जानिए बुडेकोर्ट 0.5 एमजी दवा का इस्तेमाल कब करना चाहिए
बुडेकोर्ट 0.5 एमजी दवा के बारे में और विस्तार से जानते हैं कि ये दवा कैसे काम करता है और इसका इस्तेमाल किन-किन समस्याओं में किया जाता हैI
Budecort 0.5 Mg: बुडकोर्ट 0.5 एमजी एक स्टेराइल और सस्पेंशन है, जिसमें कॉर्टिकोस्टेरॉइड ड्रग मौजूद होता हैI यह एक अस्थमा-रोधी दवा हैI इसे “निवारक” के रूप में भी जाना जाता हैI इसका उपयोग सांस से संबंधित रोग अस्थमा के लक्षणों जैसे कि छाती में जकड़न, घरघराहट, सांस फूलना और खाँसी को रोकने के लिए किया जाता हैI इसके अलावा सीओपीडी, आंत्र विकारों और अन्य संक्रमणों से जुड़ी सूजन में राहत प्रदान करने के लिए भी किया जाता हैI यह एक स्टेराइल सस्पेंशन के रूप में आता हैं, जिसे नेबुलाइजेशन के माध्यम से साँस लेने के लिए उपयोग किया जाता हैI नेबुलाइजर, एक तरह का मशीन है जो दवा को धुंध यानी मिस्ट के रूप में बदल देती है, जिससे दवा आसानी से फेफड़ों में पहुँच जाती हैI इसके इस्तेमाल से आप अपनी दैनिक गतिविधियों को आसानी से करने में सक्षम हो जाते हैंI
आइए बुडेकोर्ट 0.5 एमजी दवा के बारे में और विस्तार से जानते हैं कि ये दवा कैसे काम करता है और इसका इस्तेमाल किन-किन समस्याओं में किया जाता हैI
बुडेकोर्ट 0.5 एमजी की रासायनिक संरचना – Budecort 0.5 Mg Composition in Hindi

बुडेकोर्ट 0.5 एमजी एक स्टेराइल, तरल, छोटे कंटेनरों में पैक के रूप में उपलब्ध होताI बुडेकोर्ट 0.5 एमजी में बुडेसोनाइड मुख्य घटक के रूप में मौजूद होता हैI बुडेसोनाइड ग्लूकोकार्टिकोआड्स नामक यौगिकों के वर्ग से संबंधित होता है, जो सूजन विरोधी के रूप में काम करता हैI इसका निर्माण और वितरण सिप्ला लिमिटेड के द्वारा किया जाता हैI इसे हमेशा ही 30°c से कम तापमान पर स्टोर करना चाहिएI
Read More: गैबैपिन एनटी टैबलेट की रासायनिक संरचना I एम्ब्रोक्सॉल की रासायनिक संरचना
बुडेकोर्ट 0.5 एमजी के उपयोग- Budecort 0.5 Mg uses in Hindi
- बुडेकोर्ट 0.5 एमजी दवा का उपयोग मुख्य रूप से अस्थमा के ईलाज के लिए किया जाता हैI साथ ही इसका इस्तेमाल अस्थमा होने से रोकने के लिए उन स्थितियों में भी किया जाता है, जब इनहेलर और सूखे पाउडर वाली दवाओं से पूरा आराम नहीं मिल पाता हैI
- बुडेकोर्ट 0.5 एमजी दवा का उपयोग शिशुओं और बच्चों में वायरस के संक्रमण के कारण होने वाले श्वसन संक्रमण के ईलाज के लिए भी किया जाता हैI इस तरह के संक्रमण में खांसी, सांस लेते समय कठिनाई होना और आवाज आना, आवाज बैठने जैसी कई समस्याएं होती हैं, बुडेकोर्ट 0.5 एमजी दवा इन सभी समस्याओं से राहत प्रदान करने का काम करता हैI
बुडेकोर्ट 0.5 एमजी के फायदे- Budecort 0.5 Mg Benefits in Hindi
अस्थमा की बीमारी में मददगार

अस्थमा एक ऐसी स्थिति है जिसमें वायुमार्ग संकरा हो जाता है या इसमें सूजन आ जाती है, जिसकी वजह से सांस लेने में कठिनाई होती हैI बुडेकोर्ट में सक्रिय घटक के रूप में बुडेसोनाइड मौजूद होता है, जो सांस फूलने, घरघराहट और छाती में दर्द आदि जैसे लक्षणों से राहत प्रदान करता हैI बुडेकोर्ट 0.5 एमजी दवा इस सूजन को कम करके अस्थमा में आराम पहुँचाने का काम करता हैI
अल्सरेटिव कोलाइटिस में है सहायक

बुडेकोर्ट 0.5 एमजी अल्सर के कारण होने वाले बड़ी आंत पर अल्सरेटिव कोलाइटिस को ठीक करने के लिए एक सहायक दवा हैI
Read More: इंटाजेसिक एमआर टैबलेट के फायदे I लेविपिल टैबलेट के फायदे
बुडेकोर्ट 0.5 एमजी के साइड इफेक्ट एवं नुकसान- Budecort 0.5 Mg Side Effects in Hindi
वैसे तो बुडेकोर्ट 0.5 एमजी दवा से होने वाले अधिकांश साइड इफेक्ट में किसी भी डॉक्टर से सलाह लेने की ज़रूरत नहीं पड़ती हैI इससे होने वाले सभी साइड इफेक्ट समय के साथ खुद ही अपने आप समाप्त भी हो जाते हैंI लेकिन अगर आपको इन साइड इफ़ेक्ट के कारण ज्यादा परेशानी महसूस हो या फिर इसके गंभीर लक्षण दिखने लगे, तो तुरंत बिना देर किए ही किसी अच्छे डॉक्टर से जरूर दिखा लेंI

ये बुडेकोर्ट 0.5 एमजी के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट्स हैं-
- निगलने में कठिनाई का अनुभव करना
- मुंह में फंगल इन्फेक्शन होना
- सिर में तेज दर्द होना
- पेट में दर्द की शिकायत होना
- डिप्रेशन जैसा महसूस होना
- जोड़ों व मांसपेशियों में दर्द
- कुशिंग सिंड्रोम
- संक्रमण का बढ़ा हुआ खतरा
- मांसपेशियों में कमजोरी का एहसास होना
- मांसपेशियों में मरोड़
- चिड़चिड़ापन लगना
बुडेकोर्ट 0.5 एमजी का इस्तेमाल कैसे करें- How to Take Budecort 0.5 Mg in Hindi
यह नाक के स्प्रे, इन्हेलर, गोली और गुदा द्धार से ली जाने वाले रूप (रेक्टल फॉर्म) में उपलब्ध हैI बुडेकोर्ट 0.5 एमजी का हमेशा सेवन डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही करेंI डॉक्टर ने आपको इस दवाई की खुराक और अवधी के लिए जो नियम बताएं हैं उसमें खुद से कोई भी बदलाव ना करेंI दवा का सेवन करने से पहले हमेशा इसकी एक्सपायरी जरूर चेक करेंI इसके इस्तेमाल के लिए रेस्प्यूल/ट्रांसप्यूल के ऊपरी भाग को मरोड़ें और नेब्यूलाइज़र में सारा तरल पदार्थ को निचोड़ें, इसके बाद तुरंत इसका इस्तेमाल करेंI ध्यान रहें इसे बहुत देर तक खुला नहीं रखें, खोलने के तुरंत बाद ही इसका इस्तेमाल करेंI इस दवा का असर दिखने में कुछ सप्ताह का समय लग सकता हैI साथ ही जब तक डॉक्टर आपको इसे बंद करने की सलाह ना दें तब तक इसे खुद से बंद ना करेंI
Read More: एल्डोपेर टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें I एल्ट्रोक्सिन 100 एमसीजी टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें
बुडेकोर्ट 0.5 एमजी की कीमत – Budecort 0.5 Mg Price

बुडेकोर्ट 0.5 एमजी दवा की कीमत की बात की जाए तो ये थोड़ी महँगी दवा हैI इसके एक पैकेट में 5 दवाई होती हैं, जिसकी कीमत 130 रूपए हैI यह आसानी से सभी मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध है, साथ ही आप इस दवा को ऑनलाइन भी खरीद सकते हैंI ऑनलाइन इस दवा को खरीदने के लिए आपको डॉक्टर की पर्ची की जरूरत पड़ती हैI
बुडेकोर्ट 0.5 एमजी के विकल्प – Budecort 0.5 Mg Substitute in Hindi
नीचे एक दवाईयों की सूची दी गई है, जो समान संरचना, ताकत और बुडेकोर्ट 0.5 एमजी के विकल्प के रूप में इस्तेमाल की जा सकती हैंI लेकिन आप कभी भी खुद से इस दवा का सेवन ना करें, जब तक आपको डॉक्टर इन दवाइयों का सेवन करने की सलाह ना देंI
- पल्मिकोर्ट 0.5 एमजी रेस्पोलेस
- अल्वोनिड 0.5 एमजी रेस्पूल्स
- डेरिनिड 0.5 एमजी रेस्पूलेस 2 एमएल
- डेरिनिड 0.5एमजी रेस्पूलेस 2एमएल
DISCLAIMER
इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI
GREHLAKSHMI इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI
FAQ | क्या आप जानते हैं
क्या बुडेकोर्ट 0.5 एमजी दवा का उपयोग खांसी में किया जा सकता है?
जी हाँ, बुडेकोर्ट 0.5 एमजी दवा दमा के कारण होने वाली खांसी से राहत दिलाने में मदद करता हैI
क्या बुडेकोर्ट 0.5 एमजी सुरक्षित दवा है?
जी हाँ, डॉक्टर द्वारा निर्धारित खुराक और अवधि के अनुसार बुडेकोर्ट 0.5 एमजी लेना पूरी तरह से सुरक्षित हैI इसके सेवन के दौरान अपने डॉक्टर के निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन करें और अगर आपको इसके कारण किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट महसूस हो या कोई परेशानी लगे तो तुरंत अपने डॉक्टर को बताएंI
क्या बुडेकोर्ट 0.5 एमजी दवा से हड्डियों को नुकसान होता है?
बुडेकोर्ट 0.5 एमजी दवा एक स्टेरॉयड है, जिसके कारण से हड्डियों में बोन डेंसिटी कम होती हैI लेकिन यह आमतौर पर सिर्फ उन मरीजों में देखा जाता है, जो लंबे समय तक बुडेकोर्ट 0.5 एमजी दवा की खुराक लेते हैंI
क्या बुडेकोर्ट 0.5 एमजी दवा गर्भवती महिलाओं के इस्तेमाल के लिए सुरक्षित है?
नहीं, बुडेकोर्ट 0.5 एमजी दवा गर्भवती महिलाओं के इस्तेमाल के लिए सुरक्षित नहीं माना जाता है, क्योंकि यह विकासशील भ्रूण पर प्रतिकूल प्रभाव पैदा करने के लिए जाना जाता हैI
क्या बुडेकोर्ट 0.5 एमजी दवा के इस्तेमाल के बाद गाड़ी चलाना सुरक्षित है?
कुछ लोगों को बुडेकोर्ट 0.5 एमजी दवा के इस्तेमाल के बाद गंभीर उनींदापन, चक्कर आना या सिरदर्द की समस्या हो सकतीI इसलिए अगर आपको भी इसके सेवन के बाद इस तरह के दुष्प्रभावों का अनुभव होता है, तो इस दवा के इस्तेमाल के बाद गाड़ी चलाने से बचें, कोशिश करें कि इसे लेने के बाद थोड़ा आराम करेंI
क्या बुडेकोर्ट 0.5 एमजी दवा बच्चों को दिया जा सकता है?
जी हां, बुडेकोर्ट 0.5 एमजी दवा अस्थमा के लक्षणों से राहत प्रदान करने व अस्थमा के अटैक को रोकने के लिए 12 महीने से अधिक उम्र के बच्चों को दिया जा सकता है, लेकिन इसे देने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी हैI
क्या बुडेकोर्ट 0.5 एमजी दवा के इस्तेमाल से कम दिखाई देने लगता है?
जी हां, अगर आप बुडेकोर्ट 0.5 एमजी का लंबे समय तक इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसकी वजह से देखने में थोड़ी कठिनाइयों का समस्या करना पड़ सकता हैI अगर आपमें ये समस्या लंबे समय तक बनी रहे, तो डॉक्टर को दिखाना जरूरी होता हैI
क्या बुडेकोर्ट 0.5 एमजी दवा का रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं?
जी हां, आप इसका इस्तेमाल रोजाना कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए इस बात का खासतौर पर ध्यान रखें कि बताई गई अवधि से ज्यादा इसका सेवन ना करें, अगर आप इस तरह की गलती करते हैं तो ऐसा करना आपके लिए हानिकारक साबित होगाI
क्या बुडेकोर्ट 0.5 एमजी दवा से ब्लड शुगर बढ़ता है?
जी हां, अगर आप बुडेकोर्ट 0.5 एमजी का मौखिक रूप से सीन कर रहे हैं, तो इसके कारण आपके ब्लड शुगर के का लेवल बढ़ सकता हैI