Overview: नागिन 7 एक्टर आकाशदीप सहगल का सलमान खान से क्या है विवाद
हाल ही में आकाश ने न केवल अपने कमबैक पर दिल खोलकर बात की, बल्कि बॉलीवुड के 'सुल्तान' सलमान खान के साथ अपने बहुचर्चित झगड़े पर बात की।
Akashdeep Saigal and Salman Khan: एक दशक का लंबा सन्नाटा और फिर ‘नागिन 7’ के जरिए टीवी की दुनिया में धमाकेदार वापसी। हम बात कर रहे हैं आकाशदीप सहगल की, जिन्हें दुनिया अब ‘आकाश स्काईवॉकर’ के नाम से भी जानती है। वही आकाशदीप, जिन्होंने कभी ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में ‘अंशुमन गुजराल’ बनकर हर घर में अपनी पहचान बनाई थी, लेकिन बाद में विवादों के साये में ऐसे गुम हुए कि लगा शायद अब वापसी न हो। ये वही आकाशदीप हैं, जिनका कभी सलमान खान के साथ विवाद रहा है। आकाशदीप ने सलमान खान पर करियर बर्बाद करने के भी आरोप लगाए थे।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आकाश ने न केवल अपने कमबैक पर दिल खोलकर बात की, बल्कि बॉलीवुड के ‘सुल्तान’ सलमान खान के साथ अपने बहुचर्चित झगड़े पर भी ऐसी बात कही जो अब चर्चा का विषय बनी हुई है।
सलमान खान पर आकाशदीप ने लगाए थे आरोप
याद दिला दें कि यह सारा किस्सा ‘बिग बॉस 5’ से शुरू हुआ था। उस वक्त आकाशदीप ने सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि सलमान उन्हें नीचा दिखाते हैं और यहां तक कि उनके करियर को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। लंबे समय तक इंडस्ट्री से उनकी दूरी को भी इसी अनबन से जोड़कर देखा जाता रहा।
आकाशदीप ने क्यों बनाई थी एक्टिंग से दूरी
लेकिन अब, 9 साल बाद जब आकाशदीप ने छोटे पर्दे पर कदम रखा है, तो उनके तेवर बदले-बदले से हैं। उन्होंने साफ किया कि जिसे लोग ‘करियर की तबाही’ समझ रहे थे, दरअसल वह टीवी से दूर रहने का उनका अपना एक सोचा-समझा फैसला था।
आकाशदीप ने किया सच्चाई का खुलासा
जब उनसे सलमान खान के साथ दुश्मनी के बारे में पूछा गया, तो आकाश का जवाब काफी परिपक्व और थोड़ा दार्शनिक था। उन्होंने कहा, “कभी-कभी एक छोटी सी कहानी परतें चढ़ते-चढ़ते अफवाह का रूप ले लेती है। सलमान खान की अपनी एक जगह है और मेरी अपनी। लोग उन्हें प्यार करते हैं और मुझे भी। मेरी उनसे या इंडस्ट्री में किसी और से कोई निजी दुश्मनी नहीं है।”
सलमान पर लगे आरोपों को किया खारिज
आकाश ने बड़ी बेबाकी से कहा कि कोई आपका जीवन या करियर तब तक बर्बाद नहीं कर सकता जब तक आप खुद उसे ऐसा न करने दें। उन्होंने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया कि वे सलमान की नजरों में अच्छा बनने की कोशिश कर रहे हैं। उनका मानना है कि मतभेद होना इंसानी स्वभाव है, लेकिन उसे ‘पीआर स्टंट’ बनाना उनकी फितरत नहीं।
आकाशदीप की नई शुरुआत
आज का आकाशदीप सहगल पहले के मुकाबले काफी शांत नजर आता है। उन्होंने साफ कहा कि उन्हें दुनिया की राय की परवाह तो है, लेकिन अब वह उनकी मानसिक शांति को भंग नहीं कर सकती। उन्होंने कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सफाई देना जरूरी नहीं समझा क्योंकि उनके हिसाब से स्पष्ट करने के लिए कुछ था ही नहीं।
