White Shirt Style
Styling Tips with a White Shirt

White Shirt Style: व्हाइट शर्ट एक ऐसा आउटफिट है, जो कभी भी ट्रेंड से आउट नहीं होता। इस आउटफिट की एक खासियत यह भी है कि इसे केजुअल्स से लेकर ऑफिस यहां तक कि पार्टी में भी पहना जा सकता है। हालांकि, कुछ महिलाएं इसे बोरिंग आउटफिट मानती हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि हम इसे एक ही तरह से पहनती हैं। जबकि आप इसे शॉर्ट्स से लेकर लहंगे तक के साथ टीमअप कर सकती हैं और अलग-अलग लुक क्रिएट कर सकती हैं। इतना ही नहीं, व्हाइट शर्ट के साथ मोनोक्रोमेटिक लुक से लेकर डिफरेंट कलर्स को आसानी से पेयर किया जा सकता है। अगर आप भी इस सीजन अपनी व्हाइट शर्ट के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं और एक डिफरेंट लुक चाहती हैं तो चलिए आज इस लेख में हम आपको व्हाइट शर्ट स्टाइलिंग टिप्स के बारे में बता रहे हैं-

पहनें कलरफुल स्कर्ट के साथ

व्हाइट शर्ट के साथ स्कर्ट पहनना यकीनन एक अच्छा आईडिया है। यह एक ऐसा लुक है, जिसे पिछले कुछ समय से काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि, अगर नाइट फंक्शन के लिए इसे स्टाइल करना चाहती हैं तो ऐसे में व्हाइट शर्ट के कलरफुल या प्रिंटेड स्कर्ट को पेयर किया जा सकता है। इस लुक में ओपन हेयर और डैंगल्स ईयररिंग्स काफी अच्छे लगते हैं।

कोरसेट से दें एक ट्विस्ट

आमतौर पर व्हाइट शर्ट को डेनिम के साथ पेयर करना एक सेफ ऑप्शन माना जाता है। लेकिन अगर आप अपने इस केजुअल लुक के साथ एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो ऐसे में इसे कोरसेट के साथ लेयर करें। व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक कोरसेट या कोरसेट स्टाइल क्रॉप टॉप को टीमअप किया जा सकता है।

पहनें ड्रेस की तरह

 

व्हाइट शर्ट के साथ यूं तो हम कई तरह के बॉटम पहनती हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो इसे बतौर ड्रेस भी पहन सकती हैं। मसलन, आप ओवरसाइज्ड व्हाइट शर्ट के साथ साइकिलिंग शॉर्ट्स या डेनिम शॉर्ट्स को पेयर कर सकती हैं। यह लुक इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है।

जैकेट के साथ करें लेयरिंग

व्हाइट शर्ट के साथ जब आप बॉटम में पैंट या जींस पहन रही हैं तो उसके साथ मैचिंग जैकेट, डेनिम जैकेट या फिर प्रिंटेड जैकेट को स्टाइल किया जा सकता है। यह लुक केजुअल्स में आपको एक स्टाइलिश टच देता है। हालांकि, इस लुक में आप नेकपीस की लेयरिंग कर सकती हैं और अपने लुक को और भी स्पाइसअप कर सकती हैं।

दें मोनोक्रोमेटिक लुक

यूं तो व्हाइट शर्ट को पेयर करने के लिए पिंक, ब्लू या ब्लैक कलर के बॉटम को पेयर किया जाता है। हालांकि, इसके साथ मोनोक्रोमेटिक लुक भी उतना ही एलीगेंट लगता है। मसलन, आप व्हाइट शर्ट के साथ मैचिंग स्कर्ट या मैचिंग पैंट को पेयर कर सकती हैं। यह लुक आपको पार्टी रेडी बनाएगा।

लुंगी स्कर्ट से पाएं डिफरेंट लुक

अगर आप व्हाइट शर्ट के साथ एक बेहद ही यूनिक लुक चाहती हैं तो ऐसे में व्हाइट शर्ट के साथ मैचिंग व्हाइट लुंगी स्कर्ट को पहन सकती हैं। यह एक बोल्ड लुक है, जो यकीनन आपके केजुअल बोरिंग लुक को इंटरस्टिंग बनाएगा। इस लुक में आप लाइटवेंट पेंडेंट से लेकर सनग्लासेस की मदद से अपने लुक को और भी खास बना सकती हैं।

शाइनी स्किनी जींस के साथ करें कैरी

अगर आप पार्टी में व्हाइट शर्ट पहनना चाहती हैं तो ऐसे में साटन व्हाइट शर्ट के साथ शाइनी स्किन जींस को पहनें। इस तरह आपके लुक में एक शाइन एड होगी। वहीं बोल्ड मेकअप और इंटरस्टिंग ज्वैलरी की मदद से आप अपने लुक को पार्टी रेडी बना सकती हैं। हालांकि, मेकअप करते समय आप आईज या लिप्स में से किसी एक को ही बोल्ड लुक दें, ताकि आपका लुक बैलेंस हो सके।

यह भी पढ़ें- जेगिंग्स में स्टाइलिश दिखने के लिए कुछ इस तरह करें इसे पेयर

फैशन संबंधी यह लेख आपको कैसा लगा? अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेजें। प्रतिक्रियाओं के साथ ही फैशन से जुड़े सुझाव व लेख भी हमें ई-मेल करें – editor@grehlakshmi.com