मिसोप्रोस्ट 200 टैबलेट: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Misoprost 200 Tablet

मिसोप्रोस्ट 200 टैबलेट : उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

मिसोप्रोस्ट 200 टैबलेट एक एलोपैथी दवा है, जिसका प्रयोग गर्भावस्था को रोकने के लिए किया जाता है। आइए विस्तार से जानते हैं इस दवा के बारे में-

Misoprost 200 Tablet: मिसोप्रोस्ट 200 टैबलेट एलोपैथी दवा है, जिसका प्रयोग डॉक्टर द्वारा गर्भपात के लिए किया जाता है। इसके अलावा यह महिलाओं की डिलीवरी के बाद ब्लीडिंग की समस्या को रोकने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। मिसोप्रोस्ट 200 महिलाओं के गर्भाशय पर कार्य करती है, जिससे इसका संकुचन बढ़ता है। इस दवा के अधिकतम लाभ के लिए डॉक्टर मिसोप्रोस्ट 200 टैबलेट को अकेले या दूसरी अन्य दवाओं के साथ लेने की सलाह दे सकते हैं। यह खाना खाने के साथ या फिर खाना खाने के बाद ली जाने वाली दवा है। अगर इस टैबलेट को लेने के बाद आपको उल्टी जैसा महसूस हो, तो इस स्थिति में तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें। ताकि समय से पहले गंभीरता को कम किया जा सके। आइए विस्तार से जानते हैं मिसोप्रोस्ट 200 टैबलेट के फायदे, उपयोग, नुकसान और इस्तेमाल करने का क्या तरीका है?

मिसोप्रोस्ट 200 टैबलेट की रासायनिक संरचना – Misoprost 200 Tablet Composition in Hindi

मिसोप्रोस्ट 200 टैबलेट मौखिक रूप से ली जाने वाली दवा है। इसमें 200 एमसीजी मिसोप्रोस्ट होता है, जो एक सिंथेटिक प्रोस्टाग्लैंडीन ई1 एनालॉग है। मिसोप्रोस्टोल में मौजूद दो डायस्टेरोमर्स की लगभग समान मात्रा में होती है। मिसोप्रोस्ट का प्रोस्टाग्लैंडीन गुण, गर्भाशय के संकुचन को बढ़ाता है और गर्भाशय ग्रीवा को चौड़ा करता है, जिससे गर्भपात होने में मदद मिलती है। यह डिलीवरी के बाद होने वाली ब्लीडिंग की समस्या को भी कम कर सकता है। 

Misoprost 200 Tablet
medicine

Read More : ग्लाइसिफेज की रासायनिक संरचना | एसिट्रॉम की रासायनिक संचरना

मिसोप्रोस्ट 200 टैबलेट के उपयोग – Misoprost 200 Tablet uses in Hindi

मिसोप्रोस्ट 200 टैबलेट का मुख्य रूप से उपयोग गर्भपात के लिए किया जाता है। इसके अलावा यह शरीर में होने वाले कुछ लक्षणों को कम करने में भी प्रभावी हो सकते हैं, जो निम्न हैं-

  • गर्भावस्था को समाप्त करने के लिए डॉक्टर मिसोप्रोस्ट टैबलेट लेने की सलाह दे सकते हैं। 
  • यह डूआडनल अल्सर की समस्याओं की रोकथाम के लिए भी उपयोगी हो सकता है। 
  • डॉक्टर की सलाह पर इस टैबलेट को लेने से गैस्ट्रिक अल्सर की परेशानी भी दूर की जा सकती है। 
  • एनएसएड्स प्रेरित अल्सर की समस्या से जूझ रहे मरीजों के लिए भी मिसोप्रोस्ट टैबलेट फायदेमंद होता है। 
  • यह टैबलेट लेबर की शुरुआत में भी उपयोगी हो सकता है। 
  • डिलीवरी के बाद होने वाली ब्लीडिंग की समस्या को कम करने के लिए डॉक्टर मिसोप्रोस्ट टैबलेट लेने की सलाह दे सकते हैं। 
  • यह दवा सर्वाइकल रिपनींग की समस्याओं को भी दूर कर सकता है। 
abortion
abortion

मिसोप्रोस्ट 200 टैबलेट के फायदे – Misoprost 200 Tablet Benefits in Hindi

गर्भपात

मिसोप्रोस्ट 200 टैबलेट का मुख्य रूप से इस्तेमाल गर्भवस्था की शुरुआती अवस्था में गर्भपात के लिए किया जाता है। यह गर्भपात कराने में फायदेमंद होने वाली दवा है। यह मौजूद प्रोजेस्टेरोन नामक नैचुरल महिलाओं का हार्मोन, जो गर्भवस्था को बनाए रखने में महत्वपूर्ण होता है, उसे ब्लॉक करने में असरदार होता है। इस स्थिति में गर्भपात को आसान किया जा सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कि गर्भपात कराने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें, बिना डॉक्टरी सलाह के किसी भी तरह की गर्भपात की दवाओं का सेवन न करें। इससे कई तरह की हार्मोनल समस्याएं हो सकती हैं। 

डिलवरी के बाद ब्लीडिंग को करता है कंट्रोल

मिसोप्रोस्ट 200 टैबलेट महिलाओं की डिलीवरी के बाद होने वाली ब्लीडिंग को कंट्रोल करने के लिए भी फायदेमंद हो सकता है। यह दवा बिना वजह शरीर में होने वाली ब्लड हानि को रोकने में मददगार होता है। यह उस स्थिति में फायदेमंद है, जब महिलाओं के शरीर से जरूरत से अधिक ब्लीडिंग होती है, जो ब्लड प्रेशर के शॉक या मौत का कारण भी हो सकती है। ऐसे समय में यह दवा गर्भाशय का उचित संकुचन करने में मदद करता है, जिससे हेमरेज और जटिलताओं को रोकने में मदद मिल सकती है। 

गैस्ट्रिक अल्सर में है फायदेमंद

मिसोप्रोस्ट टैबलेट गैस्ट्रिक अल्सर की समस्याओं को दूर करने के लिए भी किया जा सकता है। हालांकि, इस स्थिति में इस दवा का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से उचित सलाह लेना न भूलें।

Read More : बैंडी प्लस टैबलेट के फायदे | बस्कोगास्ट टैबलेट के फायदे

मिसोप्रोस्ट 200 टैबलेट के साइड इफेक्ट एवं नुकसान- Misoprost 200 Tablet Side Effects in Hindi

डॉक्टर की सलाह पर मिसोप्रोस्ट 200 टैबलेट लेने के दौरान आपको इसके अधिकांश साइड-इफेक्ट्स में डॉक्टर के सलाह की जरूरत नहीं पड़ती है। दवा लेने के कुछ समय बाद इसके साइड-इफेक्ट्स अपने आप कम होने लगते हैं। हालांकि, अगर आपको लंबे समय तक समस्या हो रही है, तो ऐसी स्थिति में अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें, ताकि स्थिति बिगड़ने पर आपका उचित इलाज किया जा सके। इससे होने वाले कुछ साइड-इफेक्ट्स निम्न हैं-

गर्भपात के बाद संक्रमण का खतरा बढ़ने की संभावना

 मिचली और उल्टी जैसा महसूस होना

बार-बार दस्त लगना

पेट और पूरे शरीर में क्रेमप्स जैसा महसूस होना

गर्भाशय में सिकुड़न या ऐंठन जैसा महसूस होना

गर्भाशय से ब्लीडिंग होना

हैवी ब्लीडिंग होना

काफी तेज सिरदर्द होना

कब्ज और पेट फूलने की शिकायत होना

भोजनप्रणाली में गैस का संचय

पीरियड्स में काफी दर्द होना

भ्रूण के विकास में अनियमितताएं, इत्यादि।

अगर आपको शरीर में ये लक्षण लंबे समय तक दिख रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में फौरन डॉक्टर की मदद लें।

Periods Pain
Periods Pain

मिसोप्रोस्ट 200 टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें – How to Take Misoprost 200 Tablet in Hindi

  • ध्यान रखें कि किसी भी दवा की खुराक और अनुपात के बारे में विस्तार से जानने के लिए डॉक्टर से सलाह लेना ही उचित विकल्प है। 
  • मिसोप्रोस्ट 200 टैबलेट 4 को 1 गिलास पानी के साथ मौखिक रूप से लिया जाता है। इसे साबुत पानी के साथ निगलना होता है। ध्यान रखें कि इस टैबलेट को कुचलकर या फिर तोड़कर न लें। 
  • दवा लेने से पहले खाना अच्छी तरह से खाएं। इस टैबलेट को खाली पेट लेने की गलती न करें। 
  • कोशिश करें कि मिसोप्रोस्ट-200 टैबलेट सोते समय ही लें। यह दवा आमतौर पर  4 दिन में 2 बार लेने की सलाह दी जाती है। कुछ स्थितियों में इस टैबलेट को 4 सप्ताह से लेकर 8 सप्ताह तक लेने की भी सलाह दे सकते हैं। 
  • स्टोरेज की बात करें, तो इसे सीधे धूप के संपर्क से दूर रखें। किसी ठंडी या सूखी जगह पर स्टोर करें, फ्रिज या फिर बाथरूम में इस दवा को न करें। 
  • इस बात का भी ध्यान रखें कि यह दवा बिना डॉक्टर के पर्ची के मेडिकल स्टोर पर नहीं दी जा सकती है। ऐसे में पर्चे के साथ इस दवा को लेने जाएं।
  • बच्चों और जानवरों की पहुंच से इस दवा को दूर रखें, ताकि वे किसी तरह का सदुपयोग न कर सकें।
  • दवा एक्सपायर होने पर इसे बाथरूम में फ्लश न करें, इसे पूरी तरह से डैमेज करके ही फेंके।

Read More : अलमॉक्स 500 कैप्सूल का इस्तेमाल | पेंडर्म क्रीम का इस्तेमाल

मिसोप्रोस्ट 200 टैबलेट की कीमत  – Misoprost 200 Tablet Price in Hindi

मिसोप्रोस्ट 200 टैबलेट के एक पत्ते की कीमत 84.98 रुपये है, इसमें आपको 4 टैबलेट मिलते हैं। हालांकि, कुछ मेडिकल स्टोर पर छूट की वजह से कीमतों में बदलाव देखे जा सकते हैं। ऐसे में सही कीमत जानने के लिए मेडिकल स्टोर पर विजिट करें। 

How to Take Misoprost Tablet
How to Take Misoprost Tablet

मिसोप्रोस्ट 200 टैबलेट की विकल्प – Misoprost 200 Tablet Substitute in Hindi

किसी भी दवा को विकल्प के रूप में लेने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

  • मिसॉनिल 200 एमसीजी टैबलेट 
  • मीसो गाइन 200 एमसीजी टैबलेट
  • प्रेस्टाकाइंड 200 एमसीजी टैबलेट
  • मिसोगोन 200 एमसीजी टैबलेट 
  • प्रीनेर्व 150 एमजी कैप्सूल ईआर, इत्यादि।

Read More : एवोमाइन टैबलेट की कीमत | इकोनॉर्म 250 एमजी की कीमत

मिसोप्रोस्ट 200 टैबलेट से जुड़ी सावधानी –  Misoprost 200 Tablet Precaution in Hindi

मिसोप्रोस्ट 200 टैबलेट का प्रयोग तब तक करें, जब तक डॉक्टर इसका सेवन बंद न करने के लिए कहे। अगर आप अधूरा डोज लेते हैं, तो इससे गर्भपात बीच में ही रुक सकता है। 

अगर इस टैबलेट को लेने के बाद किसी तरह की एलर्जी महसूस हो रही है, तो ऐसी स्थिति में अपने डॉक्टर से उचित सलाह जरूर लें। 

आपने ऑक्सीटोसिन का सेवन किया है, तो मिसोप्रोस्ट-200 टैबलेट का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर को इस बात की जानकारी दें। 

Doctor
Doctor

ब्लड प्रेशर, हार्ट डिसीज़ या फिर किसी तरह का आंतरिक सूजन होने की स्थिति में इस टैबलेट को लेने से पहले डॉक्टर को अपनी स्थिति की जानकारी जरूर दें। ताकि किसी तरह की समस्या होने पर आपका उचित इलाज किया जा सके।

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

मिसोप्रोस्ट 200 टैबलेट क्या है?

मिसोप्रोस्ट 200 टैबलेट गर्भावस्था को समाप्त करने वाली दवा है। इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लें। 

अगर मिसोप्रोस्ट टैबलेट लेना भूल जाएं तो क्या होगा?

अगर आप मिसोप्रोस्ट टैबलेट लेना भूल जाते हैं, तो संभव है कि आपका गर्भपात अच्छे से नहीं हो पाएगा। ऐसी स्थिति में आपको तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह की जरूरत होती है।

ड्राइविंग करते समय क्या इस टैबलेट को ले सकते हैं?

जी नहीं, इस टैबलेट को लेने के बाद कई तरह की समस्याएं होने की संभावना होती है। ऐसी स्थिति में ड्राइविंग करना सुरक्षित नहीं माना जाता है।

क्या मिसोप्रोस्ट 200 टैबलेट प्रेग्नेंसी में ले सकते हैं?

अगर आप प्रेग्नेसी को ठहराना चाहते हैं, तो इस अवस्था में मिसोप्रोस्ट टैबलेट को लेना सुरक्षित नहीं माना जाता है।

किडनी रोगी मिसोप्रोस्ट 200 टैबलेट दवा को ले सकते हैं?

जी हां, लेकिन डॉक्टर की सलाह पर ही इस स्थिति में मिसोप्रोस्ट 200 टैबलेट लें।

क्या बच्चों के लिए मिसोप्रोस्ट टैबलेट सुरक्षित है?

नहीं, 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए यह दवा सुरक्षित नहीं मानी जाती है।

ब्रेस्टफीडिंग के दौरान मिसोप्रोस्ट टैबलेट ले सकते हैं?

जी नहीं, ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाओं के लिए यह दवा सुरक्षित नहीं मानी जाती है।