बूटकट जींस के साथ किस तरह के टॉप अच्छे लगेंगे,
बूटकट जींस देखने में काफी कूल लगती है। ये जींस पहनने के बाद घुटने से नीचे की तरफ वाइड दिखाई देती है। इस जींस को बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी पहनना पसंद करती हैं।
Bootcut Jeans Styling Tips: लड़कियों के बीच इन दिनों एक पुराना फैशन काफी ट्रेंड कर रहा है, जिसका नाम बूटकट जींस है। यह जींस 70 और 80 के दशक में बेहद पॉपुलर थी और अब वह दोबारा से फैशन का हिस्सा बन गई है। यह जींस देखने में काफी कूल लगती है। ये जींस पहनने के बाद घुटने से नीचे की तरफ वाइड दिखाई देती है। इस जींस को बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी पहनना पसंद करती हैं। इस जींस को स्टाइलिंग करना काफी आसान हैं। आज हम आपको बूटकट जींस के साथ किस तरह के टॉप अच्छे लगेंगे, उसके बारे में बताने वाले हैं।
फुल स्लीव्स टॉप

अगर आप डिनर डेट के लिए जा रही है, तो नेवी ब्लू बूटकट जींस के साथ फुल स्लीव्स टॉप पहन सकती हैं। आप टॉप का रंग पिंक या फिर व्हाइट भी चुन सकती हैं। दरअसल, व्हाइट और नेवी ब्लू बूटकट जींस का कॉन्बिनेशन काफी अच्छा होता है। लुक को आप न्यूड मेकअप और सिंपल ज्वेलरी और घड़ी के साथ कंप्लीट करें।
कोई भी शर्ट करें पेयर

अगर आप बूटकट जींस के साथ कैजुअल लुक पाना चाहती हैं, तो शर्ट के साथ इसे स्टाइल करें। आप चाहे तो इसे सिंपल व्हाइट, प्रिंटेड या फिर डेनिम शर्ट के साथ भी पहन सकती हैं। ध्यान रखें कि अगर आप अपने शर्ट में नॉट बांधेंगी या जींस के साथ टक-इन करेंगी, तो यह आपको कूल लुक देगा। इस लुक के साथ आप मेकअप लाइट रखे और बालों का हाई बन या पोनीटेल भी बना सकती हैं। लेकिन, अगर आप ऑफिस के लिए बूटकट जींस और शर्ट पहन रही है, तो इसके साथ कोट टीम अप करें। साथ में बाल खुले रखे और मेकअप को डार्क लिपस्टिक से पूरा करें।
हॉल्टर नेक टॉप

अगर आप किसी पार्टी में जा रही हैं, तो बूटकट जींस के साथ हॉल्टर नेक वाला टॉप भी पहन सकती है। यह आपको बिल्कुल स्टाइलिश लुक देगा। आजकल बाजार में हॉल्टर नेक टॉप में भी कई तरह के डिज़ाइन मिलते हैं। आप चाहे तो प्रिंटेड क्रॉप टॉप भी चुन सकती हैं। आप लुक को हूप्स इयररिंग्स और न्यूड मेकअप से कंप्लीट करें। आप चाहे तो बालों का बन या उसे कर्ल भी कर सकती हैं।
टी शर्ट

आजकल लड़कियों के बीच में टी-शर्ट का फैशन चल पड़ा है। आप बूटकट जींस के साथ टी-शर्ट पहनेंगी तो इससे आपको कूल लुक मिलेगा। आप चाहे तो टी-शर्ट के निचले सिरे को घुमाएं, फिर इसे नॉट की तरह बांध लें। इसके अलावा टी-शर्ट को आगे से लूज छोड़े और बैकसाइड से अंदर की ओर टक कर लें। ये टिप्स आपके लुक को अट्रैक्टिव बनाएंगे। अगर आप टी-शर्ट के साथ बूटकट जींस पहन रही है, तो बाल खुला और मेकअप बिल्कुल लाइट रखें।
ऑफ शोल्डर टॉप पहनें

अगर आप किसी कॉकटेल पार्टी में जा रही है, तो बूटकट जींस के साथ ऑफ शोल्डर टॉप ट्राई करें। यह आपको बिल्कुल क्लासी लुक देगा। आप नाइट पार्टी के लिए हैप्पी टॉप खरीदें। बाजार में आपको ऑफ शोल्डर टॉप के भी कई तरह के पैटर्न मिल जाएंगे, जिसे आप ट्राई कर सकती हैं। इसके अलावा आप इस लुक के साथ बाल कर्ल करें और मेकअप को डार्क रेड या चॉकलेटी ब्राउन लिपस्टिक से पूरा करें।
शॉर्ट कुर्ती

लड़कियां ऑफिस या कैजुअल लुक के लिए शॉर्ट कुर्ती के साथ बूटकट जींस पहनें। यह बिल्कुल बेस्ट ऑप्शन है। आप बूटकट जींस के साथ लाइट कलर की कॉटन फैब्रिक की शॉर्ट कुर्ती ट्राई करें। साथ में मेकअप बिल्कुल लाइट रखें। गर्मियों के लिए यह लुक काफी आरामदायक है। साथ में आप चाहे तो बालों का स्लीक बन या फिर उसे खुला भी रख सकती हैं।
