Overview: बिग बॉस 19 के दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज आने वाला है
बिग बॉस 19 में प्रणीत मोरे की री-एंट्री की खबर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। शांत लेकिन समझदार खिलाड़ी के रूप में अपनी छाप छोड़ चुके प्रणीत अब एक नए अंदाज़ में लौटेंगे। सलमान खान के संकेत और मेकर्स की तैयारी को देखते हुए कहा जा सकता है कि आने वाले हफ्तों में शो और भी धमाकेदार और अप्रत्याशित होने वाला है।
Pranit More To Re-Enter Bigg Boss 19 : सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 में एक बार फिर बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। पिछले वीकेंड स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते स्टैंड-अप कॉमेडियन प्रणित मोरे को बिग बॉस के घर से बाहर आकर इलाज करवाना पड़ा। अब मेडिकल टीम से मंजूरी मिलने के बाद प्रणित मोरे दोबारा बिग बॉस 19 के घर में एंट्री करने वाले हैं। अपनी शांत लेकिन स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी से दर्शकों का दिल जीत चुके प्रणीत की वापसी से शो में नया ड्रामा, रणनीति और सरप्राइज देखने को मिलेगा। मेकर्स ने भी उनकी री-एंट्री को लेकर एक खास प्लान तैयार किया है, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है।
सलमान खान के शो में बड़ा ट्विस्ट, प्रणीत मोरे की वापसी तय
टीवी का सबसे विवादित और लोकप्रिय शो बिग बॉस 19 एक बार फिर दर्शकों के बीच चर्चा में है। इस बार वजह हैं — प्रणीत मोरे। सूत्रों के मुताबिक, शो के मेकर्स ने उन्हें दोबारा घर में एंट्री देने का फैसला किया है। उनके लौटने से घर के माहौल में नया ड्रामा और जोश देखने को मिलेगा।
पहली बार में छोड़ी थी गहरी छाप
प्रणीत मोरे अपने पहले सफर में शांत लेकिन स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी के लिए जाने गए थे। उन्होंने कई बार अपने शब्दों और समझदारी से घरवालों के बीच संतुलन बनाए रखा। हालांकि कुछ टास्क के दौरान उनका गुस्सा भी खूब चर्चा में रहा। यही कारण है कि फैंस उनकी वापसी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं।
दर्शक बोले – “अब आएगा असली खेल”
जैसे ही प्रणीत की री-एंट्री की खबर सोशल मीडिया पर आई, फैंस के बीच उत्साह फैल गया। ट्विटर (अब एक्स) पर #PranitIsBack और #BB19 ट्रेंड करने लगे। कई यूजर्स का कहना है कि अब शो में स्ट्रेटेजी और प्लानिंग का नया मोड़ देखने को मिलेगा।
घरवालों के बीच बदल जाएगा समीकरण
बिग बॉस के घर में प्रणीत की वापसी से पुराने रिश्तों में दरार और नई गठबंधन बनने की संभावना है। कुछ कंटेस्टेंट्स जिन्होंने पहले उनके खिलाफ खेला था, अब शायद रणनीति बदलें। वहीं, प्रणीत भी इस बार पूरी तैयारी के साथ एंट्री करने वाले हैं।
सलमान खान ने दिया इशारा, कहा – “घर में आएगा तूफान”
वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने कहा था कि “अगले हफ्ते घर में कुछ ऐसा होगा जिसकी किसी को उम्मीद नहीं।” अब यह बात साफ हो चुकी है कि वे इशारा प्रणीत मोरे की री-एंट्री की तरफ कर रहे थे। दर्शक बेसब्री से उस पल का इंतजार कर रहे हैं जब सलमान खुद उन्हें घर में इंट्रोड्यूस करेंगे।
मेकर्स ने तैयार किया स्पेशल एंट्री सीक्वेंस
शो के सूत्र बताते हैं कि प्रणीत की दोबारा एंट्री को लेकर मेकर्स ने खास प्लान बनाया है। बताया जा रहा है कि उन्हें एक चौंकाने वाले टास्क के ज़रिए घर में दोबारा लाया जाएगा, जहां सभी कंटेस्टेंट्स को उनकी मौजूदगी का अंदाज़ा भी नहीं होगा।
