सिर्फ 2 मिनट बंद होता है मंदिर
इस मंदिर में पुजारी दिनभर में दस बार प्रसाद का भोग लगाते हैं और यह धीरे-धीरे कम होने लगता है।
Kerala Krishna Temple: कृष्ण की भक्ति में डूबे रहने वालों ने अगर केरल के इस मंदिर में दर्शन के लिए नहीं गए हैं, तो यहां के रहस्यों का अनुभव नहीं कर पाएंगे। केरल के कोट्टायम जिले के तिरुवेरपु में स्थित मंदिर से एक विचित्र रहस्य जुड़ा हुआ है। यहां विराजमान कृष्ण की मूर्ति भूख से व्याकुल रहती है और कहा जाता है कि अगर प्रसाद का भोग नहीं लगाया जाए तो मूर्ति दुबली पड़ने लगती है।
यह मंदिर पंद्रह सौ साल पुराना है। इस मंदिर में पुजारी दिनभर में दस बार प्रसाद का भोग लगाते हैं और यह प्रसाद धीरे-धीरे गायब होने लगता है। दिलचस्प बात यह भी है कि मंदिर पूरे 23.58 घंटे, 365 दिन खुला रहता है। मंदिर केवल 2 मिनट के लिए बंद होता है। 11.58 मिनट पर बंद करते हैं और उसे ठीक 2 मिनट बाद 12 बजे खोल दिया जाता है। पुजारी को ताले की चाबी दी जाती है और साथ ही कुल्हाड़ी भी उनके पास रहत है। ताकि ताला खुलने में अगर समय लगे तो पुजारी कुल्हाड़ी से ताला तोड़ दें। किसी भी हालत में भगवान को भोग लगने में देरी नहीं होनी चाहिए