एवोमाइन टैबलेट: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Avomine Tablet

एवोमाइन टैबलेट : उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Avomine tablet : एवोमाइन टैबलेट में एंटी-एलर्जिक गुण होता है। यह सर्जरी के साथ-साथ मोशन सिकनेस, एलर्जी की परेशानियों को कम करने में प्रभावी हो सकती है।

Avomine Tablet: एवोमाइन टैबलेट डॉक्टर द्वारा दी जाने वाली एलोपैथी दवा है, जिसे लेने की सलाह सर्जरी से पहले या फिर मोशन सिकनेस जैसे- मिचली, उल्टी आना जैसी स्थितियों में दी जाती है। इसके अलावा एवोमाइन टैबलेट का प्रयोग एलर्जी की परेशानियों जैसे- स्किन पर खुजली, चकत्ते, बहती नाक जैसी परेशानी को कम करने में भी उपयोग होता है। इस दवा का उपयोग खाना खाने के बाद या फिर बिना खाए भी किया जा सकता है। बेहतर रिजल्ट के लिए नियमित रूप से दिन में 1 बार इसे लेने की सलाह दी जाती है। आइए विस्तार से जानते हैं एवोमाइन टैबलेट के फायदे, नुकसान, रासायनिक संरचना क्या है?

एवोमाइन टैबलेट की रासायनिक संरचना – Avomine Composition in Hindi

Avomine Tablet
एवोमाइन टैबलेट: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प 7

एवोमाइन टैबलेट में ‘प्रोमेथाज़िन’ नामक रसायन होता है, जो फेनोथियाजिन वर्ग से संबंधित है। यह दवा एक तरह का एंटीहिस्टामाइन है।  यह हमारे शरीर में हिस्टामाइन यानी एलर्जी के लक्षण उत्पन्न करने वाले केमिकल्स को रोकने का कार्य करता है। इसकी मदद से एलर्जी की प्रतिक्रिया को कम किया जा सकता है। यह दवा  सीधे मस्तिष्क पर भी कार्य करने में प्रभावी है, जिससे मस्तिष्क को शांति मिलती है और विरोधी प्रभाव पैदा करता है।

Read more : डुओलिन रेस्प्यूल्स की रासायनिक संचरना | गैबैपिन एनटी टैबलेट की रासायनिक संचरना

एवोमाइन टैबलेट के उपयोग – Avomine Tablet uses in Hindi

एवोमाइन टैबलेट का प्रयोग सर्जरी के दौरान उपयोग होता है। इसके अलावा कई शारीरिक स्थितियों में भी इस दवा का प्रयोग हो सकता है, जैसे-

एलर्जी रिनिथिस

इस दवा में एंटी-एलर्जिक गुण होता है, जो एलर्जिक राइनाइटिस स्थिति का इलाज करने के लिए उपयोगी हो सकता है। इस दवा की मदद से एलर्जिक राइनाइटिस के सामान्य लक्षण जैसे- भरी हुई नाक, बहती नाक, आंखों से पानी आना जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद मिल सकती है। 

बेहोश करने की क्रिया  : एवोमाइन टैबलेट का इस्तेमाल सर्जरी के दौरान बेहोश करने की क्रिया में उपयोग होता है। इस दवा से सर्जरी के पहले और बाद में होने वाली परेशानी कम की जा सकती है। 

मतली और उल्टी  : कुछ लोगों को मतली, उल्टी जैसी परेशानी महसूस होने पर भी एवोमाइन टैबलेट लेने की सलाह दी जा सकती है। इससे उल्टी को तुरंत कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है। 

मोशन सिकनेस : इस दवा के उपयोग से मोशन सिकनेस को दूर किया जा सकता है। मुख्य रूप से इससे बेचैनी, उल्टी, चक्कर आना जैसी समस्याएं कम हो सकती हैं। 

Avomine Tablet
Vomiting

एवोमाइन टैबलेट के फायदे- Avomine Tablet Benefits in Hindi

जी मिचलाने का इलाज करने में है फायदेमंद

एवोमाइन टैबलेट जी मिचलाने की परेशानी को दूर करने में फायदेमंद होती है। दरअसल, इस दवा का सेवन करने के बाद यह हमारे शरीर में उन केमिकल्स को ब्लॉक करती है, जिससे आपको बीमार जैसा महसूस होता है। कई डॉक्टर उल्टी, दस्त, जी मिचलाना जैसी स्थिति में इसका सेवन करने की सलाह देते हैं। इस दवा से परेशानी से जल्द से जल्द आराम मिल सकता है। 

एलर्जिक रिएक्शन में है प्रभावी

एवोमाइन टैबलेट एलर्जिक रिएक्शन में भी फायदेमंद दवा साबित हो सकती है। यह एक तरह से एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-एलर्जिक गुणों का भंडार होता है, जो आपकी कमजोर इम्यूनिटी को बूस्ट करता है। इस दवा एलर्जिक रिएक्शन में होने वाली सूजन को कम किया जा सकता है। इससे सूजन, दर्द, खुजली जैसे लक्षणों को कम करने में काफी हद तक मदद मिल सकती है। 

मोशन सिकनेस का इलाज

मोशन सिकनेस एक समस्या है, जो कई लोगों को ट्रैवल करने के दौरान होती है। इसमें यात्रा के दौरान हिलने-डुलने की वजह से चक्कर आना, बेचैनी होना, उल्टी जैसा महसूस होना जैसे लक्षण दिखते हैं। इन लक्षणों को कम करने में एवोमाइन टैबलेट फायदेमंद साबित हो सकता है। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि मोशन सिकनेस की स्थिति में पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

Motion Sickness
Motion Sickness

पित्ती का करे इलाज

एवोमाइन टैबलेट का इस्तेमाल करने से पित्ती, एक तरह का स्किन पर होने वाले दाने को ठीक किया जा सकता है। पित्ती की वजह से स्किन पर होने वाली खुजली, रैशेज, चकत्ते, दाग-धब्बों से छुटकारा भी पाया जा सकता है। पित्ती की स्थिति में इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श लेना न भूलें।

Read more : सेरीडॉन टैबलेट के फायदे | शेल्कल 500 टैबलेट्स के फायदे

एवोमाइन टैबलेट के साइड इफेक्ट एवं नुकसान- Avomine Tablet Side Effects in Hindi

इस टैबलेट को लेने के बाद शरीर में दिखने वाले साइड-इफेक्ट्स के अधिकांश मामलों में आपको डॉक्टर से दिखाने की जरूरत नहीं होती है। यह लक्षण स्वयं ही ठीक हो जाते हैं, क्योंकि दवा में मौजूद केमिकल्स को हमारे शरीर में समायोजित होने में समय लगता है। कुछ दिनों तक इस दवा को लेने से लक्षण अपने आप कम हो जाते हैं, लेकिन अगर आपको लंबे समय तक इसके लक्षण दिख रहे हैं, तो इस स्थिति में अपने हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। आइए जानते हैं एवोमाइन टैबलेट लेने के बाद शरीर में दिखने वाले कुछ लक्षण –

  • झटके लगना जैसा महसूस होना
  • तेज सिरदर्द होना
  • स्किन पर लाल चकत्ते
  • कमजोरी जैसा महसूस होना
  • सूरज की किरणों के प्रति स्किन की संवेदनशीलता में वृद्धि
  • मुंह का ड्राई होना
  • आंखों की धुंधली दृष्टि
  • चक्कर और थकान महसूस होना
  • भटकाव होना
  • भ्रम और बेचैनी जैसा महसूस होना
  • भूख में कमी (एनोरेक्सिया)
  • निम्न रक्तचाप (हाइपोटेंशन), इत्यादि।
Headache
एवोमाइन टैबलेट: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प 8

एवोमाइन टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें – How to Take Avomine Tablet Tablet in Hindi

  • एवोमाइन टैबलेट को लेने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह लें, इसके बाद डॉक्टर द्वारा बताए सुझावों का अच्छे से पालन करें। 
  • इस टैबलेट को खाना खाने के साथ या बिना खाना खाए भी ले सकते हैं, लेकिन बेहतर रिजल्ट के लिए दिन के एक ही समय पर इस दवा का सेवन करें। 
  • टैबलेट को सीधे मुंह में डालकर पानी के साथ निकल लें। इसे तोड़कर या कुचलकर न खाएं। 
  • टैबलेट की खुराक आपको दिन में कितनी बार लेनी है, यह बात आपकी स्थिति पर निर्भर करती है। 
  • दवा के स्टोरेज की बात करें, तो इसे कमरे के तापमान पर रखने की कोशिश करें। 
  • एवोमाइन टैबलेट को सूर्य की सीधी किरणों और नमी वाले स्थान से दूर रखें। 
  • ध्यान रखें कि इस दवा को बाथरूम या फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। 
  • छोटे बच्चों और पालतू जानवरों से दवा को दूर रखने की कोशिश करें। 

Read more : कोबाडेक्स CZS टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें | बुडेकोर्ट 0.5 एमजी का इस्तेमाल कैसे करें

एवोमाइन टैबलेट की कीमत – Avomine Tablet Price in Hindi

एवोमाइन टैबलेट के एक पत्ते की कीमत 55.98 रुपये है। हालांकि, अलग-अलग मेडिकल स्टोर पर इसकी कीमतों में बदलाव देखे जा सकते हैं। ऐसे में मेडिकल स्टोर पर इसकी कीमतों की जानकारी लें।

Avomine Tablet
Avomine Tablet

एवोमाइन टैबलेट की विकल्प – Avomine Tablet Substitute in Hindi

फेनेर्गैन 10 टैबलेट

फेनेर्गैन 25 टैबलेट

एवोमाइन टैबलेट एमडी 

एमिन 25 टैबलेट 

प्रेमैगन 10 टैबलेट इत्यादि।

ध्यान रखें कि किसी भी दवा के विकल्प को लेने से पहले एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर लें, ताकि भविष्य में होने वाली किसी भी तरह की विपरीत परिस्थिति को समय पर रोका जा सके। 

एवोमाइन टैबलेट से जुड़ी सावधानी – Avomine Tablet Precaution in Hindi

  • मेडिकल स्टोर पर दवा को खरीदने से पहले इसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें। दवा एक्सपायर होने पर इसका इस्तेमाल से करें। 
  • इस दवा को 2 वर्ष से कम आयु के बच्चों को नहीं देना चाहिए, इसके दुष्परिणाम देखे जा सकते हैं। 
  • अगर आप दवा लेने से पहले किसी तरह की जड़ी-बूटी या फिर हर्बल का प्रयोग कर रहे हैं, तो इस बात की जानकारी अपने डॉक्टर को जरूर दें। 
  • लिवर से जुड़ी परेशानी होने पर इसका प्रयोग अत्यधिक सावधानी पूर्वक करें। इसके दुष्परिणाम देखे जा सकते हैं। 
  • इस दवा को लेने के बाद आपका ब्लड प्रेशर गिर सकता है। ऐसी स्थिति में जोखिम से बचने के लिए अपने ब्लड प्रेशर की जांच जरूर कराएं। 
  • अगर दवा को लेने के बाद करीब 7 दिनों के अंदर आपको किसी तरह का सुधार नजर नहीं आ रहा है, तो ऐसी स्थिति में अपने डॉक्टर को सूचना जरूर दें। 
  • एवोमाइन टैबलेट लेने के बाद स्किन संबंधी परेशानी हो सकती है, इस स्थिति में डॉक्टर से जरूर सलाह लें। ताकि आपकी स्किन की परेशानी का इलाज किया जा सके।
  • गर्भवती या फिर ब्रेस्ट फीडिंग कराने वाली महिलाओं को इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर से सलाह की जरूरत होती है, ताकि बच्चे को होने वाली समस्याओं को रोका जा सके।

DISCLAIMER

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI

GREHLAKSHMI इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

क्या एवोमाइन टैबलेट लेने के बाद नींद आ सकती है?

जी हां, एवोमाइन टैबलेट लेने के बाद अत्यधिक नींद या उनींदापन की स्थिति बन सकती है।

क्या एवोमाइन टैबलेट लेने के बाद बेचैनी हो सकती है?

हां,  इस दवा को लेने के बाद बच्चों में उत्तेजना, व्याकुलता या बेचैनी जैसी परेशानी हो सकती है। 

क्या एवोमाइन टैबलेट का उपयोग बच्चों द्वारा किया जा सकता है?

हां, अगर डॉक्टर बच्चों को यह दवा लेने की सलाह देते हैं, तो वे कर सकते हैं। हालांकि, 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को यह दवा न लेने की सलाह दी जाती है। 

क्या निकोटेक्स का प्रभाव खाने पीने की आदतों पर पड़ सकता है? 

नहीं, निकोटेक्स एकदम स्वस्थ ऑप्शन है और इसका सेवन करने के बाद आपकी खाने पीने की आदतें बिल्कुल भी प्रभावित नहीं होती हैं। 

क्या प्रेग्नेंसी में मॉर्निंग सिकनेस होने पर एवोमाइन टैबलेट का सेवन कर सकते हैं?

जी हां, एवोमाइन टैबलेट में एंटी-इमेटिक गुण होते हैं, जो वर्टिगो का इलाज करने में प्रभावी हो सकता है। 

एवोमाइन काम करने में कितना समय लेता है?

इस दवा को लेने के सिर्फ 20 से 30 मिनट के अंदर शरीर में असर दिखने लगता है, जिसका प्रभाव 4 से 5 घंटे तक रहता है।