स्टाइलिश लुक पाने के लिए व्हाइट जींस को इन तरीकों से करें स्टाइल: White Jeans Styling Tips
White Jeans Styling Tips

स्टाइलिश लुक पाने के लिए व्हाइट जींस को इन तरीकों से करें स्टाइल: White Jeans Styling Tips

व्हाइट जींस को कई तरह से स्टाइल किया जा सकता है।

White Jeans Styling Tips: ब्लू डेनिम जींस की तरह महिलाएं हर जगह सफेद जींस को भी अपने फैशन का हिस्सा बनाना नहीं भूलती है। हर महिला के वॉर्डरोब में एक व्हाइट जींस जरूर होगा, जिसे वह हर मौके पर पहनना पसंद करती है। लेकिन, अगर आप एक ही तरह से व्हाइट जींस को स्टाइल करके काफी बोर हो चुकी है, तो इसके साथ थोड़ा बहुत एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। आजकल मार्केट में सफेद जींस की कई तरह की वैरायटी मिलने लगी है, जिसमें सिंपल जींस, प्लेन जींस और रिप्ड जींस का नाम शामिल है और इन्हें स्टाइल करने का तरीका भी थोड़ा अलग होता है, जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं।

सिंपल शर्ट और डेनिम शर्ट

White Jeans Styling Tips
Denim Shirt

अगर आपको किसी नॉर्मल फंक्शन में जा रही है और व्हाइट जींस के साथ टॉप या कुर्ती नहीं पहनना चाहती है, तो ऐसे में आप डेनिम शर्ट ट्राई कर सकती हैं। यह आपके लुक को काफी सिंपल और एलिगेंट रखेगा। इसके अलावा अगर आप अपने लुक में थोड़ा ग्लैमर का तड़का लगाना चाहती हैं, तो इस आउटफिट के साथ थोड़ी डिफरेंट एक्सेसरीज वियर कर सकती हैं। जैसे आप चाहे तो बोहो ज्वेलरी या फिर ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी भी अपने लुक के साथ मैच करके पहन सकती हैं।

पहनें प्रिंटेड आउटफिट्स

Printed outfits
White Jeans Styling Tips-Printed outfits

यकीन मानिए व्हाइट जींस के साथ सिंपल कुर्ती और टॉप के अलावा प्रिंटेड आउटफिट्स भी काफी कूल लगेंगे। जैसे आप ऑफिस के लिए अपने जींस के साथ प्रिंटेड शर्ट या प्रिंटेड कुर्ती पहन सकती है। वहीं, आउटिंग के लिए आप अपने व्हाइट जींस के साथ प्रिंटेड टॉप या फिर प्रिंटेड श्रग स्टाइल कर सकते हैं। यह आपकों काफी स्टाइलिश लुक देगा। आपकों व्हाइट जींस के साथ कई तरह के लेटेस्ट कलर कॉम्बिनेशन मैच करने के लिए मिल जाएंगे।

कुर्ती पहनें

Kurtis
White Jeans Styling Tips with Kurtis

लड़कियां ऑफिस या कैजुअल लुक के लिए शॉर्ट कुर्ती के साथ व्हाइट जीन्स स्टाइल कर सकती हैं। यह बिल्कुल बेस्ट ऑप्शन है। आप ऐसे जींस के साथ लाइट कलर की कॉटन फैब्रिक की शॉर्ट कुर्ती ट्राई करें। साथ में मेकअप बिल्कुल लाइट रखें। गर्मियों के लिए यह लुक काफी आरामदायक है। साथ में आप चाहे तो बालों का स्लीक बनाकर थोड़ी बहुत एक्सेसरीज भी कैरी कर सकती हैं।

टैंक टॉप

Tank Top
Tank Top

टैंक टॉप किसी भी आउटफिट के साथ काफी कूल लगता है और अगर आप मल्टीकलर्ड टैंक टॉप पहनना पसंद करती है, तो उसे व्हाइट जींस के साथ स्टाइल करें। आप रिप्ड व्हाइट जींस को भी टैंक टॉप के साथ स्टाइल करके लुक में एक्स फैक्टर एड कर सकती हैं।

प्लंजिंग टॉप में दिखेंगी खास

Plunging Neckline
White Jeans Styling Tips-Plunging Neckline

आप किसी फंक्शन में व्हाइट जींस पहनने का प्लॉन कर रही हैं, तो इसके साथ प्लंजिंग टॉप पहन सकती हैं। आप इसमें डिफरेंट कलर्स से लेकर स्टाइल व पैटर्न आदि पहन सकती हैं। डे टाइम में आउटिंग के दौरान आप टॉप से मैचिंग बेलीज पेयर  करें। वहीं पार्टी में जींस पहनते समय हील्स पहनें।

पेस्टल कलर्स

Pestal Shade
White Jeans Styling Tips-Pestal Shades

आप व्हाइट जींस को एक अलग लुक देना चाहती हैं, तो इसके लिए पेस्टल कलर्स के टॉप या कुर्ती के साथ स्टाइल करें। मसलन, लाइट पिंक स्ट्राइप्ड शर्ट के साथ जींस आपको सेमी-फार्मल लुक देती हैं। वहीं पेस्टल ग्रीन या पेस्टल ऑरेंज कलर्स टॉप के साथ व्हाइट जींस को पेयर करके आप एक स्टाइलिश लुक क्रिएट कर सकती हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...