Overview: बोरिंग आउटफिट में स्टेटमेंट लुक कैसे क्रिएट करें
अगर आप बोरिंग आउटफिट में एक स्टेटमेंट लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में कुछ आसान हैक्स की मदद लें।
Statement Look: हम लड़कियां सिर्फ पार्टी ही नहीं, बल्कि कैजुअल्स यहां तक कि ऑफिस में भी हमेशा स्टाइलिश दिखना चाहती हैं। लेकिन हर बार नए स्टाइलिश आउटफिट को खरीदना संभव नहीं होता है। ऐसे में आपको अपनी अलमारी में मौजूद कुछ बोरिंग आउटफिट को ही एक स्टेटमेंट लुक देने पर विचार करना चाहिए। एकदम सिंपल सा कुर्ता या जीन्स-टी-शर्ट पहनना हमें अक्सर कम पसंद आता है, क्योंकि ये काफी बोरिंग लुक देते हैं। लेकिन अगर आप थोड़ी स्मार्टनेस दिखाएं और अपने स्टाइलिंग सेंस का इस्तेमाल करें तो इन्हीं बोरिंग आउटफिट में अपने लुक को एकदम स्टनिंग बना सकती हैं।
जरा सोचिए कि अगर आप अपनी प्लेन व्हाइट शर्ट को जींस के साथ पहनने की जगह स्कर्ट के साथ स्टाइल करती हैं या फिर सिंपल ब्लैक ड्रेस के साथ जब हैवी सिल्वर नेकलेस को पेयर किया जाता है, तो इंस्टेंट आपका लुक ग्लैमरस लगने लगता है। ऐसे कई छोटे-छोटे ट्रिक्स हैं, जो आपके पूरे लुक का गेम बदल सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जो बोरिंग आउटफिट में भी आपको स्टेटमेंट लुक देने में मदद करेंगे-
स्टेटमेंट एक्सेसरीज को करें स्टाइल
अगर आप एक सिंपल आउटफिट को भी पहन रही हैं, लेकिन उसके साथ स्टेटमेंट एक्सेसरीज को कैरी करती हैं तो आपका लुक इंस्टेंट बदल जाता है। कभी-कभी जींस व टी-शर्ट जैसे बोरिंग आउटफिट में अपने लुक को स्पाइस अप करने के लिए आप स्टेटमेंट एक्सेसरीज का सहारा ले सकती हैं। हालांकि, इस दौरान यह ध्यान रखें कि आप एक्सेसरीज में केवल एक ही चीज को स्टेटमेंट लुक दें। मसलन, अगर आप बिग स्टेटमेंट इयररिंग पहन रही हैं तो ऐसे में मोटी चेन पहनने से बचें। अगर आप सबकुछ साथ में स्टाइल करती हैं तो इससे आपका लुक अजीब लगने लगता है। मसलन, अगर आप सिंपल ब्लैक टी-शर्ट और स्किनी जीन्स को स्टाइल कर रही हैं तो ऐसे में उसके साथ सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड झुमके और मिरर-वर्क क्लच आपके लुक को खास बनाएंगे।
लेयरिंग का लें सहारा

अगर आप अपने बोरिंग आउटफिट में स्टाइल का तड़का लगाना चाहती हैं और एक स्टेटमेंट लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में लेयरिंग करना अच्छा आइडिया हो सकता है। लेयरिंग से आपका लुक काफी अच्छा लगता है और सिंपल आउटफिट भी काफी स्टनिंग नजर आने लगता है। लेयरिंग के लिए आप श्रग, ब्लेज़र, डेनिम जैकेट, लंबी शर्ट, स्कार्फ या केप आदि पहन सकती हैं। मसलन, अगर आपने बेसिक कुर्ता और लेगिंग्स को स्टाइल किया है तो अपने लुक को स्पाइस अप करने के लिए आप प्रिंटेड श्रग, ऑक्सीडाइज्ड नेकलेस व कोल्हापुरी चप्पल पहनें। यह आपको एक स्टाइलिश इंडो-फ्यूज़न लुक देगा।
फुटवियर बनेंगे गेम चेंजर
आपको शायद अहसास ना हो, लेकिन फुटवियर भी आपके ओवर ऑल लुक में एक अहम् भूमिका निभाते हैं। अगर आप स्मार्टली अपना फुटवियर चुनती हैं तो ऐसे में बोरिंग कपड़े भी स्टाइलिश लगते हैं। इसलिए, अपने बेसिक आउटफिट को आप नियॉन स्नीकर्स, मेटैलिक हील्स या एंब्रायडिड जूतियों के साथ पेयर करें। मसलन, अगर आप व्हाइट शर्ट और बेज ट्राउजर में खुद को स्टाइल कर रही हैं तो उसके साथ लेपर्ड प्रिंट लोफर्स और स्लीक बन हेयरस्टाइल आपको एक क्लासी बॉस-लेडी वाइब्स लुक देगा।
करें स्मार्ट टकिंग और रोलिंग

अक्सर हम इस ओर ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन कभी-कभी छोटे से बदलाव भी पूरे लुक को बदल सकते हैं। अगर आप स्मार्टली टकिंग और रोलिंग करती हैं तो इससे भी आपका लुक यकीनन काफी अच्छा लगता है। मसलन, शर्ट को आगे से आधा टक करें, पीछे से ढीला छोड़ दें या कमर पर टी-शर्ट बांधें। स्लीव्स ऊपर रोल करें या जींस को कफ करें। इस तरह के छोटे से बदलाव आपके लुक को बोरिंग से स्टनिंग बना सकते हैं। अगर आपने ओवरसाइज्ड चेक शर्ट और जींस को स्टाइल किया है तो शर्ट को आधा टक करें और स्लीव्स को रोल करें। वहीं फुटवियर में स्नीकर्स पहनें। इससे आपको एक स्मार्ट लुक मिलेगा।
बेल्ट को बनाएं स्टाइल का हिस्सा
सिंपल आउटफिट के साथ बेल्ट पहनना भी एक अच्छा विचार हो सकता है। बेल्ट से कमर डिफाइन होती है और लुक स्ट्रक्चर्ड लगता है। इसलिए, ड्रेस या लंबी टॉप के ऊपर ब्रॉड बेल्ट लगाएं। अगर आप चाहें तो स्कार्फ को बेल्ट की तरह बांधकर भी ट्राय कर सकती हैं। अगर आपने ओवरसाइज्ड शर्ट ड्रेस पहनी है तो उसके साथ टैन बेल्ट व एंकल बूट्स आपको एक पॉलिश्ड लुक देंगे।बेल्ट को आप इंडियन से लेकर वेस्टर्न किसी भी तरह के आउटफिट का हिस्सा बना सकती हैं।
कलर से क्रिएट करें पॉप लुक

अगर आप सिंपल व बोरिंग आउटफिट पहन रही हैं तो उसके साथ पॉप कलर्स को भी अपने स्टाइल का हिस्सा बनाएं। दरअसल, पॉप कलर बेसिक्स के साथ तुरंत हर किसी का ध्यान खींचते हैं। कोशिश करें कि अगर आप मोनोक्रोम आउटफिट पहन रही हैं तो उसके साथ एक पॉप आइटम जरूर स्टाइल करें। इससे आपको एक स्टेटमेंट लुक मिलता है। आप ब्राइट बैग, स्कार्फ या फुटवियर आदि पहन सकती हैं। मसलन, अगर आप ऑल ब्लैक लुक क्रिएट कर रही हैं, लेकिन अपने लुक को स्टनिंग बनाना चाहती हैं तो ऐसे में निऑन ग्रीन हील्स व मैचिंग मिनी स्लिंग बैग पहनें। इस तरह आप अपने सिंपल से आउटफिट को भी एक स्टेटमेंट लुक आसानी से दे सकती हैं।
