Overview: कभी प्रणित मोरे ने उड़ाया था सलमान खान का मजाक
बिग बॉस 19 के घर में कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए जाने-माने स्टैंड-अप कॉमेडियन प्रणित मोरे ने एंट्री ले ली है। लेकिन उनकी कहानी घर के अंदर शुरू होने से पहले ही बाहर उनके पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए है।
Pranit More Once Made Fun of Salman Khan(Pranit More Old Videos): बिग बॉस 19 के घर में कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए जाने-माने स्टैंड-अप कॉमेडियन प्रणित मोरे ने एंट्री ले ली है। लेकिन उनकी कहानी घर के अंदर शुरू होने से पहले ही बाहर उनके पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए है। उनके पुराने स्टैंड-अप वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें वह शो के होस्ट और बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान पर ही मजेदार चुटकी लेते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैल गया है, जहां लोग हैरान हैं कि क्या प्रणित अपनी वही बेबाकी घर के अंदर भी दिखा पाएंगे या सलमान खान के सामने उनकी बोलती बंद हो जाएगी?
मंच पर निडर दिखते हैं प्रणित
प्रणित मोरे के कई पुराने कॉमेडी क्लिप्स फिर से इंटरनेट पर छा गए हैं, जिनमें सलमान खान के प्रसिद्ध विवादों और उनकी खासियतों को लेकर उनके तीखे और मजेदार पंचलाइन सुनने को मिले हैं। इसमें सलमान की ड्राइविंग से लेकर उनके पनवेल फार्महाउस और उनके हमेशा पहने रहने वाले ब्रेसलेट तक का जिक्र है।
सलमान खान पर कई बार मजाक बना चुके हैं प्रणित
एक वीडियो में प्रणित दर्शकों में बैठी एक महिला को एक बड़ी अंगूठी पहने हुए देखते हैं और मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि यह सलमान के ब्रेसलेट जैसी लग रही है। जब महिला शरारत से कहती है, “हां, उसका ही आधा लेके आई हूं,” तो प्रणित तुरंत पलटकर पूछते हैं, “फार्महाउस पर गई थी क्या?” इस पंचलाइन पर पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठता है।
बेबाकी से प्रणित ने सलमान पर बनाई पंचलाइन्स
प्रणित यहीं नहीं रुके। एक और एक्ट में, वह एक एनजीओ कार्यकर्ता से उसके संगठन के बारे में पूछते हैं। जब वह जवाब देती है, तो प्रणित तुरंत चुटकी लेते हैं, “कौन है इसका ब्रांड एंबेसडर… सलमान खान?” इस मजाक की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हुई। एक क्लिप में तो उन्होंने यहां तक कह दिया, “सलमान पैसे नहीं खाता, लोगों का करियर खत्म करता है।” यह साफ था कि प्रणित को सलमान खान पर मजाकिया लहजे में निशाना साधने में कोई झिझक नहीं थी।
जब भाई से हुई मुलाकात
बिग बॉस 19 के प्रीमियर पर, जब प्रणित मोरे सलमान खान के सामने आए, तो माहौल पूरी तरह से बदल गया। सलमान ने मराठी में उनके पुराने मजाकों का जिक्र करते हुए उन्हें चिढ़ाया। जब सलमान ने पूछा कि क्या वह अब भी उनका मजाक उड़ाना जारी रखेंगे, तो प्रणित ने विनम्रता से जवाब दिया, “नहीं सर, आप पर मजाक उड़ाऊंगा, तो खुद उड़ जाऊंगा।”
प्रणित का यह अचानक बदला हुआ अंदाज देखकर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं। कुछ ने उनके सम्मान की तारीफ की, तो कुछ ने उन पर अपनी बेबाकी को बहुत जल्दी छोड़ने का आरोप लगाया। इस दौरान, प्रणित ने यह भी बताया कि उनके पिता सलमान खान के बहुत बड़े फैन हैं। यह बात सुनकर सलमान भी मुस्कुरा दिए।
