सैपोडेम 200 टैबलेट: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Cepodem 200 Tablet

संक्रमण के ईलाज के लिए उपयोगी दवा है सैपोडेम 200 टैबलेट

सैपोडेम 200 टैबलेट से केवल जीवाणु संक्रमण वाले रोगों का ईलाज किया जा सकता है, इससे किसी भी तरह के फ्लू जैसे वायरल संक्रमणों का ईलाज नहीं किया जाता है और ना ही इसमें इस दवा का उपयोग करना चाहिएI

Cepodem 200 Tablet: सैपोडेम 200 टैबलेट एक एंटी-बैक्टीरियल दवा है, जो बैक्टीरिया को मारने का काम करती हैI सैपोडेम 200 टैबलेट का इस्तेमाल हल्के जीवाणु संक्रमण वाले रोगों के ईलाज के लिए किया जाता हैI यह दवा ब्रोंकाइटिस, गोनोरिया यानी यौन संचारित रोग, कान, गले, टॉन्सिल और मूत्र संक्रमण के ईलाज के लिए भी उपयोग किया जाता हैI इस दवा से केवल जीवाणु संक्रमण वाले रोगों का ईलाज किया जा सकता है, इससे किसी भी तरह के फ्लू जैसे वायरल संक्रमणों का ईलाज नहीं किया जाता है और ना ही इसमें इस दवा का उपयोग करना चाहिएI

आइए सैपोडेम 200 टैबलेट के बारे में और अधिक विस्तार से जानते हैं कि ये टैबलेट कब व कैसे इस्तेमाल करना चाहिए और इसके क्या फायदे होते हैं, साथ ही किन लोगों को इसका इस्तेमाल करने से बचना चाहिएI

सैपोडेम 200 टैबलेट की रासायनिक संरचना – Cepodem 200 Tablet  Composition in Hindi

Cepodem 200 Tablet in Hindi
Cepodem 200 Tablet Composition

सैपोडेम 200 टैबलेट में सेफ्पोडोक्सिम प्रोक्सेटिल 200 एमजी मुख्य घटक के रूप में मौजूद होता हैI सेफ्पोडोक्सिम प्रोक्सेटिल दवाओं के एक ऐसे समूह से संबंधित है, जो सेफैलोस्पोरिन एंटी बायोटिक्स के रूप में जाना जाता हैI सैपोडेम 200 टैबलेट को हमेशा ही 30°c से कम तापमान पर स्टोर करना चाहिएI इसका निर्माण और वितरण सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के द्वारा किया जाता हैI

Read More: सेरीडॉन टैबलेट की रासायनिक संरचना I डुओलिन रेस्प्यूल्स संरचना

सैपोडेम 200 टैबलेट के उपयोग- Cepodem 200 Tablet  uses in Hindi

Cepodem 200 Tablet in Hindi
Cepodem 200 Tablet uses

अगर आपको किसी भी एंटी बायोटिक्स दवाइयों से कोई एलर्जी हैं या फिर किडनी से जुड़ी या दिल से संबंधित कोई बीमारी है, तो इस दवा के सेवन से पहले अपने डॉक्टर को जरूर बताएंI इन निम्न समस्याओं में सैपोडेम 200 टैबलेट का उपयोग किया जाता है-

  • निमोनिया के ईलाज में
  • आँख और कान के इंफेक्शन में
  • यूरिन इन्फेक्शन होने पर
  • ब्रोंकाइटिस के ईलाज में
  • गोनोकोकल संक्रमण के ईलाज में
  • बैक्टीरियल संक्रमण होने पर
  • टॉन्सिलाइटिस के ईलाज में
  • महिलाओं में गुदा एवं मलाशय के संक्रमण होने पर

सैपोडेम 200 टैबलेट के फायदे- Cepodem 200 Tablet  Benefits in Hindi

Cepodem 200 Tablet in Hindi
Cepodem 200 Tablet Benefits

सैपोडेम 200 टैबलेट बैक्टीरियल संक्रमण के ईलाज के लिए एक उपयोगी और प्रभावशाली दवा हैI यह मानव शरीर में इन्फेक्शन पैदा करने वाले हानिकारक बैक्टीरिया को मारने का काम करता हैI इस दवा का इस्तेमाल कई अलग-अलग प्रकार के संक्रमणों के ईलाज में किया जाता हैI इस दवा के इस्तेमाल के बाद कुछ ही दिन के अंदर ही बेहतर महसूस होने लगता हैI लेकिन अगर आप समय से पहले इसका सेवन बंद कर देते हैं तो इंफेक्शन वापस आ सकता है और इसका ईलाज करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, इसलिए ये जरूरी है कि इस दवा का कोर्स बिना छोड़े हुए अच्छे से पूरा किया जाएI

Read More : शेल्कल 500 टैबलेट्स के फायदे I एम्ब्रोक्सॉल के फायदे

सैपोडेम 200 टैबलेट के साइड इफेक्ट एवं नुकसान- Cepodem 200 Tablet  Side Effects in Hindi

वैसे तो सैपोडेम 200 टैबलेट एक सुरक्षित दवा है, लेकिन इससे कुछ साइड इफेक्ट्स भी होते हैंI इसके अधिकांश साइड इफेक्ट में डॉक्टर को दिखाने की जरूरत नहीं पड़ती हैI इसके साइड इफ़ेक्ट के लक्षण खुद से ही कुछ समय के बाद ठीक भी हो जाते हैंI लेकिन अगर आपको इसके साइड इफ़ेक्ट के कारण किसी तरह की कोई गंभीर परेशानी हो या साइड इफ़ेक्ट के लक्षण गंभीर हों, तो आप बिना देर किये हुए तुरंत ही अपने डॉक्टर को दिखा लेंI

  • त्वचा पर रैशज व लाल चकत्ते
  • मिचली आना
  • डायरिया की शिकायत होना
  • पेट के निचले हिस्से में तेज दर्द  व मरोड़ की शिकायत
  • मल के रंग में बदलाव आना
  • चेहरे, होंठ, पलकें, जीभ, हाथ व पैरों में सूजन आना
  • चक्कर आना 
  • पेट में एसिड की शिकायत होना
  • पेट में गैस बनना
  • हार्ट बर्न की समस्या होना

सैपोडेम 200 टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें- How to Take Cepodem 200 Tablet in Hindi

सैपोडेम 200 टैबलेट दवा का सेवन हमेशा डॉक्टर से सलाह के बाद ही करेंI साथ ही इसके खुराक और अनुपान की अवधि में खुद से कोई बदलाव ना करें, डॉक्टर ने आपको जैसे और जितनी मात्रा में इसका सेवन करने के लिए कहा है, इसका सेवन ठीक इसी तरह से करेंI इस टैबलेट को आप हमेशा पानी के साथ साबुत निगल कर खाएंI इसके लिए आप हलके गुनगुने पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैंI इस टैबलेट को कभी भी चबा कर, कुचल कर  या तोड़ कर नहीं खाएं, ऐसा करना स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक होता हैI सैपोडेम 200 टैबलेट को कभी भी खाली  पेट नहीं खाएं, अगर आप इसे खाली पेट खाते हैं तो आपको इसका दुष्प्रभाव हो सकता हैI इस दवा को हमेशा ही अच्छे से खाना खाने के बाद खाएंI

Read More: गैबैपिन एनटी टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें I एल्डोपेर टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें

सैपोडेम 200 टैबलेट की कीमत – Cepodem 200 Tablet  Tablet Price 

Cepodem 200 Tablet in Hindi
Cepodem 200 Tablet Tablet Price

सैपोडेम 200 टैबलेट की कीमत की बात की जाए तो ये टैबलेट कीमत के आधार पर एक महँगी दवा हैI इसे खरीदने के लिए डॉक्टर की पर्ची की जरूरत पड़ती हैI इसके एक स्ट्रिप्स में 10 टैबलेट्स होते हैं, जिनकी कीमत 160 रूपए हैI

सैपोडेम 200 टैबलेट की विकल्प – Cepodem 200 Tablet  Substitute in Hindi

ये कुछ दवाइयों के नाम हैं, जो सैपोडेम 200 टैबलेट के समान संरचना और ताकत वाली दवाईयाँ हैं, जिनका इस्तेमाल सैपोडेम 200 एमजी टैबलेट के विकल्प के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन कभी भी इनका सेवन खुद से ना करेंI जब डॉक्टर आपको इन दवाइयों का सेवन करने के लिए कहें, तब ही आप इनका सेवन करेंI

  • हेक्सापोड 200 एमजी टैबलेट
  • महापोड़ 200 एमजी टैबलेट
  • नुपोड 200 एमजी टैबलेट
  • पोडोसिप 200 एमजी टैबलेट
  • मैकपोड 200 एमजी टैबलेट
  • गुडसेफ 200 टैबलेट
  • मोनोसेफ-ओ 200 टैबलेट
  • डॉक्ससेफ 200 टैबलेट
  • ज़ेडोसैफ 200 टैबलेट
  • सेफ़ोप्रोक्स 200 टैबलेट

DISCLAIMER

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI

GREHLAKSHMI इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

क्या सैपोडेम 200 टैबलेट एक सुरक्षित दवा है?

जी हाँ, सैपोडेम 200 टैबलेट बिलकुल एक सुरक्षित दवा हैI आप इसका सेवन आसानी से कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे डॉक्टर ने आपको जो निर्धारित खुराक बताया है उसी का पालन करेंI इसमें कभी भी खुद से कोई बदलाव ना करें और ना ही खुद से इसका सेवन बंद करेंI

क्या सैपोडेम 200 टैबलेट के सेवन से डायरिया की शिकायत हो जाती है?

सैपोडेम 200 टैबलेट एक एंटी बायोटिक दवा है जो हानिकारक बैक्टीरिया को मारता है, जो डायरिया का कारण बनता हैI सैपोडेम 200 टैबलेट के इस्तेमाल से कुछ लोगों को डायरिया यानी दस्त की शिकायत हो सकती हैI अगर इसे खाने के बाद आपको लंबे समय तक डायरिया की समस्या बनी रहती है, तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर बात करेंI

क्या सैपोडेम 200 टैबलेट एक एंटी बायोटिक दवा है?

जी हां, सैपोडेम 200 टैबलेट सेफालोस्पोरिन्स के नाम से जाने वाले एंटी बायोटिक्स के समूह से संबंधित एक एंटी बायोटिक दवा हैI

क्या सैपोडेम 200 टैबलेट के सेवन से कब्ज की शिकायत होती है?

जी हां, सैपोडेम 200 टैबलेट के साइड इफ़ेक्ट के कारण आपको कब्ज की शिकायत हो सकती हैI ऐसी स्थिति में आप दवा के साथ ही ताजे फल, सब्जियां, साबुत अनाज सहित फाइबर से भरपूर आहार को अपने डाइट में शामिल करें और कोशिश करें कि तेल और मसालेदार चीजें कम से कम खाएंI

सैपोडेम 200 टैबलेट का असर कितने देर में शुरू होता है?

सैपोडेम 200 टैबलेट लेने के तुरंत बाद ही यह दवा अपना काम करना शुरू करता हैI लेकिन, हानिकारक बैक्टीरिया को मारने में और पूरी तरह से राहत देने में कुछ दिन का समय लग सकता है, इसलिए जरूरी है कि आप दवा का कोर्स जरूर पूरा करेंI

क्या सैपोडेम 200 टैबलेट यूरिन इन्फेक्शन का ईलाज कर सकता है?

जी हां, यूरिनरी इन्फेक्शन के ईलाज के लिए सैपोडेम 200 टैबलेट का इस्तेमाल किया जा सकता हैI यह टैबलेट यूटीआई के सभी लक्षणों जैसे, फूल स्मेलिंग यूरिन, फ्रीक्वेंट यूरिनेशन, वैजाइनल इरिटेशन, वैजाइनल डिस्चार्ज, पेट दर्द आदि समस्याओं के लिए में भी मदद करता हैI

सैपोडेम 200 टैबलेट किस लिए इस्तेमाल की जाती है?

सैपोडेम 200 टैबलेट एक एंटी बायोटिक दवा हैI यह मुख्य रूप से फेफड़ों, कान, साइनस, नाक, त्वचा और मूत्र संक्रमण जैसे विभिन्न प्रकार के जीवाणु संक्रमणों के ईलाज के लिए इस्तेमाल की जाती हैI

क्या प्रेगनेंसी में सैपोडेम 200 टैबलेट का उपयोग करना सुरक्षित है?

वैसे तो प्रेगनेंसी में सैपोडेम 200 टैबलेट का इस्तेमाल करना सुरक्षित होता है, लेकिन प्रेगनेंसी में कभी भी कोई दवा का सेवन खुद से नहीं करना चाहिए, जब तक डॉक्टर किसी दवा को लेने के लिए ना कहेंI

क्या सैपोडेम 200 टैबलेट का सेवन खाली पेट किया जा सकता है?

सैपोडेम 200 टैबलेट को कभी भी खाली पेट नहीं लेना चाहिएI इस दवा का खाली पेट सेवन करने से इसके दुष्प्रभाव होने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती हैI इसे हमेशा खाना खाने के बाद ही लेंI

क्या सैपोडेम 200 टैबलेट का लिवर पर कोई असर पड़ता है?

जी हाँ, अगर आपको लिवर से संबंधित पहले से कोई बीमारी है तो सैपोडेम 200 टैबलेट का लिवर पर बुरा असर पड़ सकता हैI बिना डॉक्टर के सलाह के इसका सेवन कभी भी ना करेंI

क्या सैपोडेम 200 टैबलेट का दिल पर कोई असर पड़ता है?

नहीं, सैपोडेम 200 टैबलेट का दिल पर बहुत ही कम असर देखने को मिलता हैI

सैपोडेम 200 टैबलेट का अधिक मात्रा में सेवन कर लेने पर क्या करना चाहिए?

अगर आप गलती से सैपोडेम 200 टैबलेट का अधिक मात्रा में सेवन कर लेते हैं तो बिना देर किये हुए तुरंत आपातकालीन चिकित्सा उपचार लें या डॉक्टर से संपर्क करेंI