Stadium scene, a amn trying to have handshake with a robot; few sports person are also there
Robot refused to have handshake with Salman Khan

Summary: सोशल मीडिया पर छाए सलमान और रोबोट के मजेदार पल

ISPL इवेंट के दौरान सलमान खान और एक रोबोट के बीच हुआ एक मजेदार पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जब रोबोट ने पहले उनके हैंडशेक का जवाब नहीं दिया। बाद में सेंसर एक्टिव होने पर रोबोट ने सलमान से हाथ मिलाया, जिस पर भाईजान हंस पड़े।

Salman Khan and Robot: सलमान खान जहां भी जाते हैं, वहां भीड़, कैमरे और फैंस का उत्साह अपने आप पहुंच जाता है। लोग उन्हें हाथोंहाथ लेते हैं। लेकिन हाल ही में एक ऐसा मजेदार पल देखने को मिला, जब हजारों लोगों के बीच मौजूद सलमान खान को किसी ने इग्नोर कर दिया। यह कोई और नहीं बल्कि एक रोबोट था। इस मजेदार पल को ISPL (इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग) इवेंट में कैप्चर किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सलमान खान इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के क्रिकेट मैच को देखने पहुंचे थे। स्टेडियम में उनके आने से माहौल और भी उत्साहित हो गया। इसी दौरान मैदान पर एक टेक्नोलॉजी रोबोट भी मौजूद था, जो लोगों से इंटरैक्ट कर रहा था। सलमान खान ने जैसे ही रोबोट को देखा, उनके चेहरे पर बच्चे जैसी उत्सुकता नजर आई।

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि सलमान खान मुस्कुराते हुए रोबोट की तरफ बढ़ते हैं और हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाते हैं। लेकिन कुछ सेकंड तक रोबोट बिल्कुल शांत खड़ा रहता है। न कोई मूवमेंट, न कोई रिएक्शन। यह पल देखकर आसपास खड़े लोग भी थोड़े हैरान हो जाते हैं।

कुछ ही देर बाद एक टेक्नीशियन आता है और रोबोट का सेंसर चेक करता है। सिस्टम के एक्टिव होते ही रोबोट तुरंत सलमान खान की तरफ मुड़ता है और हाथ मिलाता है। यह देखकर सलमान जोर से हंस पड़ते हैं और माहौल हल्का-फुल्का हो जाता है। वहां आस-पास खड़े लोग भी हंस पड़ते हैं। वीडियो में उनकी बहन अर्पिता खान भी नजर आती हैं। 

सलमान खान और रोबोट का यह वीडियो इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गया। फैंस ने इस पर ढेरों मजेदार कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा, “लगता है रोबोट भी भाई से स्टारडम में जल गया।” एक अन्य ने मजाक करते हुए कहा, “अब मिला कोई जो भाई को भाव नहीं दे रहा है।” एक फैन ने समझाते हुए लिखा, “भाई, सेंसर के सामने हाथ रखना होता है।” तो वहीं किसी ने कमेंट किया, “रोबोट भी एटीट्यूड दिखा रहा है।”

इस समय सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवां’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म गलवां घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुए संघर्ष पर आधारित बताई जा रही है। फिल्म में इनके साथ चित्रांगदा सिंह नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं। कठिन परिस्थितियों, ऊंचे पहाड़ी इलाकों और तनावपूर्ण माहौल के बीच कर्तव्य निभाने वाले सैनिकों की यह कहानी सिर्फ एक संघर्ष नहीं, बल्कि हौसले और देश के प्रति समर्पण की भावना को भी उजागर करने की कोशिश करेगी। खबरों की मानें तो यह फिल्म 17 अप्रैल 2026 को थिएटर में रिलीज होने जा रही है।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...