Overview: 7 सेलेब्स के ऑरेंज ट्रेडिशनल लुक्स
स्वतंत्रता दिवस 2024 के लिए सेलेब्स के 8 शानदार देसी आउटफिट्स, जो तिरंगे रंगों में देशभक्ति और फैशन का बेहतरीन मेल पेश करते हैं।
Independence Day 2025 Outfits: स्वतंत्रता दिवस सिर्फ देशभक्ति का जश्न नहीं बल्कि रंगों, संस्कृति और परंपरा का भी उत्सव है। हर साल 15 अगस्त को लोग तिरंगे के रंगों को अपने पहनावे में शामिल कर गर्व के साथ मनाते हैं। इस वर्ष आप भी बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों के ऐसे शानदार देसी आउटफिट्स पहन सकती हैं, जो न केवल फैशन के लिहाज़ से कमाल हैं बल्कि स्वतंत्रता दिवस के लिए बिल्कुल परफेक्ट भी। आइए जानते हैं इन 7 सेलेब-अप्रूव्ड लुक्स के बारे में, जो आपके इंडिपेंडेंस डे स्टाइल को नया आयाम देंगे।
आलिया भट्ट का सिंपल अनारकली

इस स्वतंत्रता दिवस पर आलिया भट्ट के इस लुक को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के सादगी भरे लुक में भी शान छुपी होती है। आलिया ने नारंगी रंग की सिंपल अनारकली को लाइट मेकअप और छोटे झुमकों के साथ पेयर किया है, जिससे उनका लुक निखरकर सामने आ रहा है। आलिया का यह लुक उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो एलिगेंस और कम्फर्ट को एक साथ अपनाना चाहते हैं।
करिश्मा कपूर का स्टाइलिश सूट

करिश्मा कपूर हमेशा से अपने क्लासिक फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने हाथ से कढ़ाई वाले अनारकली सूट को आकर्षक ठंग से कैरी किया है, जो सरल होने के बावजूद बेहद ठाठ नज़र आ रहा है। उनका यह अंदाज़ बताता है कि ट्रेडिशनल आउटफिट में मिनिमल ज्वेलरी भी कितनी खूबसूरत लग सकती है।
को-ऑर्ड सेट में जान्हवी कपूर का देसी ट्विस्ट
अगर आप ट्रेडिशनल सलवार-सूट या साड़ी से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं, तो जान्हवी कपूर का ऑरेंज को-ऑर्ड सेट एक बढ़िया विकल्प है। सिल्वर ज्वेलरी के साथ इसे स्टाइल करने से देसीपन और मॉडर्न टच का परफेक्ट कॉम्बिनेशन मिलता है।
ऑरेंज लहंगा में सारा अली खान का रॉयल लुक
सारा अली खान हमेशा अपने इंडियन आउटफिट्स के लिए चर्चा में रहती हैं। इस बार उन्होंने केप दुपट्टे वाला लहंगा चुना, जो इंडिपेंडेंस डे के जश्न के लिए स्टाइलिश और रॉयल लुक देता है।
माधुरी दीक्षित नेने का फुल-लेंथ ड्रेस
माधुरी दीक्षित ने एक सिंपल कुर्ता या ट्रेडिशनल साड़ी की जगह नारंगी रंग का फुल-लेंथ आउटफिट पहना। उनका यह एलीगेंट लुक इस बात का सबूत है कि कभी-कभी आउटफिट का रंग ही आपको सबसे अलग और आकर्षक बना देता है।
श्रद्धा कपूर का सिल्वर एम्ब्रॉयडरी वाला ऑरेंज सूट सेट
श्रद्धा कपूर का ऑरेंज फ्लेयर्ड लहंगा और स्ट्रैपी-फिट चोली वाकई इंडियन एथनिक फैशन की मिसाल है। सिल्वर एम्ब्रॉयडरी और मेश फिनिश दुपट्टा उनके लुक को ग्लैमरस और फेस्टिव बना देता है।
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा का देसी अंदाज
शिल्पा ने इस बेहतरीन हैंडमेड कढ़ाई वाले रेशमी लहंगे को मीडिल लाइन के साथ बिखरे बालों, बेदाग बेस और ऑक्सीडाइज्ड जूलरी के साथ पहना है। इस तरह के आउटफिट्स किसी भी फेस्टिवल पर पहनें जा सकते हैं।
देशभक्ति और फैशन का मेल
इन सभी सेलिब्रिटीज लुक्स में एक बात कॉमन है, जो है तिरंगे के रंगों में से नारंगी रंग का खूबसूरती से इस्तेमाल। इस स्वतंत्रता दिवस पर अगर आप भी देशभक्ति के साथ फैशन का मेल चाहती हैं, तो इन लुक्स से प्रेरणा लेकर अपना खास आउटफिट तैयार कर सकती हैं।
