एम्ब्रोक्सॉल: उपयोग, फ़ायदे, नुक़सान, क़ीमत, विकल्प
यह बलगम को पतला करके खांसी के माध्यम से बाहर निकालने में सहायक होती है।
Ambroxol: एम्ब्रोक्सॉल एक एक्सपेक्टरेंट और म्यूकोलिटिक एजेंट है, जिसका इस्तेमाल ब्रोंकाइटिस न्यूमोकोनियोसिस और श्वसन से संबंधित तरह-तरह के रोगों के इलाज के लिए किया जाता है। यह दवाई ब्रोंकाइटिस निमोकोनिओसिस, इंफ्लेमेटरी पल्मोनरी स्थिति, रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फ्लेमेशन, ब्रोंकिइक्टेसिस, ब्रोन्कोस्पास्म अस्थमा में काफ़ी लाभकारी है। यह बलगम को पतला करके खांसी के माध्यम से बाहर निकालने में सहायक होती है।
एम्ब्रोक्सॉल की रासायनिक संरचना: Chemical Structure of Ambroxol In Hindi

एम्ब्रोक्सॉल की एक टैबलेट में 30 मिग्रा एम्ब्रोक्सोल हाइड्रोक्लोराइड होता है। एम्ब्रोक्सोल हाइड्रोक्लोराइड एंजाइम ग्लूकोसेरेब्रोसिडेज़ को बांधता हैै। यह सर्फेक्टेंट नामक केमिकल के उत्पादन में मदद करता है। सर्फेक्टेंट, बलगम को वायुमार्ग की दीवारों में चिपकने नहीं देता है और वह खांसी के माध्यम से आसानी से बाहर निकल जाता है। यह नाक, श्वसन नली और फेफड़ों से बलगम को हटाता है। यह एक एंटी-ऑक्सीडेंट है।
Read more: बेनाड्रील की रासायनिक संरचना। कोट्रिमोक्साज़ोल की रासायनिक संरचना

एम्ब्रोक्सॉल के उपयोग: Ambroxyl uses in Hindi
एम्ब्रोक्सॉल का मुख्य उपयोग बलगम को पतला करके रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट के इन्फेक्शन को दूर कर उसको क्लियर करने के लिये किया जाता है। यह सर्फेक्टेंट के उत्पादन में मदद करता है। सर्फेक्टेंट, बलगम को वायुमार्ग की दीवारों में चिपकने से रोकता हैै जिससे वह खांसी के माध्यम से आसानी से बाहर निकल जाता है। इसलिए अगर आपको ज्यादा खांसी है, तो इसका सेवन करने से आराम मिलता है। इसके अलावा श्वसन की दूसरी बीमारियों को भी दूर करने में यह मदद करता है। साँस लेने में परेशानी होने और अस्थमा में भी इसका उपयोग लाभकारी होता है। इसके अलावा इन बीमारियों में एम्ब्रोक्सोल का उपयोग किया जाता है –

- ब्रोंकाइटिस न्यूमोकोनियोसिस
- एक्यूट कफ
- अस्थमा
- फेफड़ों में बलगम जमने पर
- बलगम को श्वास नली से निकालने के लिए
एम्ब्रोक्सॉल के फायदे: Ambroxyl Benefits in Hindi

एम्ब्रोक्सॉल हाइड्रोक्लोराइड का सबसे बड़ा फ़ायदा यह है कि यह बलगम को पतला करता है और श्वसन मार्ग को क्लियर करता है जिससे खांसी में आराम मिलता है। यह गले के दर्द में भी फ़ायदेमंद होता है। यह सर्दी, जुकाम और एलर्जी में भी लाभकारी है, इसलिए अगर आपकी नाक लगातार बह रही है तो आप एम्ब्रोक्सोल टैबलेट लेंगे तो आपको आराम मिलेगा।
Read more: पैन डी टैबलेट के फ़ायदे । बेडेक्सामाइन के फायदे
एम्ब्रोक्सोल के साइड इफेक्ट्स और नुकसान: Ambroxyl side affects in Hindi
एम्ब्रोक्सोल लेने के पहले हमेशा डॉक्टर से परामर्श कर लें। उसके बाद ही बताए अनुसार इस दवाई का इस्तेमाल करें। अगर आपको स्किन से संबंधित कोई एलर्जी है, तो इस दवा को नहीं लें। आप गर्भवती हैं, तो इस दवाई का उपयोग करने से बचें और लें भी तो डॉक्टर से सलाह के बाद ही लें क्योंकि इससे बच्चे पर असर हो सकता है।
आप स्तनपान करा रही हैं, तो भी उचित परामर्श के बाद ही इस दवाई का सेवन करें। आप डायबिटिक हैं या फिर आपको किसी तरह की हार्ट से संबंधित समस्या है तो आप इस दवाई का सेवन से पहले डॉक्टर की उचित राय ले लें। किडनी के मरीज़ों को भी इस दवाई का सेवन करने से बचने की सलाह दी जाती है। एम्ब्रोक्सोल लेने से आपको इसके निम्न साइड इफ़ेक्ट्स देखने को मिल सकस्ते हैं-

- चक्कर आना
- कमजोरी
- उबकाई
- उल्टी
- पेट खराब होना
- डायरिया
- सीने में दर्द
- खाने का स्वाद ना आना
एम्ब्रोक्सोल टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें: How To Use Ambroxol Tablet In Hindi
एम्ब्रोक्सोल को कैप्सूल, सोल्यूशन, सिरप और टैबलेट के रूप में इस्तेमाल किया जाता है । इसका सेवन कुछ खाने के बाद ही करना चाहिये, जिससे पेट में किसी तरह की समस्या नहीं हो। एम्ब्रोसॉल की खुराक मरीज़ की आयु, लिंग और स्वास्थ्य की स्थिति पर निर्भर करती है।
6 साल से कम उम्र के बच्चों को टैबलेट की जगह यह दवाई सिरप के रूप में ही दी जानी चाहिये। इसके रिस्पुल का उपयोग इन्हेल करके किया जाता है। कभी भी इसको लेने जा रहे हों तो बेहतर होगा की एक बार आप अपने डॉक्टर से परामर्श ज़रूर कर लें।
Read more : अटारेक्स टैबलेट का इस्तेमाल | बीप्लेक्स फोर्टे का इस्तेमाल

एम्ब्रोक्सोल टैबलेट की कीमत : Price of Ambroxol in Hindi
एम्ब्रोक्सोल टैबलेट 30 एम जी की क़ीमत 48 रुपए है। इसकी सिरप की क़ीमत 88 रुपए है।

एम्ब्रोक्सोल के विकल्प: Alterntives of Ambroxyl In Hindi
एम्ब्रोक्सोल के कुछ विकल्प भी बाज़ार में उपलब्ध हैं, इन्हें भी लिया जा सकता है। इनमें से कुछ विकल्प निम्न हैं-
- म्यूकोलाइट सिरप या टैबलेट
- एम्ब्रोलाइट
- एम्ब्रोडिल
- एम्ब्रोलॉक
FAQ | क्या आप जानते हैं
एम्ब्रोक्सोल हाइड्रोकोलोराइड क्या है?
एम्ब्रोक्सोल हाइड्रोकोलोराइड एक म्यूकोलिटिक एजेंट है जो म्यूकस को पतला करता है।
क्या एम्ब्रोक्सोल खांसी के लिए अच्छा है?
हाँ, एम्ब्रोक्सोल खांसी के लिए अच्छा है क्योंकि यह बलगम को बाहर निकालता है।
एम्ब्रोक्सोल हाइड्रोक्लोराइड कैसे काम करता है?
एम्ब्रोक्सोल हाइड्रोक्लोराइड बलगम को पतला करने का काम करता है और श्वसन मार्ग को क्लियर करता है।
क्या एम्ब्रोक्सोल एक साल के बच्चे के लिये सुरक्षित है ?
दो साल से कम उम्र के बच्चों को एम्ब्रोक्सोल डॉक्टर के परामर्श के बाद ही देना चाहिए।
एक दिन में कितनी एम्ब्रोक्सोल ले सकते हैं?
एम्ब्रोक्सोल की एक गोली से एंब्रॉक्सोल की 4 गोलियां एक वयस्क आदमी को दी जा सकती हैं। यह खुराक 120 मिलीग्राम से ज्यादा नहीं होनी चाहिए 2 से 5 साल के बच्चे को आधा चम्मच एम्ब्रोक्सोल सिरप दिन में तीन बार दे सकते हैं । 5 साल और उससे अधिक उम्र के बच्चे को एम्ब्रोक्सोल सिरप की एक चम्मच दिन में 2-3 बार दे सकते हैं।
क्या सेट्राइज़ीन और एम्ब्रोक्सोल को एक साथ ले सकते हैं?
अगर एलर्जी की वजह से कफ ज्यादा है, तो आप सेट्राइज़ीन और एम्ब्रोक्सोल एक साथ ले सकते हैं।
क्या गर्भवती महिलाएं एम्ब्रोक्सोल टैबलेट को ले सकती हैं?
गर्भवती महिलाओं को एम्ब्रोक्सोल लेने के पहले डॉक्टर से परामर्श करना ज़रूरी है नहीं तो यह उनके लिए ख़तरनाक साबित हो सकती है।