इन वीडियो को देखकर घर पर ही बना सकते हैं बिना अंडे का केक: Eggless Cake Recipe
Eggless Cake Recipe

बिना अंडे का केक कैसे बनाएं

बच्चों की छुट्टियां हैं और वो ऐसे में हर दिन कुछ ना कुछ ख़ास बनाने की पेशकश करते रहते हैं। ऐसे में आप उनको केक बनाकर सरप्राइज दे सकते हैं।

Eggless Cake Recipe: बच्चों की छुट्टियां हैं और वो ऐसे में हर दिन कुछ ना कुछ ख़ास बनाने की पेशकश करते रहते हैं। ऐसे में आप उनको केक बनाकर सरप्राइज़ दे सकते हैं। अंडे नहीं खाते हैं, तो आप बिना अंडे के इस्तेमाल के एकदम स्पंजी केक बना सकते हैं। एक बार केक बनाने के पहले ये वीडियो जरूर देख लें, जिससे आपका केक एकदम सॉफ्ट बने और उसको खाकर बच्चे खुश हो जाएं।

Eggless Cake Recipe
इन वीडियो को देखकर घर पर ही बना सकते हैं बिना अंडे का केक: Eggless Cake Recipe 3

कुकिंग शूकिंग हिंदी का यह वीडियो देखकर आप एकदम रुई जैसा सॉफ्ट केक बना सकते हैं।  इन्होने कुकर में केक बनाना सिखाया है। कुकर में पहले नमक डालकर प्री हीट करना है।  बेटर में तेल और बटर दोनों का इस्तेमाल किया है। टेस्ट और सॉफ्टनेस को और बेहतर बनाने के लिए इसमें कंडेंस्ड मिल्क भी मिलाया है। बर्तन में पहले बटर पेपर लगाना है और आधा भरना है। कुकर में इसको रखकर 40 मिनट तक बेक करना है। उनके इस वीडियो को 10 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।  

YouTube video

अनिशा रेसिपी ने बिना ओवन के एकदम बाज़ार जैसा फूला हुआ केक बनाना सिखाया है।  इसमें इन्होने दही का उपयोग किया है। इसमें चीनी, वनीला एसेंस, मैदा, बेकिंग सोडा और दूध डालकर बेटर तैयार किया है। उसके बाद पैन को प्री हीट करना है और फिर केक के बर्तन में तेल लगाकर बेटर डालना है और इसको 40 से 45 मिनट तक पकाना है। उनके इस वीडियो को 3. 3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।   

YouTube video

अगर आप बिना अंडे का एकदम सॉफ्ट और स्पौंजी केक बनाना चाहते हैं तो आप माधवी किचन का यह वीडियो जरूर देख लें। इन्होने टूटी फ्रूटी में मैदा मिलाई है। केक का बेटर बनाने के लिए रिफाइंड आयल में चीनी मिलाकर खूब अच्छे से मिक्स किया है। फिर मैदा बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा मिलाया है, फिर खूब फेंटना है। बीच-बीच में दूध मिलाते जाना है। टूटी-फ्रूटी इसमें मिलाना है। अब इसको बर्तन में डालकर बेक करना है। बीच-बीच में चाकू से केक को चेक करते रहें। उनके इस वीडियो को 8.6 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं।  

YouTube video

शेफ नेहा दीपक शाह का यह वीडियो देखकर आप बहुत ही सॉफ्ट केक बना सकते हैं।  इन्होने बटर और आयल दोनों का इस्तेमाल किया है। पाउडर शुगर मिलाकर अच्छे से फेंटना है। इन्होंने केक में कंडेंस्ड मिल्क भी डाला है, फिर मैदा और दूध मिलाया है। बर्तन में केक का बेटर डालने के पहले इसमें बेकिंग पेपर भी लगाया है। उनके इस वीडियो को 176 हज़ार व्यूज मिल चुके हैं।   

YouTube video

अगर आप जल्दी में हैं तो आप राधा किचन का यह वीडियो देख लें क्योंकि इसको देखने के बाद सिर्फ 10 मिनट में बच्चों के लिए डोरा केक बना सकते हैं।  बर्तन में मैदा, चीनी, वनीला एसेंस डालकर धीरे-धीरे दूध डालते हुए फेंटना है। तवे पर छोटे-छोटे डोरा केक बनाने के लिए बेटर डालते जाना है। उनके इस वीडियो को 1.9 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं।      

YouTube video