एम्ब्रोडिल एस सिरप: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Ambrodil S Syrup

एम्ब्रोडिल एस सिरप के सेवन में रखें इन बातों का ध्यान

इस लेख के माध्यम से एम्ब्रोडिल एस सिरप के बारे में और अधिक विस्तार से जानते हैं कि यह सिरप कब, कैसे और किन लोगों को लेना चाहिए, साथ ही इस सिरप को लेने के दौरान किन –किन जरूरी बातों का खास तौर पर ध्यान रखना चाहिएI

Ambrodil S Syrup:एम्ब्रोडिल एस सिरप एक संयोजन वाली दवा है, जो खांसी के उपचार के लिए मुख्य रूप से इस्तेमाल की जाती हैI यह सिरप फेफड़ों, नाक और विंडपाइप में भरे बलगम को पतला करने का काम करती है, जिससे खांसी में आराम मिलता हैI इसके अलावा, एम्ब्रोडिल एस सिरप वायुमार्ग की मांसपेशियों को आराम देकर श्वास को आसान बनाने में मदद करती हैI एम्ब्रोडिल एस सिरप का उपयोग खांसी के अलावा कई अन्य तरह की समस्याओं से राहत दिलाने में भी किया जाता हैI यह बलगम के उत्पादन के साथ तीव्र और पुरानी श्वसन संबंधी बीमारियों का भी ईलाज करने में एक सहायक दवा हैI एम्ब्रोडिल एस सिरप की खुराक मुख्य रूप से मरीज की स्वास्थ्य स्थिति और दवा की प्रतिक्रिया पर निर्भर करती है और इसे लंबे समय तक डॉक्टर के निर्देश के अनुसार लेना चाहिएI

एम्ब्रोडिल एस सिरप को हमेशा ही डॉक्टर से सलाह के बाद खाने से पहले या खाने के बाद लेना अच्छा होता हैI बेहतर परिणाम के लिए डॉक्टर द्वारा निर्धारित अवधि तक इस सिरप का सेवन करना अच्छा होता हैI अगर आप दवा की खुराक को तय अवधि से पहले ही खुद से रोकते हैं, तो ऐसी संभावना बनी रहती है कि आपके लक्षण फिर से वापस भी आ सकते हैं और आपकी स्थिति और भी ज्यादा खराब व गंभीर हो सकती हैI साथ ही अगर आप किसी अन्य तरह की दवाइयों का सेवन कर रहे होते हैं तो इसके बारे में भी अपने डॉक्टर को जरूर बताएं, क्योंकि वह दवाएं इस दवा को प्रभावित या इससे प्रभावित हो सकती हैंI

आइए इस लेख के माध्यम से एम्ब्रोडिल एस सिरप के बारे में और अधिक विस्तार से जानते हैं कि यह सिरप कब, कैसे और किन लोगों को लेना चाहिए, साथ ही इस सिरप को लेने के दौरान किन –किन जरूरी बातों का खास तौर पर ध्यान रखना चाहिएI

Ambrodil S Syrup
Ambrodil S Syrup Composition

एम्ब्रोडिल एस सिरप में दवा के मुख्य घटक के रूप में एम्ब्रोक्सोल और सालबुटामॉल मुख्य रूप से मौजूद होता हैI भारत में इसका निर्माण और वितरण एरिस्टो फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया जाता हैI इसे हमेशा ही 30°C से कम तापमान पर स्टोर करके रखना चाहिएI इस सिरप को खरीदने के लिए डॉक्टर की पर्ची की जरूरत भी पड़ती हैI

Read More:  सिप्काल की रासायनिक संरचना I सिटाल सिरप की रासायनिक संरचना

Ambrodil S Syrup uses
Ambrodil S Syrup uses

एम्ब्रोडिल एस सिरप का उपयोग निम्नलिखित बीमारियों, स्थितियों और लक्षणों के उपचार, नियंत्रण, रोकथाम और सुधार के लिए किया जाता है:-

  • क्रोनिक ब्रोन्कोपल्मोनरी रोग में
  • गले में खराश की समस्या उत्पन्न होने पर
  • दमा की बीमारी में
  • बलगम वाली खांसी होने पर
  • श्वसन संबंधी रोगों में
  • फेफड़े से जुड़े विकारों में
  • श्वसन तंत्र के रोग में
Ambrodil S Syrup Benefits
Ambrodil S Syrup Benefits

एम्ब्रोडिल एस सिरप खांसी के ईलाज के लिए यह एक सुरक्षित और प्रभावी दवा हैI इसके सेवन के बाद कुछ मिनटों के अन्दर ही यह अपना काम करना शुरू कर देता है और इसका असर कई घंटों तक रहता हैI एम्ब्रोडिल एस सिरप गाढ़े म्यूकस को पतला करने में मदद करता हैI इससे खांसी को खत्म करने में काफी मदद मिलती हैI इससे हवा अंदर लेना और बाहर निकलना आसान हो जाता है, जिससे साँस लेने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती हैI इससे आपको छाती में जकड़न, सांस लेने में परेशानी, घरघराहट और खांसी जैसे लक्षणों से भी तुरंत आराम मिलता है और आपको अपने रोजमर्रा के कामों को करने में भी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है, आप आसानी से अपने सभी कामों को करने में सक्षम होते हैंI

Read More: सायरा डी कैप्सूल के फायदे I मिसोप्रोस्ट 200 टैबलेट के फायदे

वैसे तो एम्ब्रोडिल एस सिरप एक सुरक्षित दवा हैI इसके सेवन के बाद हर किसी में इसके साइड इफेक्ट्स के लक्षण दिखाई नहीं देते हैं, लेकिन फिर भी अगर आपको इसकी वजह से किसी तरह के कोई साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ता है तो इसमें घबराने व पैनिक होने की कोई बात नहीं हैI इससे होने वाले अधिकांश साइड  इफेक्ट्स खुद से ठीक भी हो जाते हैं और इसमें किसी भी डॉक्टर को दिखाने की ज़रूरत नहीं पड़ती है और नियमित रूप से दवा का सेवन करने से साइट इफेक्ट अपने आप से समाप्त भी हो जाते हैंI अगर आप में इसके साइड इफेक्ट्स के लक्षण लम्बे समय तक बने रहते हैं या फिर इसके लक्षण बिगड़ने लगते हैं तो अपने डॉक्टर से जल्द से जल्द सलाह जरूर लेंI

एम्ब्रोडिल एस सिरप के ये कुछ सामान्य साइड इफेक्ट्स हैं-

  • सिर में तेज दर्द होना
  • दिल की धड़कन का अचानक तेज होना
  • पेट ख़राब होना
  • झटके महसूस होना
  • मांसपेशियों में दर्द की समस्या होना
  • त्वचा में एलर्जिक रिएक्शन की समस्या
  • खांसी की समस्या
  • उल्टी की समस्या
  • अपच की शिकायत
  • मुंह के स्वाद में बदलाव
  • छाती में जकड़न महसूस होना
  • मतली व दस्त की समस्या
  • बच्चों में अतिसक्रियता की परेशानी
  • सांस लेने में तकलीफ महसूस होना
  • त्वचा पर लाल चकते व रैसेज आना
How to Take Ambrodil S Syrup
How to Take Ambrodil S Syrup

एम्ब्रोडिल एस सिरप की खुराक और अनुपान की अवधि हमेशा डॉक्टर के बताए अनुसार ही करेंI इसमें खुद से कभी भी कोई भी बदलाव ना करें, क्योंकि इसकी खुराक व्यक्ति की उम्र, वजन, लिंग और स्वास्थ्य गतिविधियों को ध्यान में रख कर इसकी मात्रा को बढ़ाया या घटाया जाता हैI इसके इस्तेमाल करने से पहले लेवल की जांच जरूर कर लें, पहले इसे मापने वाले कप से मापें और फिर पिएंI साथ ही इसका इस्तेमाल करने से पहले अच्छी तरह से इसे हिलायें फिर ही इसका उपयोग करेंI वैसे तो एमब्रोडिल एस सिरप को खाने के साथ या बिना खाना खाए यानी खाली पेट भी लिया जा सकता है, लेकिन ध्यान रहे आप जैसे भी इसका सेवन करें रोजाना इसे एक निश्चित समय पर ही लेने की कोशिश करेंI यदि आप किसी कारण से एम्ब्रोडिल एस सिरप की कोई खुराक लेना भूल जाते हैं, तो आपको जैसे याद ही  आए वैसे ही समय रहते यह खुराक तुरंत ले लेंI लेकिन ध्यान रहे, यदि आपकी अगली खुराक लेने का समय हो गया है, तो दोनों खुराक एक साथ लेने से बचें, अगर आप ऐसा करते हैं तो इस सिरप का ओवर डोज ले लेते हैं, जिससे आपको नुकसान हो सकता हैI एम्ब्रोडिल एस सिरप को हमेशा ही ठंडी और सूखी जगह पर स्टोर करके अच्छे से रखेंI साथ ही इसे बच्चों की पहुंच से दूर रखेंI

Read More: रिनर्व प्लस कैप्सूल का इस्तेमालI बाक्ट्रिम डी.एस टैबलेट का इस्तेमाल

Ambrodil S Syrup Price
Ambrodil S Syrup Price

एम्ब्रोडिल एस सिरप विभिन्न वेरिएंट और कीमतों में उपलब्ध हैं, लेकिन इसकी वास्तविक कीमत 30 रुपए हैI आप इसे ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों जगहों से आसानी से खरीद सकते हैंI इसे खरीदने के लिए डॉक्टर की पर्ची की जरूरत पड़ती हैI जब भी आप इस सिरप को खरीदें तो इसकी एक्सपायरी जरूर चेक करें और वही सिरप खरीदें जिसका निर्माण हाल में ही किया गया होI

नीचे कुछ दवाइयों की सूची दी गई है, जो समान संरचना, ताकत और एम्ब्रोडिल एस सिरप के विकल्प के रूप में इस्तेमाल की जा सकती है, लेकिन कभी भी इनका उपयोग खुद से ना करें, जब तक कि डॉक्टर आपको लेने की सलाह ना देंI

  • सल्फीलिन 15 एमजी/1 एमजी सिरप
  • सैलबुटोल ए 15 एमजी/1 एमजी सिरप
  • ब्रोवेंट सिरप
  • सलहेक्सिन पेड सिरप
  • सिओकोफ अस सिरप

FAQ | क्या आप जानते हैं

एम्ब्रोडिल एस सिरप क्या है?

एम्ब्रोडिल एस सिरप एक उपयोगी व सुरक्षित दवा है, जो एम्ब्रोक्सोल और सालबुटामॉल/ एल्ब्युटेरोल का एक मिश्रण है, जो खांसी की समस्या से राहत प्रदान करने के लिए एक प्रभावशाली दवा हैI

क्या एम्ब्रोडिल एस सिरप सुरक्षित है?

जी हां, एम्ब्रोडिल एस सिरप अधिकांश मरीजों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित हैI लेकिन अगर आपको इस सिरप के कारण कोई भी समस्या हो रही है, तो जल्द से जल्द किसी अच्छे डॉक्टर को दिखा लेंI

क्या एम्ब्रोडिल एस सिरप की वजह से सिरदर्द और कंपन की समस्या शुरू हो जाती है?

जी हां, एम्ब्रोडिल एस सिरप के सेवन के बाद आपको हलका सिर दर्द और कंपन का अनुभव हो सकता हैI एम्ब्रोडिल एस सिरप मुख्य रूप से इन दो दवाओं एम्ब्रोक्सोल और सालबुटामॉल से मिलकर बना होता है, इसलिए सिर दर्द होने पर, बहुत सारा पानी पीएं, पर्याप्त आराम करें और शराब के सेवन से बचेंI

एम्ब्रोडिल एस सिरप को कैसे स्टोर करके रखना चाहिए?

एम्ब्रोडिल एस सिरप को किसी कंटेनर में या उसके पैक में अच्छे से बंद करके रखेंI साथ ही इसके पैक या फिर इसके लेबल पर लिखे गए निर्देशों के अनुसार ही इसे स्टोर करके रखेंI रखने के दौरान यह अवश्य सुनिश्चित करें कि यह पालतू जानवरों, और बच्चों की पहुँच से दूर होI

किसी कारण से एम्ब्रोडिल एस सिरप की खुराक लेना भूल जाएँ तो क्या करें?

किसी कारण से आप दवा की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आते ही तुरंत इसकी खुराक लेंI लेकिन अगर आपके अगले डोज का समय हो गया है तो मिस हुई डोज को उस समय ना लें, उस डोज को छोड़ देंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...