Overview: हाइट के अनुसार चुनें परफेक्ट स्कर्ट लेंथ
अगर आप अपनी हाइट के अनुसार स्कर्ट लेंथ चुनती हैं तो इससे आपको परफेक्ट लुक मिलता है।
Skirt According to Height: हम सभी अपने वार्डरोब में तरह-तरह के आउटफिट को शामिल करती हैं। इन्हीं में से एक है स्कर्ट। यह एक बेहद ही वर्सेटाइल आउटफिट है, जिसे हम शर्ट से लेकर टी-शर्ट व क्रॉप टॉप आदि के साथ पेयर करती हैं। इतना ही नहीं, इसे केजुअल से लेकर ऑफिस या पार्टी कहीं पर भी स्टाइल किया जा सकता है। आजकल मार्केट में स्कर्ट के ऑप्शन की कमी नहीं है। इसकी लेंथ से लेकर स्टाइल व प्रिंट में आपके पास कई च्वॉइस हैं। बस जरूरत है कि आप अपने हिसाब से एक सही स्कर्ट को चुनें।
यह जरूरी नहीं है कि जो स्कर्ट आपकी बहन या फ्रेंड पर अच्छी लग रही है, वह आप पर भी उतनी अच्छी लगे। इसलिए, आपको अपनी हाइट के अनुसार स्कर्ट को चुनना चाहिए। स्कर्ट को चुनते समय सबसे ज्यादा ध्यान उसकी लेंथ पर दिया जाना चाहिए। अगर आप गलत लेंथ की स्कर्ट चुनती है तो इससे आपकी हाइट कम नजर आ सकती है या फिर आपका लुक वैसा नजर नहीं आता, जैसा आपने सोचा होता है। यही वजह है कि स्कर्ट लेंथ को चुनते समय अपनी हाइट पर फोकस करने की सलाह दी जाती है। सही लंबाई वाली स्कर्ट आपकी टांगों को लंबा दिखा सकती है, कमर को ज़्यादा डिफ़ाइंड कर सकती है और आपका सारा सिल्हूट बैलेंस्ड लगेगा। वहीं, गलत लंबाई वाली स्कर्ट सबसे सुंदर डिजाइन को भी अजीब दिखा सकती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही बेसिक नियम के बारे में बता रहे हैं, जो आपको अपनी हाइट के हिसाब से परफेक्ट स्कर्ट चुनने में काफी मदद करेंगे-
अगर 5’3” से कम हो हाइट

अगर आपकी हाइट 5’3” से कम है तो ऐसे में आप ऐसी मिनी स्कर्ट चुनें। बेहतर होगा कि आपकी स्कर्ट घुटनों से ऊपर हो या फिर हाई-वेस्ट मिडी स्कर्ट जो घुटनों के ठीक नीचे तक आती हो, को भी पहना जा सकता है। ध्यान दें कि आप बहुत लंबी और हैवी स्कर्ट को ना पहनें। इससे आपका लुक काफी अजीब नजर आ सकता है। आप मिनी स्कर्ट के साथ हील्स, वेजेज़ या एंकल बूट्स पहन सकती हैं, जिससे पैरों की लंबाई और बढ़ जाएगी। वहीं, हाई-वेस्ट स्कर्ट के साथ टॉप को टक-इन करें या फिर क्रॉप टॉप पहनें। इससे आपकी बॉडी ज्यादा बैलेंस्ड लगेगी। वहीं, थोड़ा लंबा नजर आने के लिए आप वर्टिकल डिजाइन या स्लिट वाली स्कर्ट को पहनें।
अगर 5’3” से 5’7” तक हो हाइट
अगर आपकी एवरेज हाइट है तो ऐसे में आप नी-लेंथ, मिडी स्कर्ट या मिड काफ तक आने वाली ए-लाइन स्कर्ट को स्टाइल करने का मन बना सकती हैं। इसके अलावा, मिनी स्कर्ट को भी आसानी से स्टाइल किया जा सकता है। अगर आप मिडी स्कर्ट को स्टाइल कर रही हैं तो स्नीकर्स या हील्स को बतौर फुटवियर पहन सकती हैं। वहीं, कमर पर बेल्ट लगाकर शेप दें और कर्व्स को हाईलाइट करें। आप इसमें फ्लोई फैब्रिक जैसे शिफॉन या साटन पहन सकती हैं। इससे आपका स्टाइल और मूवमेंट बेहद ही अच्छा लगता है।
अगर 5’7” से ज्यादा हो हाइट

अगर आप लंबी हैं तो ऐसे में आपके पास ऑप्शन की कोई कमी नहीं है। आप हर लंबाई की स्कर्ट को अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं। मिनी से लेकर मिडी, मैक्सी या पेंसिल स्कर्ट आप कुछ भी पहन सकती हैं। हालांकि, मिडी स्कर्ट आपके लंबे कद पर और भी खूबसूरत लगती है। जहां लंबी स्कर्ट या स्लिट वाली मैक्सी स्कर्ट आपके कद को उभारेंगी और लुक भारी नहीं लगेगा। वहीं, पेंसिल स्कर्ट प्रोफेशनल और पॉलिश्ड लुक देती है। अपने लुक को स्टनिंग बनाने के लिए आप बेल्ट, नेकलेस या स्कार्फ जैसी एक्सेसरीज़ को अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं।
