Saridon Tablet: सेरीडॉन टैबलेट डॉक्टर के पर्चे से मिलने वाली एक दवाई है जो दर्द को कम करने का काम करती है। अगर आपको सिर में दर्द है या फिर शरीर के किसी और भाग में दर्द है तो आपको इस दवाई का सेवन करना चाहिए। हर व्यक्ति के लिए इसकी डोज और प्रयोग अलग अलग हो सकते हैं इसलिए इसका सेवन डॉक्टर से पूछ कर करना ही बेहतर होगा। इसके अलावा कुछ सावधानी टिप्स का प्रयोग करना भी जरूरी है नहीं तो इस दवाई का सेवन करने से आपको हल्के फुल्के साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं इस दवाई के बारे में।
सेरीडॉन टैबलेट की रासायनिक संरचना- Saridon Tablet Composition In Hindi
इस दवाई में पैरासिटामोल 325 mg, कैफ़ीन 25 mg और फेनाजोन शामिल हैं।
Read more : गैबैपिन एनटी टैबलेट की रासायनिक संरचना । एल्ट्रोक्सिन 100 एमसीजी टैबलेट की रासायनिक संरचना
सेरीडॉन टैबलेट उपयोग-Saridon Tablet Uses In Hindi
सेरीडोन दवाई का प्रयोग अधिकतर बार दर्द को कम करने के लिए किया जाता है। मुख्य रूप से यह दवाई सिर दर्द के लिए होती है लेकिन इसे बुखार में भी प्रयोग कर लिया जाता है।
Read More : सेफ्पोडॉक्सिम टैबलेट: उपयोग । टेल्मिसर्टन टैबलेट: उपयोग
सेरीडॉन टैबलेट के लाभ- Saridon Tablet Benefits In Hindi
- बुखार और सिर दर्द को कम करना।
- शरीर के अन्य हिस्सों में होने वाले दर्द जैसे कमर दर्द को कम करना।
सेरीडॉन टैबलेट के डोज – Saridon Tablet Doses In Hindi
हर मरीज का शरीर अलग अलग होता है और इसलिए उनके शरीर की जरूरतें भी अलग अलग होती है। दवाई की कितनी डोज आपको लेनी चाहिए यह आपके डॉक्टर ही आपको व्यक्तिगत रूप से चेक करके बता सकते हैं। आपकी बीमारी, उम्र और शारीरिक सेहत दवाई को डोज में परिवर्तन ला सकती है।
सेरीडॉन टैबलेट की कीमत – Saridon Tablet prices In Hindi
10 टैबलेट का एक पत्ता आपको आसानी से 40 से 45 रुपए के बीच में मिल जायेगा। आप इसको ऑनलाइन या फिर कहीं से भी ऑफलाइन खरीद सकते हैं। यह काफी आसानी से उपलब्ध होने वाली दवाई है।
Read more : बीटाडीन : कीमत । स्टेमेटिल टैबलेट : कीमत
DISCLAIMER
इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI
GREHLAKSHMI इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI
FAQ | क्या आप जानते हैं
किन लोगों को यह दवाई नहीं लेनी चाहिए?
अगर आपको किडनी या फिर लीवर की बीमारी है या फिर ड्रग एलर्जी है तो इस दवाई को लेने से पहले एक बार डॉक्टर से सुनिश्चित जरूर कर लें क्योंकि यह दवाई इन स्थितियों में आपको नुकसान पहुंचा सकती हैं।
क्या गर्भवती महिलाएं इस दवाई का सेवन कर सकती हैं?
आपको पहले अपने डॉक्टर से पूछना चाहिए और अगर इस दवाई का सेवन करने से आपको किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट दिखता है तो इसका सेवन करना तुरंत बंद कर दें।
क्या इस दवाई की लत लग सकती है?
जी नहीं, इस दवाई की लत लगने का कोई खतरा नहीं है।
क्या इस दवाई का सेवन करने के बाद गाड़ी चलाई जा सकती है?
इस दवाई का सेवन करने के बाद आपको चक्कर नहीं आते हैं और न ही नींद आने जैसा कोई खतरा होता है इसलिए आप इसका सेवन करने के बाद आसानी से गाड़ी चला सकते हैं या फिर कोई मशीन आदि का काम कर सकते हैं।
क्या इसका सेवन करना सुरक्षित है?
जी हां इस दवाई का सेवन करना पूरी तरह से सुरक्षित है इसलिए इसका सेवन आप बिना किसी झिझक के कर सकते हैं। लेकिन इसे अपने आप ही प्रयोग न करें। पहले डॉक्टर से इसके बारे में राय जरूर ले लें ताकि आगे चल कर आपको किसी तरह का साइड इफेक्ट न देखने को मिले।
सेरिडॉन का उपयोग किस लिए किया जाता है
सैरिडॉन का उपयोग आमतौर पर हल्के से मध्यम दर्द से राहत और बुखार को कम करने के लिए किया जाता है। यह सिरदर्द, दांत दर्द, मासिक धर्म में ऐंठन और सामान्य शरीर दर्द को कम करने में प्रभावी हो सकता है।
सेरिडॉन कैसे काम करता है?
सेरिडॉन में सक्रिय तत्व दर्द और बुखार को कम करने के लिए एक साथ काम करते हैं। पेरासिटामोल (एसिटामिनोफेन) मुख्य रूप से दर्द निवारक और बुखार कम करने वाली दवा के रूप में कार्य करता है, जबकि प्रोपीफेनज़ोन इसकी प्रभावशीलता को बढ़ाता है।
क्या सेरिडॉन बिना प्रिस्क्रिप्शन के उपलब्ध है?
हाँ, सेरिडॉन एक ओवर-द-काउंटर दवा है, जिसका अर्थ है कि इसे कई देशों में बिना प्रिस्क्रिप्शन के खरीदा जा सकता है। हालाँकि, इसकी उपलब्धता के संबंध में नियम क्षेत्र के अनुसार भिन्न हो सकते हैं।
क्या सेरिडॉन के कोई दुष्प्रभाव हैं?
सेरिडॉन के सामान्य दुष्प्रभावों में कुछ व्यक्तियों में मतली, पेट खराब होना या एलर्जी प्रतिक्रियाएं शामिल हो सकती हैं। यदि आप किसी गंभीर या लगातार दुष्प्रभाव का अनुभव करते हैं तो अनुशंसित खुराक का पालन करना और स्वास्थ्य सेवा प्रदाता से परामर्श करना आवश्यक है।
क्या मैं सेरिडॉन को अन्य दवाओं के साथ ले सकता हूँ?
आपको Saridon को अन्य दवाओं के साथ लेने से पहले एक स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर या फार्मासिस्ट से परामर्श लेना चाहिए, खासकर यदि आप पहले से ही डॉक्टर के पर्चे वाली दवाएं ले रहे हैं या अंतर्निहित स्वास्थ्य स्थितियां हैं। यह सुनिश्चित करना है कि कोई संभावित दवा पारस्परिक क्रिया न हो।
क्या सेरिडॉन का उपयोग हर किसी के लिए सुरक्षित है?
विशिष्ट चिकित्सीय स्थितियों वाले व्यक्तियों के लिए उपयुक्त नहीं हो सकता है, जैसे कि यकृत की समस्याएँ या इसके अवयवों से एलर्जी। गर्भवती या स्तनपान कराने वाले व्यक्तियों को सेरिडॉन का उपयोग करने से पहले एक स्वास्थ्य सेवा प्रदाता से परामर्श लेना चाहिए।
क्या मैं सेरिडॉन लेते समय शराब पी सकता हूँ?
सेरिडॉन सहित कोई भी दवा लेते समय शराब से बचने की सलाह दी जाती है, क्योंकि शराब सक्रिय अवयवों के साथ परस्पर क्रिया कर सकती है और दुष्प्रभाव या यकृत क्षति का खतरा बढ़ा सकती है।