- Duphaston 10Mg Tablet Benefits in Hindi

Read more: व्‍हे प्रोटीन के फायदे | C Tax O Forte Dry Syrup के फायदे

डुफास्टोन 10एमजी टैबलेट प्रेग्नेंसी के लिए भ्रूण की लाइनिंग को तैयार करके इनफर्टिलिटी की समस्या को दूर करने का काम करती है। इससे पीरियड्स को रेगुलर होने में मदद मिलती है और बार-बार गर्भपात की समस्या भी दूर होती है। इसके अन्य फायदे इस प्रकार हैं:

मेंस्ट्रुएशन के दौरान दर्द का उपचार- डुफास्टोन 10एमजी टैबलेट मेंस्ट्रुअल पीरियड के दौरान होने वाले पेट में दर्द और मरोड़ से राहत दिलाती है। पीरियड में यह समस्याएं रोजाना के हमारे जीवन को प्रभावित करती हैं।

प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम का ट्रीटमेंट- प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम शारीरिक और मानसिक समस्याओं का एक कॉम्बिनेशन है, जो तब होता है जब महिला के मेंस्ट्रुएशन खत्म होने वाले होते हैं। यह टैबलेट प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम के लक्षणों से राहत दिलाती है जैसे ब्लोटिंग, सूजन, थकावट, मूड स्विंग्स आदि।

एंडोमेट्रियोसिस का उपचार– एंडोमेट्रियोसिस वो कंडीशन है, जिसमें एंडोमेट्रियल टिश्यू के समान टिश्यू गर्भाशय के बाहर ग्रो होता है। इस रोग के लक्षणों में पेट के निचले हिस्से और पीठ में दर्द, पीरियड पेन, कब्ज, डायरिया, कंसीव करने में समस्या आदि शामिल हैं। डुफास्टोन 10एमजी टैबलेट गर्भाशय के बाहर एंडोमेट्रियल टिश्यू की ग्रोथ को रोकती है और इस प्रकार इसके लक्षणों से राहत दिलाने में मदद करती है।

एब्नार्मल यूट्रीन ब्लीडिंग का ट्रीटमेंट- डुफास्टोन 10एमजी टैबलेट मेंस्ट्रुएशन से पहले गर्भाशय की लाइनिंग की ग्रोथ को धीमा करती है। मेंस्ट्रुअल साइकिल को बैलेंस और रेगुलेट करने से हैवी और असामान्य ब्लीडिंग को कम करने में मदद मिलती है। 

गर्भपात की रोकथाम– प्रेग्नेंसी में डुफास्टोन (Duphaston in pregnancy in hindi) को लेने की सलाह दी जा सकती है। डुफास्टोन 10एमजी टैबलेट गर्भपात की रोकथाम में मददगार है ,खासतौर पर उन महिलाओं में जिन्हें पहले प्रेग्नेंसीज में कुछ समस्याएं हुई हैं। यह दवा यूटरस की लायनिंग की थिकनेस को सुधरती है और इसके साथ ही यह यूटरस में शिशु की अटैचमेंट को भी इम्प्रूव करती है। यह दवा यह सुनिश्चित  करती है कि गर्भाशय में ऐसी कोई असामान्य कंट्रक्शन न हो, जिससे समय से पहले डिलीवरी हो सकती है। गर्भावस्था की शुरुआत में डुफास्टोन के उपयोग (Duphaston use in early pregnancy) से पहले डॉक्टर से सलाह लेना न भूलें

हॉर्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी- डुफास्टोन 10एमजी टैबलेट यूटरस को प्रोटेक्ट करने, मेनोपॉजल के लक्षणों से राहत दिलाने. मेंस्ट्रुअल साइकिल को रेगुलेट करने, एस्ट्रोजन से संबंधित कॉम्प्लीकेशन्स से बचाने और फर्टिलिटी ट्रीटमेंट को सपोर्ट करने में मददगार है। यह हो सकता है कि यह मेडिसिन सभी लक्षणों का उपचार करें, लेकिन ऐसे में डॉक्टर की सलाह जरूरी है।

Duphaston 10Mg Tablet benefits
Duphaston 10Mg Tablet benefits

डुफास्टोन 10एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट्स- Duphaston 10Mg Tablet side effects in Hindi 

Read more: IME 9 Tablet टेबलेट का उपयोग | सेफेक्‍सीम 200 टेबलेट का उपयोग

इस मेडिसिन को लेने का बाद लोग कुछ साइड इफेक्ट्स का अनुभव कर सकते हैं। ऐसा जरूरी नहीं है कि सभी लोगों को इसे लेने के बाद कोई समस्या हो। लेकिन, इसके साइड इफेक्ट्स के बारे में जानकारी होना जरुरी है। इस दवा को लेने के बाद होने वाले मेजर और माइनर साइड इफेक्ट्स इस प्रकार हैं:

  • जी मिचलाना
  • पेट में दर्द
  • उलटी आना
  • डायरिया
  • मुँह का सुखना
  • अपच
  • रैशेज
  • खुजली 
  • खांसी
  • ब्रैस्ट पेन
  • डिप्रेशन
  • मूड स्विंगस
  • सोने में समस्या होना 
  • सिरदर्द
  • चक्कर आना
  • वजन का बढ़ना
  • पेनफुल मेंस्ट्रुएशन

और पढ़ें। किसलिए प्रयोग की जाती है काइमोरल फोर्टे टैबलेट,जानिए विस्तार से: Chymoral Forte Tablet

डुफास्टोन 10एमजी टैबलेट किन स्थितियों में नहीं लेनी चाहिए?

डुफास्टोन 10एमजी टैबलेट को लेने से पहले इस बात को जानना आपके लिए बहुत जरूरी है कि कुछ कंडीशंस में इस दवा को नहीं लेना चाहिए। जानिए इसके बारे में: 

  • एलर्जी– अगर आपको इस दवा से एलर्जी है तो आप इसे न लें। अगर इसे लेने के बाद आपको कोई भी समस्या होती है जैसे स्किन रैशेज, खुजली, सूजन, साँस लेने में समस्या आदि, तो तुरंत डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
  • वजाइनल ब्लीडिंग- अगर आपको असामान्य वजाइनल ब्लीडिंग की समस्या है, जिसका निदान नहीं हुआ है तो इस टैबलेट को लेने के बाद आपकी स्थिति बदतर हो सकती है।
  • प्रोजेस्टेरोन-डिपेंडेंट कैंसर- डुफास्टोन 10एमजी टैबलेट को लेने की सलाह तब भी नहीं दी जाती है, अगर किसी को प्रोजेस्टेरोन-डिपेंडेंट कैंसर है जैसे ब्रैस्ट कैंसर या यूटरस कैंसर आदि।
  • गंभीर लिवर डिजीज- डुफास्टोन टैबलेट उन लोगों को भी नहीं लेनी चाहिए, जिन्हें गंभीर लिवर प्रॉब्लम्स हैं क्योंकि इस कंडीशन में इस टैबलेट को लेने से स्थिति और भी बदतर हो सकती है।
  • प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग- प्रेग्नेंसी में इस दवा को तभी लेना चाहिए अगर इसे लेना जरूरी हो या डॉक्टर ने इसकी सलाह दी हो। इसलिए, अगर आप प्रेग्नेंट हैं या प्रेग्नेंसी की प्लानिंग कर रहे हैं, तो पहले ही डॉक्टर को बता दें। ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाओं को भी इस दवा को न लेने के लिए कहा जाता है ताकि आपके शिशु को कोई समस्या न हो। 
Duphaston 10Mg Tablet side effects
Duphaston 10Mg Tablet side effects

डुफास्टोन 10एमजी (Duphaston 10mg) टैबलेट महिलाओं की समस्याओं को दूर करने के लिए इस्तेमाल होती है जैसे इनफर्टिलिटी, यूटरिन ब्लीडिंग आदि। इस दवा को सिर्फ डॉक्टर की सलाह के बाद ही लेना चाहिए। इस टैबलेट को खाने के साथ या भोजन के बिना पानी के साथ लिया जाता है। इस मेडिसिन को रोजाना एक ही समय पर लेना चाहिए। इसकी ओवरडोज को लेना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है, इसलिए इसकी ओवरडोज को लेने से बचें। इसे लेने के बाद आपको कोई भी साइड इफेक्ट नजर आता है, तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। प्रेग्नेंसी के लिए डुफास्टोन की डोज (Duphaston dose for pregnancy) की बात की जाए, तो इस दौरान इसे केवल डॉक्टर द्वारा बताई गयी डोज को ही लेना चाहिए।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Grehlaxmi इनकी पुष्टि नहीं करता. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

FAQ | क्या आप जानते हैं

फर्स्ट ट्राइमेस्टर प्रेग्नेंसी के दौरान डुफास्टोन का इस्तेमाल किया जा सकता है?

डुफास्टोन टैबलेट अधिकतर महिलाओं द्वारा प्रेग्नेंसी में पहले ट्राइमेस्टर में ली जाती है। यह दवा प्रेग्नेंसी में  बारहवें सप्ताह के अंत तक ली जा सकती है। दवा का उद्देश्य मिसकैरेज को रोकना है। इसकी आमतौर पर रोजाना दो 10 मिलीग्राम टेबलेट की डोज में लेने की सलाह दी जाती है।

डुफास्टोन का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?

डुफास्टोन टेबलेट एक हॉर्मोनल थेरेपी है जिसका इस्तेमाल प्रोजेस्टेरोन डेफिसिएन्सी स्टेट्स के उपचार के लिए किया जाता है। इस मेडिसिन का उपयोग पेनफुल मेंस्ट्रुएशन, वजाइनल ब्लीडिंग, इनफर्टिलिटी, हॉर्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी, रीकरंट मिसकैरेज आदि के निदान और उपचार के लिए भी किया जाता है।

अर्ली प्रेग्नेंसी में डुफास्टोन की कितनी डोज लेना सुरक्षित है?

अर्ली प्रेग्नेंसी में डुफास्टोन को हमेशा डॉक्टर की सलाह के बाद ही लेना चाहिए। इसकी सही डोज के लिए डॉक्टर की राय लेना बहुत जरूरी है। आमतौर पर इस टैबलेट को दिन में दो बार प्रेग्नेंसी के बाहरवें हफ्ते तक लेने के लिए कहा जा सकता है।

क्या डुफास्टोन को लेते हुए पीरियड्स आ सकते हैं?

यदि आपको इस दवा को लेते हुए अनएक्सपेक्टेड रूप से वजाइनल स्पॉटिंग या स्पॉटिंग होती है, तो आमतौर पर चिंता की कोई बात नहीं है। डुफास्टोन लेने के बाद पहले महीनों के दौरान इसकी संभावना अधिकतर रहती है।

डुफास्टोन के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

डुफास्टोन टैबलेट को लेने के बाद कुछ महिलाएं साइड इफेक्ट्स का अनुभव कर सकती हैं। इन साइड इफेक्ट्स में जी मिचलाना, सिरदर्द, एब्नार्मल वजाइनल डिस्चार्ज, ब्रेस्ट पेन आदि शामिल हैं। यह साइड इफेक्ट्स आमतौर पर समय के साथ खुद ठीक हो जाते हैं। लेकिन, अगर यह लक्षण जल्दी ठीक न हो या बदतर हो जाएँ, तो तुरंत डॉक्टर से बात करें।

डुफास्टोन टैबलेट की कीमत (Duphaston tablet price) क्या है?

डुफास्टोन टैबलेट की एक स्ट्रिप लगभग 700 रुपए की है।