टॉप और जींस में भी दिखना चाहती हैं कूल, तो ट्राई करें ये स्टाइलिंग टिप्स और ट्रिक्स: Trendy Tops and Jeans
Trendy Tops and Jeans

Trendy Tops and Jeans: गर्मियों के मौसम में जींस और टॉप का फैशन जोरों पर होता है। अगर आप भी जींस पहनना पसंद करती हैं, तो आपको अपने वॉडरोब में इस साल के ट्रेंडी जींस और टॉप को अपने कलेक्शन को शामिल करना चाहिए। जींस और टॉप काफी कूल और कम्फर्टेबल होते हैं। अगर आप एक जैसे कपड़े पहनकर बोर हो चुकी हैं और अब कुछ नया और फैशनेबल पहनना चाहती हैं, तो आपको इस समर सीजन में आपको कुछ नया ट्राई करना चाहिए।

यह भी देखें-रात को सोने से पहले लगाएं ये चीजें, बढ़ जाएगा चेहरे का नूर: Night Skin Care Tip

इस सीजन में अलग-अलग स्टाइल की जींस और टॉप आपको ट्रेंडी और स्टाइलिश दिखने में मदद करेंगे। आइए आज हम आपको ट्रेंडी और कूल दिखने के लिए जींस और टॉप के कुछ ट्रेंडिंग डिजाइन दिखाएंगे और स्टाइलिंग टिप्स भी बताएंगे।

प्रिंटेड टॉप विद ब्लू डेनिम जींस

Trendy Tops and Jeans
printed top with blue denim jeans

अगर आप प्रिंटेड टॉप को स्टाइल करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको इसके साथ प्लेन ब्लू डेनिम जींस पेयर करनी चाहिए। इस तरह से तैयार होकर आप बहुत ही कूल लगेंगी। अगर आप एक कॉलेज स्टूडेंट हैं, तो ये पेयर आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इसके साथ आप स्नीकर या फिर हील्स पेयर कर सकती हैं। इस तरह के लुक काफी कम्फर्टेबल होते हैं।

रिप्ड जींस विद कूल सिंपल क्रॉप टॉप

Ripped jeans with cool simple crop top
Ripped jeans with cool simple crop top

अगर आपको क्रॉप टॉप पहनना बहुत ही पसंद है, तो आपको इस तरह के सिंपल क्रॉप टॉप को अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करना चाहिए। इसके साथ रिप्ड जींस काफी कूल लगेगी। इसे आप पहनकर दोस्तों के साथ चिल करने भी जा सकती हैं। साथ ही इसे पहनकर आप अपने गर्ल्स गैंस में सबसे कमाल की दिखेंगी। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए आप स्पोर्ट्स या स्नीकर शूज पेयर कर सकती हैं।

फ्लेयर जींस विद कॉर्लर क्रॉप टॉप

flare jeans with collar crop top
flare jeans with collar crop top

अगर आप ट्रेंड के साथ चलना पसंद करती हैं, तो आपको पता होगा कि आजकल फ्लेयर जींस काफी ट्रेंड में है। साथ ही इस तरह के कॉर्लर क्रॉप टॉप भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। ये कॉम्बिनेशन काफी शानदार है। इस कॉम्बिनेशन के साथ आप सबसे कूल दिख सकती हैं। इसे पहनने के बाद कोई भी आपसे नजर नहीं हटा पाएगा। इसके साख आप स्नीकर शूज पेयर कर सकती हैं। इससे आपका लुक और भी कमाल का हो जाएगा।

प्लेन व्हाइट शर्ट विद ब्लू डेनिम

plain white shirt with blue denim
plain white shirt with blue denim

अगर आप शर्ट्स पहनना पसंद करती हैं, तो आपको इस तरह की कूल लूज ओवर साइज शर्ट को अपने वॉडरोब में जरूर शामिल करना चाहिए। इसके साथ प्लेन जींस काफी अच्छा लुक दे सकती है। गर्मियों में ये लुक आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इसे आप ऑफिस में भी कैरी कर सकती हैं।

फुल स्लीव क्रॉप टॉप विद व्हाइट जींस

full sleeve crop top with white jeans
full sleeve crop top with white jeans

गर्मियों के मौसम में व्हाइट जींस काफी कूल लगती हैं। ऐसे में आपको लाइट कलर के टॉप्स के साथ इस तरह की व्हाइट जींस कैरी करनी चाहिए। इसे पहनकर आप बहुत ही खूबसूरत लगेंगी। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए आप इसके साथ हिल्स कैरी कर सकती हैं। साथ में ओपन हेयर और लाइट मेकअप आपके लुक में चार-चांद लगा सकते हैं।

इस समर सीजन में जींस और टॉप के ये कूल कॉम्बिनेशन्स आपको जरूर ट्राई करने चाहिए। इन्हें कैरी करके आप बहुत ही कमाल की लगने वाली हैं।