Alprax Tablet: अक्सर कई लोगों को अपने वर्क प्रेशर और फैमिली अफेयर्स के कारण स्ट्रेस और टेंशन बना रहता है। कई बार ये टेंशन काफी ज्यादा बढ़ जाती है, और दिमाग पर सीधा असर डालती है। ऐसे में आपको डॉक्टर से इसके लिए प्रेस्क्राइब्ड दवाई लेकर सेवन करना चाहिए।
Alprax 0.25 टैबलेट एक बेहद खास और असरदार दवा है जो मुख्य तौर पर स्ट्रेस और टेंशन को दूर करने के लिए प्रयोग में लाई जाती है।
दरअसल यह दवा बेंजोडायजेपाइन नामक मेडिसिनल ग्रुप से आती है जो मुख्य तौर पर मस्तिष्क यानिकि ब्रेन और सेंट्रल नर्वस सिस्टम को शांत करते हुए पैनिक अटैक को रोकने का काम करता है। यह एक ऐसी बेहद कारगर दवा है जिसका उपयोग मेजर्ली टेंशन, स्ट्रेस और चिंता को दूर करने के लिए किया जाता है। ये एक ऐसी दवा है जो नर्व्स को आराम देकर ब्रेन की उथल पुथल को शांत करती है और आपके हर टेंशन और स्ट्रेस लेवल को कम करती है। अगर आप भी अपने काम या लाइफस्टाइल की वजह से स्ट्रेस से ग्रसित हैं, तो टेंशन रिलीफ के लिए डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के साथ इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
अल्प्रैक्स टैबलेट की रासायनिक संरचना-Alprax Tablet Composition in Hindi

एल्प्रैक्स में मुख्य तौर पर अल्प्राजोलम पाया जाता है, जोकि एक बेहद एक्टिव इंग्रीडिएंट है। एल्प्रैक्स 0.25 टैबलेट के एक टैबलेट में लगभग 0.25 मिलीग्राम अल्प्राजोलम होता है। इसके अलावा बता दें अल्प्राक्स टैबलेट में लैक्टोज ऐनहाइड्रस, माइक्रोक्रिस्टलाइन सेलुलोज, मेज स्टार्च, सोडियम बेंजोएट, डॉक्यूसेट सोडियम, पोविडोन, कोलाइडल निर्जल सिलिका, सोडियम स्टार्च ग्लाइकोलेट, मैग्नीशियम स्टीयरेट, आदि भी पाए जाते हैं।
अल्प्रैक्स टैबलेट का उपयोग-Uses of Alprax Tablet in hindi
इस दवा का मुख्य तौर पर आपके नर्व्स पर असर होता है, जिस कारण से ये आपके नर्वस सिस्टम पर कार्य करती है। ये टैबलेट आपको मुख्य तौर पर एक्सट्रीम लेवल टेंशन, स्ट्रेस और पैनिक अटैक से राहत देती है।
अल्प्रैक्स टैबलेट के फायदे-Tablet Benefits in Hindi

स्ट्रेस बर्स्टर
ऐल्प्रैक्स 0.25 टैबलेट एक बेहद खास स्ट्रेस बर्सटर दवाई है जो आपको अत्यधिक चिंता और बेचैनी से राहत देती है। इस दवा में ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो मुख्य तौर पर आपके ब्रेन के स्ट्रेस लेवल को कम कारण का काम करती है। यह दवा आपके शरीर में टेंशन आदि के कारण होने वाली बेचैनी और थकान को कम करने का काम करती है, और साथ ही ये आपकी कंसंट्रेशन पावर को भी बढ़ाती है। अगर आप चिड़चिड़ापन की भावना से ग्रसित हैं, तो आप इस दवा का सहारा ले सकते हैं। अल्प्राक्स एक बेहद कारगर दवाई है जो आपको अपनी दैनिक गतिविधियों को बिना किसी प्रोब्लम के आराम से करने देती है। जब कभी आप टेंसड फील करते हैं, तो ये आपकी टेंशन को कम करने का काम करती है। अगर आपको इस दवा से लाभ हो रहा है, तो इसका लगातार सेवन करते रहें। अचानक से इस दवा से दूरी आपके लिए नुकसान दायक हो सकती है।
Read more: C Tax O Forte Dry Syrup के फायदे
पैनिक डिसऑर्डर का इलाज
ऐल्प्रैक्स टैबलेट न सिर्फ स्ट्रेस बर्स्टर का काम करती है बल्कि साथ ही अगर आप पैनिक अटैक की जद में हैं, तो ये आपके पैनिक डिसऑर्डर्स को दूर करते हुए इस समस्या के लक्षणों से राहत देने का भी काम करती है। यह एक फास्ट एक्टिंग दवा है, जो आपको बैटर फील करने में मदद करती है।
अल्प्रैक्स टैबलेट के साइड इफेक्ट एवं नुकसान – Tablet Side effects in Hindi
अक्सर हर दवा के जितने लाभ होते हैं, उतने ही इस दवा से नुकसान भी देखने को मिलते हैं। दरअसल इस टैबलेट से वैसे तो ज्यादा नुकसान नहीं होता लेकिन कई बार आपको इस दवा के सेवन से विभिन्न प्रकार के दुष्प्रभावों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल ये आपकी बॉडी के लिए एक फॉरेन सब्सटेंस होता है, और धीरे धीरे आपकी बॉडी इसके साथ तालमेल बैठा लेती है। एल्प्रैक्स के सामान्य दुष्प्रभाव में आपको चक्कर और नॉसिया फील होता है। और साथ ही आपको ड्राउजीनेस भी फील होती है।
Read more: सेफेक्सीम 200 के साइड इफेक्ट्स | बीकोसूल कैप्सूल के साइड इफेक्ट्स
अल्प्रैक्स टैबलेट का उपयोग कैसे करें – How to Use Alprax in Hindi
इस दवा को कभी भी खुद से नहीं लेना चाहिए, बल्कि अपने डॉक्टर से सलाह लेने के बाद आप उसके बताए गए डोज और अवधि के अनुसार ले सकते हैं। अल्प्राक्स दवा के सेवन के दौरान ध्यान रखें कि आपको यह दवा पूरी की पूरी निगल लेनी चाहिए। इसको चबाना, कुचलना काफी नुकसानदायक हो जाता है। ऐल्प्रैक्स 0.25 टैबलेट एक बेहद कारगर दवा है जिसको खाने के साथ भी या खाने के बिना भी ले सकते हैं। यह दवा ऐल्प्रैक्स 0.25 टैबलेट एक खास बेंजोडायजेपाइन है, जो केमिकल मैसेंजर के फंक्शन को बढ़ाने में मदद करता है, और वहीं ब्रेन को शांत कर स्ट्रेस को दूर करने में मददगार है।
Read more: प्रोटीनेक्स पाउडर का उपयोग | डुफास्टोन 10एमजी टैबलेट का उपयोग
Alprax टैबलेट की कीमत – Tablet Price in Hindi
टैबलेट की कीमत एल्प्रैक्स की 15 टैबलेट की कीमत 31 रुपए है।
Read more: व्हे प्रोटीन की कीमत | C Tax O Forte Dry Syrup की कीमत
अल्प्रैक्स टैबलेट के विकल्प – Substitutes of Alprax in Hindi
- ऐन्क्सीकैल्म 0.25 एमजी टैबलेट
- एन्क्सिट 0.25 एमजी टैबलेट
- निंदरा 0.25 एमजी टैबलेट
- ट्रिका 0.25 एमजी टैबलेट
- ज़ोकैम 0.25 एमजी टैबलेट
DISCLAIMER
इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI
GREHLAKSHMI इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI
FAQ | क्या आप जानते हैं
क्या एल्प्रैक्स नींद की गोली है?
देखा जाए तो यह एक नींद की गोली नहीं है पर ऐल्प्रैक्स 0.25 टैबलेट आपको सुला देता है। बेहोशी (उनींदापन) इस दवा के ड्रॉबेक्स में से एक है।
क्या मैं प्रतिदिन एल्प्रैक्स ले सकता हूँ?
इस दवा को डॉक्टर के बनाए अनुसार ही लेना चाहिए। लंबी अवधि तक इस दवा के सेवन से नुकसान हो सकता है।
एल्प्रैक्स टैबलेट का उपयोग किस लिए किया जाता है?
एल्प्रैक्स टैबलेट का इस्तेमाल काम आदि की टेंशन से छुटकारा पाने और पैनिक अटैक की स्थिति से बचाव के लिए किया जा सकता है।
क्या एल्प्रैक्स से कोई दुष्प्रभाव होता है?
एल्प्रैक्स के कुछ सामान्य और गंभीर दुष्प्रभाव हैं : जिनमे आलसीपन, बेहोशी और इंबैलेंस मुख्य है। इसकी अधिकता होने पर ही डॉक्टर से कंसल्ट कर लें।
क्या एल्प्रैक्स एक अवसादरोधी दवा है?
एल्प्रैक्स एक टेंशन से रिलीफ करने वाली दवाई है। ये कई बार अवसाद में भी कारगर होती है।
दवा कैसे काम करती है?
एल्प्रैक्स एक बेंजोडायजेपाइन है जो आपकी बॉडी में मेंटल पीस को बरकरार करती है। ये दवा आपके ब्रेन को और नर्व्स को आराम देती है और आपके दिमाग की उथल पुथल कम करती है।