क्‍या बच्‍चे को है सांस की समस्‍या, सेफेक्‍सीम 200 की एक खुराक से मिलेगा आराम: Cefixime 200 IP Tablet
Use of Cefixime 200 Tablet

Use Cefixime 200 IP Tablet:  मौसम बदलने के साथ ही बच्‍चों को खांसी, गले में दर्द, टॉन्सिल और यूरिन संबंधित कई समस्‍याएं सताने लगती हैं। ऐसे में सभी पेरेंट्स चाहते हैं कि कोई ऐसी दवा मिल जाए जिसकी एक ही खुराक देने से बच्‍चे को आराम मिल जाए। सेफेक्‍सीम 200 टेबलेट ऐसी ही मैजिकल दवा है जो कुछ ही समय में बच्‍चे को आराम पहुंचा सकती है। सेफेक्‍सीम 200 दवा का इस्‍तेमाल ब्रोंकाइटिस, गोनोरिया, कान, गले, टॉन्सिल और यूरिन संबंधित संक्रमण को ठीक करने के लिए किया जाता है। ये दवा सामान्‍य फ्लू और सर्दी में भी काम आ सकती है। दवा मुख्‍य रूप से बैक्‍टीरियल इंफेक्‍शन को ठीक करती है। सेफेक्‍सीम एक एंटीबायोटि‍क है जो कुछ ही घंटों में अपना असर दिखाना शुरू कर देती है। इस दवा को लेने के बाद कई बार बच्‍चों को दस्‍त, पेट दर्द, गैस, उल्‍टी और मितली जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं, लेकिन ट्रीटमेंट के बाद ये समस्‍याएं अपने आप ही समाप्‍त हो जाती हैं। सेफेक्‍सीम बच्‍चों के लिए कितनी लाभदायक है और इसकी कितनी खुराक देनी चाहिए, चलिए जानते हैं इसके बारे में।

क्‍या है सेफेक्‍सीम 200 (Cefixime 200 Tablet)

Use of Cefixime 200 Tablet
Use of Cefixime 200 Tablet

कान में संक्रमण, टॉन्सिल, कॉमन फ्लू, निमोनिया और यूरिन इंफेक्‍शन को कंट्रोल करने के लिए सेफेक्‍सीम 200 टेबलेट का उपयोग किया जाता है। ये दवा ग्राम पॉजिटिव और ग्राम निगेटिव दोनों तरह के बैक्‍टीरियल इंफेक्‍शन पर बहुत अच्‍छी तरह काम करती है। ये दवा बैक्‍टीरिया के विकास को रोककर और उन्‍हें मारकर एंटीबायोटिक का काम करती है। सेफेक्‍सीम की डोज को सामान्‍यतौर पर 12 से 24 घंटे में रिपीट कर सकते हैं। मरीज की उम्र, लिंग व स्‍वास्‍थ्‍य संबंधित पास्‍ट हिस्‍ट्री के आधार पर ही सेफेक्‍सीम 200 का डोज निर्धारित किया जाता है।

सेफेक्‍सीम 200 टेबलेट का कब उपयोग किया जाता है:Cefixime 200 IP Tablet uses in Hindi

Read more: IME 9 Tablet का उपयोग | बीकोसूल कैप्सूल का उपयोग

Cefixime 200 Tablet
Use of Cefixime 200 Tablet

सेफेक्‍सीम 200 टेबलेट बैक्‍टीरियल इंफेक्‍शन से लड़ने की शॉर्ट-टर्म दवा है। ये बैक्‍टीरिया के विकास को रोक कर उसे बढ़ने से रोकती है। ये इन समस्‍याओं में फायदेमंद हो सकती है जिसे डॉक्‍टर के दिशा-निर्देश के अनुसार लिया जाता है।

– कान

– नाक

– साइनस (साइनसाइटिस)

– गला (टॉन्सिलिटिस)

– छाती

– फेफड़े व छाती

– ब्रोंकाइटिस

– निमोनिया

– किडनी प्रॉब्‍लम

– यूरिन इंफेक्‍शन

– गोनोरिया

– बोन एंड ज्‍वॉइंट्स इंफेक्‍शन

– लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्‍ट इंफेक्‍शन

सेफेक्‍सीम 200 टेबलेट के साइड इफेक्‍ट्स- Cefixime 200 IP Tablet side effects in Hindi

Read more: प्रोटीनेक्स पाउडर का साइड इफेक्ट्स | डुफास्टोन 10एमजी टैबलेट का साइड इफेक्ट्स

Cefixime 200 Tablet
Cefixime 200 Tablet side effects

हालांकि दवा का उपयोग करने से पहले डॉक्‍टर से सलाह करना आवश्‍यक होता है और उनके दिशा-निर्देश के बाद ही इसका सेवन किया जाता है। लेकिन कई बार इस टेबलेट के साइड इफेक्ट्स भी देखे जा सकते हैं। दवा खाने पर यदि किसी तरह के साइड इफेक्‍ट्स नजर आए तो तुरंत डॉक्‍टर से संपर्क करें। जो इस प्रकार है-

– काला या टेरी मल

– सीने में दर्द

– बुखार

– पेशाब के दौरान कठिनाई या दर्द

– गले में खराश

– तीव्र दस्‍त

– पेट के निचले हिस्‍से में दर्द

– चक्‍कर आना

– चेहरे, होंठ, पलकें, जीभ, हाथ और पैरों में सूजन

– पेट में एसिड

– स्‍वाद में बदलाव

– पेट में अत्‍यधिक वायु या गैस

– डायरिया

– उल्‍टी

– खट्टी डकार

– आंखों और त्‍वचा का पीलापन

– गाढे रंग का मूत्र

– एलर्जी

– सीजर्स

से‍फेक्‍सीम 200 कैसे काम करती है (How Cefixime 200 Tablet Works )

सेफेक्‍सीम 200 बैक्‍टीरिया के सेल वॉल में होने वाले प्रोटीन के विकास को रोक देती है जिसके कारण बैक्‍टीरिया का सेल वॉल नष्‍ट हो जाता है। इससे शरीर में मौजूद बैक्‍टीरिया नष्‍ट हो जाते हैं। आपको बता दें कि बॉडी सेफेक्‍सीम को केवल 50 प्रतिशत ही एब्‍जॉर्ब करती है। ये एक एंटीबायटिक है इसलिए पूरी तरह से बीमारी से छुटकारा पाने के लिए इसका पूरा कोर्स लेना आवश्‍यक होता है।

सेफेक्‍सीम 200 टेबलेट का सेवन कैसे करें

How to consume Cefixime 200 Tablet
How to consume Cefixime 200 Tablet

– सेफेक्‍सीम 200 टेबलेट एक ओरल दवा है इ‍सलिए इसे सीधे एक ही बार में पानी के साथ निगल लेना चाहिए।

– इस टेबलेट को भोजन के साथ या भोजन के बाद लिया जा सकता है।

– सेफेक्‍सीम की खुराक 6 महीने से 12 साल तक के बच्‍चों को उनके वजन के अनुसार दी जाती है। इसकी डोज 8 एमजी प्रति किलोग्राम प्रतिदिन दे सकते हैं। इसको हम 4 एमजी प्रति किलोग्राम के हिसाब से दिन में दो बार भी दे सकते हैं।

– इसकी खुराक की मात्रा रोगी की स्थिति पर निर्भर करती है। से‍फेक्‍सीम 200 की खुराक वयस्‍क के लिए प्रति दिन 400 मिलीग्राम है, जिसे दिन में दो बार 200 मिलीग्राम टेबलेट के रूप में लिया जा सकता है।

– किडनी की समस्‍या या डायलिसिस लेने वाले मारीजों को सेफेक्‍सीम 200 की खुराक कम मात्रा में दी जाती है।

– यदि आप इसे ओवर-द-काउंटर के रूप में लेना चाहते हैं तो दवा लेने से पहले पैकेट पर दिए गए सभी दिशा-निर्देशों को पढ़ें।

– बीमारी से पूरी तरह से छुटकारा पाने और अच्‍छे परिणाम के लिए शरीर में हमेशा दवा की मात्रा को बनाए रखना जरूरी है। इसलिए इसे समान समय अंतराल पर लेना चाहिए।

– दवा के डोज को पेशेंट की व्‍यक्तिगत जरूरतों, संक्रमण के प्रकार और डॉक्‍टर की सलाह के अनुसार ही तय किया जाना चाहिए।

– सेफेक्‍सीम 200 का सेवन करने वालों को इसका कोर्स पूरा किए बिना दवा को बीच में नहीं छोड़ना चाहिए। इससे दवा का असर कम हो सकता है।

यह भी देखें-किडनी को हेल्दी रखने के लिए आजमाएं ये टिप्स: Keep Your Kidneys Healthy

सेफेक्‍सीम लेने से पहले बरतें साव‍धानियां-Precaution During Course

वैसे तो सेफेक्‍सीम दवा का उपयोग करना सुरक्षित माना जाता है लेकिन दवा लेने से पहले इन सावधानियों को बरतना बेहद जरूरी है।

– एलर्जी के लक्षण जैसे दाने, पित्‍ती, खुजली, बुखार के साथ त्‍वचा का लाल होना, सूजन, छाले, सांस फूलना, होठ या जीभ में सूजन होने पर तुरंत डॉक्‍टर से संपर्क करें।

– दवा लेने के बाद यदि लिवर की समस्‍याएं जैसे गहरे रंग की यूरिन, थकान महसूस होना, भूख न लगना, पेट में गड़बड़ी, दर्द, उल्‍टी या त्‍वचा व आंखों का पीला होना महसूस हो तो डॉक्‍टर को अवश्‍य दिखाएं।

– जब कभी भी आप अपनी खुराक लेना भूल जाएं तो समय रहते उसे ले सकते हैं। यदि आपकी अगली खुराक का समय करीब है तो छूटी हुई खुराक को छोड़ दें और अपने सामान्‍य रुटीन पर वापस आ जाएं।

– एक ही समय में दो खुराक या अतिरिक्‍त खुराक लेने की भूल न करें।

– यदि आपको किसी दवा से एलर्जी है तो खुराक लेने से पहले डॉक्‍टर से बात करें।

– जितना आपको बताया गया है उससे अधिक समय तक इस दवा का उपयोग न करें। वरना किसी अन्‍य प्रकार का इंफेक्‍शन हो सकता है।

– यदि आपको डायबिटीज है तो इस दवा के सेवन से पहले चिकित्‍सक से अवश्‍य संपर्क करें।

– यदि आप प्रेग्‍नेंट हैं, कंसीव करने की योजना बना रही हैं या स्‍तनपान करा रही हैं तो अपने डॉक्टर से बात करें। साथ ही आपको अपने और बच्‍चे के लिए लाभ और जोखिम के बारे में बात करना भी आवश्‍यक है।

सेफेक्‍सीम 200 को लेने से कब बचें

How to consume Cefixime 200 Tablet
When to avoid taking Cefixime 200

– यदि आपको सेफेक्‍सीम 200 टेबलेट से एलर्जी है तो इसके सेवन से बचना चाहिए।

– यदि आपको सेफैलोस्‍पोरिन कंपोनेंट से संबंधित किसी भी दवा से एलर्जी हो जैसे कि सेफैक्‍लोर, कैफेपाइम, सेफुरॉक्सिम आदि, तो भूलकर भी इसका सेवन न करें।

– किडनी से संबंधित बीमारी या डायलिसि‍स लेने पर भी इसका इस्‍तेमाल न करें।

– हार्ट पेशेंट्स को भी इसका सेवन नहीं करना चाहिए।

– इसके अलावा कोलाइटिस के मरीज भी बिना पूछे इसका सेवन न करें।

दवा के साथ डाइट और लाइफस्‍टाइल संबंधी सलाह

– सेफेक्‍सीम सीवी 200 टेबलेट का पूरा कोर्स लेने के बाद, बॉडी को रिकवर करने के लिए प्रोबायोटिक्‍स का लिया जाना आवश्‍यक है। इसके लिए आप अपनी डाइट में दही, पनीर, किमची और छाछ को शामिल कर सकते हैं।

– अपनी डाइट में अधिक फाइबरयुक्‍त भोजन शामिल करें क्‍योंकि इसे आंत के बैक्‍टीरिया आसानी से पचा सकते हैं, जो उनके विकास को प्रोत्‍साहित करने में मदद करता है। इस प्रकार फाइबर डाइट एंटीबायोटिक‍ दवाओं के कोर्स के बाद हेल्‍दी बैक्‍टीरिया को पनपने में मदद कर सकते हैं। डाइट में ब्रेड और ब्राउन राइस को शामिल करें।

– बहुत अधिक कैल्शियम और आयरन रिच फूड और ड्रिंक लेने से बचें।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Grehlaxmi इनकी पुष्टि नहीं करता. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

FAQ | क्या आप जानते हैं

मुझे सेफेक्‍सीम 200 कब लेनी चाहिए ?

सेफेक्‍सीम टेबलेट, कैप्‍सूल और सस्‍पेंशन के रूप में आता है। इसे आमतौर पर हर 12 से 24 घंटे में भोजन के साथ या भोजन के बाद लिया जा सकता है। इसे दिन में दो बार ले सकते हैं।

सेफेक्‍सीम टेबलेट क्‍या काम करती है ?

 सेफेक्‍सीम टेबलेट का इस्‍तेमाल बैक्‍टीरिया को मारने के लिए किया जाता है। इसका सेवन नाक, कान, गला और यूरिन इंफेक्‍शन होने पर कर सकते हैं।

सेफेक्‍सीम को काम करने में कितना समय लगता है ?

सेफेक्‍सीम 200 के पहले डोज से ही फर्क दिखना शुरू हो जाता है। लेकिन इसका कंपलीट डोज 7 से 14 दिन का होता है। रोग की गंभीरता पर इसका परिणाम निर्भर करता है।

क्‍या सेफेक्‍सीम से ब्‍लड प्रेशर बढ़ता है ?

नहीं सेफेक्‍सीम के उपयोग से ब्‍लड प्रेशर पर किसी भी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ता।

क्‍या सेफेक्‍सीम सीने में दर्द का कारण बनता है ?

सेफेक्‍सीम का सबसे बड़ा दुष्‍प्रभाव है कि इसके सेवन से काला मल और सीने में दर्द की समस्‍या हो सकती है।

क्‍या दूध के साथ सेफेक्‍सीम को मिला सकते हैं ?

सेफेक्‍सीम को डेयरी प्रोडक्‍ट जैसे दूध, दही, जूस व कैल्शियमयुक्‍त चीजों के साथ न लें। ऐसा करने से पेट संबंधित विकार हो सकते हैं।