स्कर्ट में परफेक्ट लुक पाने के लिए खरीदारी करते समय रखें इन 6 टिप्स का खास ध्यान: Skirt Styling Tips

स्कर्ट खरीदने के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। जिससे, आपका लुक अट्रैक्टिव लग सकता है।

Skirt Styling Tips: महिलाएं स्कर्ट को किसी भी सीज़न और फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। इसमें उनका लुक बिल्कुल परफेक्ट दिखता है। लेकिन, इसके लिए उन्हें खरीदारी करते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। तभी उनका लुक अधिक स्टाइलिश हो सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आपको स्कर्ट खरीदते समय ध्यान रखने की जरूरत है।

बॉडी शेप का रखें ध्यान

Body shape
Body shape

स्कर्ट खरीदते समय महिलाओं को अपनी बॉडी शेप का ध्यान रखने की जरूरत है। स्कर्ट के कई तरह के टाइप होते हैं। जैसे अगर आपके पांव काफी मोटे या चौड़े हैं, तो आपको मिनी स्कर्ट और माइक्रो मिनी स्कर्ट पहनने से बचना चाहिए। इसके बजाय आप फ्रिल स्कर्ट ट्राई कर सकती हैं। इसी तरह अगर आपका पीयर बॉडी शेप है, तो आपको पेंसिल स्कर्ट पहनना चाहिए। इसमें आपका लुक अच्छा लगेगा।

लेंथ का भी रखें ध्यान

Body shape
Length

स्कर्ट खरीदते समय महिलाओं को उसकी लेंथ का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। वैसे सही स्कर्ट वह मानी जाती है, जिसकी लेंथ घुटने के ठीक नीचे या उसके ऊपर तक होती है। लेकिन, अगर आपकी हाइट कम है, तो घुटनों के ठीक ऊपर लेंथ वाली स्कर्ट आपके लिए सही रहेगी। वहीं, अगर आपकी हाइट मीडियम है, तो नी लेंथ स्कर्ट ट्राई कर सकती हैं।

प्रिंट

स्कर्ट खरीदते समय आपको उसके प्रिंट का भी ध्यान रखने की जरूरत है। अगर आपकी त्वचा का रंग सांवला है, तो आपको अधिक प्रिंट वाले कपड़े पहनने से बचना चाहिए। इसके बजाय आप सिंपल कलर के स्कर्ट खरीद सकती हैं। वहीं, अगर आपका रंग साफ है, तो आप पर फ्लोरल प्रिंट या मल्टीप्ल शेड प्रिंटेड स्कर्ट काफी अच्छे लगेंगे।

इन टॉप्स के साथ करें पेयर

Tops
Tops

अगर आप स्कर्ट खरीद रही है, तो इस बात का खास ध्यान रखें कि आप उसे किस टॉप के साथ स्टाइल करने वाली हैं। अमूमन स्कर्ट पहनने के समय महिलाओं को अपने स्कर्ट को अधिक हाईलाइट करना चाहिए। आप सिंपल क्रॉप टॉप या टी शर्ट के साथ स्कर्ट स्टाइल कर सकती हैं। कोशिश करें कि फ्रिल वाले टॉप को स्कर्ट के साथ शेयर ना करें। क्योंकि इससे आपका पूरा लुक खराब हो सकता है।

फैब्रिक का रखें ध्यान

महिलाएं स्कर्ट खरीदने के दौरान उसके फैब्रिक पर अधिक ध्यान नहीं देती हैं। जबकि स्कर्ट का फैब्रिक आपके पूरे लुक को खूबसूरत से लेकर बदसूरत बना सकता है। आप सिल्क से लेकर कॉटन जैसे फैब्रिक वाले स्कर्ट मार्केट से खरीद सकती हैं। मुलायम फैब्रिक वाले स्कर्ट हिप लाइन से चिपक सकते हैं। इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि आपके स्कर्ट का फैब्रिक कैसा होना चाहिए।

टाईट फिटिंग वाले स्कर्ट ना पहनें

Fitting Clothes
Fitting Clothes

आजकल बाजार में ऐसे कई स्कर्ट मौजूद है, जो टाईट फिटिंग वाले होते हैं। महिलाएं बिना सोचे समझे उसे खरीद भी लेती हैं। लेकिन, महिलाओं को ध्यान रखना चाहिए कि अगर उनका वजन अधिक है, तो उन्हें फिटिंग वाली स्कर्ट पहनने से बचना चाहिए। इसके बजाय आप ए लाइन, पेंसिल स्कर्ट और बॉल स्कर्ट ट्राई कर सकती हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...