White Jeans Ideas
White Jeans Ideas

White Jeans Ideas: व्हाइट जींस को एक बेहद ही कॉमन आउटफिट है और इसलिए, लड़कियां इस केवल केजुअल्स में ही पहनना पसंद करती हैं। हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि इसे सिर्फ केजुअल्स में ही पहना जाए। यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है कि आप इसे किस तरह स्टाइल करना चाहती हैं। दरअसल, यह एक बेहद ही वर्सेटाइल आउटफिट है और इसे केजुअल्स से लेकर ऑफिस व पार्टी आदि में बेहद आसानी से पहना जा सकता है। इतना ही नहीं, व्हाइट जींस की एक खासियत यह भी है कि यह किसी भी कलर को कॉम्पलीमेंट करता है, जिसके कारण इसे कई तरह से स्टाइल करने का ऑप्शन आपके पास है। हालांकि, आप अभी भी इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि इसे अलग-अलग तरीकों से किस तरह पहना जाए तो चलिए आज हम आपको इसे स्टाइल करने के कुछ आईडियाज के बारे में बता रहे हैं-

क्रिएट करें मोनोक्रोमेटिक लुक

 
 
 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Shaleena Nathani (@shaleenanathani)

यह व्हाइट जींस को स्टाइल करने का एक बेहद ही आसान लेकिन स्टाइलिश ऑप्शन है। व्हाइट जींस से मोनोक्रोमेटिक लुक क्रिएट करने के लिए आप व्हाइट शर्ट के साथ व्हाइट जींस पहनें। आप इसके साथ एक स्टाइलिश बेल्ट भी पहन सकती हैं। वहीं अपने लुक को कॉम्पलीमेंट करने के लिए आप स्लीक पोनीटेल और लाइट मेकअप कर सकती हैं। अगर आप इस लुक में आउटिंग पर जा रही हैं तो ऐसे में आप चंकी नेकपीस या स्टेटमेंट ईयररिंग्स के जरिए अपने लुक को एक ट्विस्ट दे सकती हैं।

ग्रे के साथ करें पेयर

 
 
 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Shaleena Nathani (@shaleenanathani)

यह तो हम सभी जानते हैं कि व्हाइट के  साथ ब्लैक कलर काफी अच्छा लगता है। लेकिन यह जरूरी नहीं है कि इसे हर बार ब्लैक के साथ ही स्टाइल किया जाए। अगर आप व्हाइट जींस को कुछ इस तरह पहनना चाहती हैं कि इसमें आपका लुक सटल लगे तो ऐसे में आप ब्लैक की जगह ग्रे कलर को चुनें। आप ग्रे कलर में लॉन्ग टॉप से लेकर क्रॉप टॉप तक को पेयर कर सकती हैं। अगर आप हाईनेक टॉप को स्टाइल कर रही हैं तो इसके साथ लॉन्ग पेंडेंट यकीनन काफी अच्छा लगेगा।

व्हाइट टीशर्ट का हो साथ

 
 
 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani)

अगर आप व्हाइट जींस को केजुअल्स में एक सेफ तरह से पेयर करना चाहती हैं तो आप इसके साथ व्हाइट टी-शर्ट को पहन सकती हैं। व्हाइट टी-शर्ट मं अपने लुक को खास बनाने के लिए आप स्नीकर्स को जरूर पहनें। वहीं, अगर आप इसमें अपने लुक को खास बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप बेल्ट को भी स्टाइल कर सकती हैं। वहीं लाइट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग में आप पोनीटेल बनाकर अपने लुक को कॉम्पलीमेंट करें।

प्लंजिंग टॉप में दिखेंगी खास

 
 
 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Nushrratt Bharuccha (@nushrrattbharuccha)

अगर आप पार्टी में व्हाइट जींस पहनने का प्लॉन कर रही हैं तो इसके साथ प्लंजिंग टॉप पहना जा सकता है। आप इसमें डिफरेंट कलर्स से लेकर स्टाइल व पैटर्न आदि पहन सकती हैं। डे टाइम में आउटिंग के दौरान आप टॉप से मैचिंग बेलीज पेयर कर सकती हैं। वहीं पार्टी में जींस पहनते समय हील्स पहनें। साथ ही आप मेकअप व एसेसरीज में भी थोड़ी एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं।

पेस्टल कलर्स का साथ

 
 
 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Nushrratt Bharuccha (@nushrrattbharuccha)

इन दिनों पेस्टल कलर्स काफी ट्रेंड में हैं और लड़कियां अपने मेकअप से लेकर आउटफिट तक में पेस्टल कलर्स को शामिल कर रही हैं। आप भी व्हाइट जींस को अगर एक फेमिनिन लुक में क्रिएट करना चाहती हैं तो इसके लिए पेस्टल कलर्स के साथ ही इसे टीमअप करें। मसलन, लाइट पिंक स्ट्राइप्ड शर्ट के साथ जींस आपको सेमी-फार्मल लुक देती हैं। वहीं पेस्टल ग्रीन या पेस्टल ऑरेंज कलर्स टॉप के साथ व्हाइट जींस को पेयर करके आप एक स्टाइलिश लुक क्रिएट कर सकती हैं। पेस्टल कलर्स के साथ व्हाइट जींस पहनते समय आप मेकअप को भी थोड़ा लाइट व सटल ही रखें।

डेनिम जैकेट से करें लेयरिंग

 
 
 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

अगर आप व्हाइट जींस में रफ और कूल लुक पाना चाहती हैं तो इसके साथ डेनिम जैकेट की लेयरिंग करना यकीनन एक अच्छा आईडिया है। आप केजुअल टॉप या ट्यूब टॉप के साथ व्हाइट जींस पहनें। इसके साथ ब्लू डेनिम जैकेट को पेयर करें। अपने लुक को स्पोर्टी बनाने के लिए आप इसके साथ स्नीकर्स या शूज पहनना ना भूलें।

क्रॉप्ड जैकेट से दिखेंगी खास

 
 
 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Who Wore What When (@who_wore_what_when)

अगर आप व्हाइट जींस को एक न्यू लुक में पहनना चाहती हैं तो ऐसे में आप इसके साथ क्रॉप्ड जैकेट को इसके साथ स्टाइल कर सकती हैं। क्रॉप्ड टॉप के साथ आपने व्हाइट जींस को कई बार पेयर किया होगा, लेकिन क्रॉप्ड जैकेट के साथ इसे स्टाइल करके आप एक डिफरेंट लुक क्रिएट कर सकती हैं। खासतौर से, अगर आप बैगी स्टाइल व्हाइट जींस पहन रही हैं तो इसके साथ आप ट्यूब टॉप पहनें और साथ में क्रॉप्ड जैकेट से खुद को स्टाइल करें। इस लुक में आप स्टेटमेंट ईयररिंग्स पहनकर अपने लुक को और भी ज्यादा खास बना सकती हैं।

टैंक टॉप के साथ पहनें

 
 
 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday)

इस मौसम में टैंक टॉप पहनना काफी अच्छा लगता है। ऐसे में अगर आप केजुअल्स में टैंक टॉप को स्टाइल करने के बारे में सोच रही हैं तो ऐसे में इसके साथ व्हाइट जींस को पेयर करें। आप रिप्ड व्हाइट जींस को भी अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं। यह आपके लुक में एक्स फैक्टर एड करेगा। वहीं टैंक टॉप के साथ स्टाइलिंग करते हुए आप लाइट नेकपीस की लेयरिंग भी कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें – कहीं सेल्फी लेने की आदत रिश्ते पर पड़ ना जाए भारी

फैशन सम्बन्धी यह आलेख आपको कैसा लगा ?  अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेजें। प्रतिक्रियाओं के साथ ही  फैशन से जुड़े सुझाव व लेख भी हमें ई-मेल करें-editor@grehlakshmi.com