बांके बिहारी मंदिर में क्यों लगातार खुलते और बंद होते हैं पट: Baanke Bihaari Mandir
Baanke Bihaari Mandir

Baanke Bihaari Mandir: वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर लाखों कृष्ण भक्तों के लिए भक्ति और आध्यात्मिकता के प्रतीक के रूप में जाना जाता है I श्री कृष्ण को समर्पित अनेकों मंदिरों में से बांके बिहारी मंदिर का एक विशेष स्थान है I इस मंदिर की हिस्ट्री बहुत रिच है I यह हर दिन भक्तों से भरा रहता है I हर एक भक्त श्री कृष्ण के बाल अवतार की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं I

भगवान और भक्तों के बीच में एक पर्दा होता है जो हर कुछ मिनटों में खींचा जाता है I मंदिर के अंदर भगवान श्री कृष्ण सुंदर वस्त्र और आभूषणों से सजे हुए होते हैं I उनकी मनमोहक आंखें और उनकी खूबसूरत और मासूम बच्चों जैसी निगाहें भक्तों को पूरी तरह से मंत्र मुग्ध कर देती हैं I ऐसा देखा गया है कि जब भक्त उन्हें देखते हैं तो उनके दिलों में ऐसी भावना उमड़ने लगती है कि वह उनके सामने ही रो पड़ते हैं I

Also read : हनुमान जी को भोग लगाने के लिए घर पर बनाएं मीठी बूंदी: Boondi Prasad Recipe

लगातार पर्दे खींचे जाने का क्या है कारण

Baanke Bihaari Mandir
Know The Mystery Of Baanke Bihari Mandir

बांके बिहारी मंदिर में एक अलग और रहस्यमय रीति का पालन किया जाता है जो हमेशा भक्तों को आश्चर्यचकित करता है I हर थोड़ी देर में पुजारी लगातार पर्दे खोलते हैं और बंद करते रहते हैं I इसके साथ कई एक कहानी जुड़ी हुई हैं जिनके बारे में हम बात करेंगे I

भक्त भगवान कृष्ण को सम्मोहित कर लेते हैं

Lord Krishna
Lord Krishna Also Reciprocates His Devotees

इस कहानी के अनुसार ऐसा माना जाता है कि भगवान श्री कृष्ण के भक्त अपने गहन प्रेम और भक्ति से उन्हें सम्मोहित कर लेते हैं जिसके कारण भगवान को उनकी हर पुकार और भावना का जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ता है I इस सम्मोहन को तोड़ने के लिए पुजारी लगातार पर्दों को खोलते और बंद करते हैं I ऐसा भी माना जाता है कि कई बार भगवान कृष्ण लोगों की भक्ति से मंत्र मुक्त होकर अपनी इच्छा से उनके साथ चले गए और उनके साथ रहे I

बूढी औरत और भगवान कृष्ण का प्रेम

Lord Krishna Also Falls In Love With His Devotees
Devotees Hypnotise Lord Krishna

इस कहानी के अनुसार ऐसा माना जाता है की एक बूढी औरत ने अपनी भक्ति और प्रेम द्वारा छोटे से कृष्ण कन्हैया का दिल जीत लिया I वह हर दिन मंदिर जाया करती थी, फूल चढाती थी और प्रार्थना करती थी और श्री कृष्ण भगवान को अपने बेटे के रूप में पानी की इच्छा रखती थी I एक दिन भगवान कृष्ण ने उनके साथ जाने का फैसला किया और फिर उनकी दिव्य ऊर्जा मंदिर में महसूस नहीं की जा सकती थी I

राजकुमारी के मन में भगवान कृष्ण

Purity And Love Of The Princess For Lord Krishna
Lord Krishna Got Impressed With The Devotion Of The Princess

एक अन्य कहानी उस राजकुमारी की है जो बांके बिहारी मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के दर्शन से भावविभोर हो गई I उसकी आंखों से झर झर आंसू बहने लगे I लेकिन क्योंकि एक राजकुमारी होने के नाते उन्हें अपने राज्य की देखभाल करनी थी इसलिए उन्हें भगवान कृष्ण के बिना वापस जाने के लिए मजबूर होना पड़ा I उसकी शुद्ध और प्रेम पूर्ण भावनाओं को देखकर श्री कृष्णा खुशी-खुशी उनके साथ चले गए I बाद में पुजारियों के कई अनुरोधों के बाद वह अपने अन्य भक्तों के लिए वापस आने के लिए तैयार हुए I

इन्हीं घटनाओं के बाद से पुजारी भक्तों और श्री कृष्ण भगवान के बीच परदे खींचते रहते हैं ताकि भक्तों की प्रेम और भक्ति उन्हें फिर से मंदिर परिसर छोड़कर जाने के लिए प्रेरित ना कर सके I

मेरा नाम दिव्या गोयल है। मैंने अर्थशास्त्र (Economics) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है और उत्तर प्रदेश के आगरा शहर से हूं। लेखन मेरे लिए सिर्फ एक अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं, बल्कि समाज से संवाद का एक ज़रिया है।मुझे महिला सशक्तिकरण, पारिवारिक...