आटे से बना ये स्वादिष्ट केक बच्चों को आएगा बेहद पसंद, जानिए रेसिपी: Eggless Wheat Flour Cake Recipe
Eggless Wheat Flour Cake Recipe

आटे से बना ये स्वादिष्ट केक बच्चों को आएगा बेहद पसंद, जानिए रेसिपी: Eggless Wheat Flour Cake Recipe

आज हम आपको केक की एक ऐसी रेसिपी बताने वाले हैं, जो आटे और गुड़ से बनी है और यह केक खाने में काफी स्वादिष्ट होता है।

Eggless Wheat Flour Cake Recipe: बच्चों से लेकर बड़े तक को केक खाना काफी पसंद होता है। खासकर बच्चे नए-नए फ्लेवर के केक खाना काफी पसंद करते हैं। लेकिन, ज्यादा केक खाना भी हमारे सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। क्योंकि, इसमें चीनी की मात्रा अधिक होती है। ऐसे में आज हम आपको केक की एक ऐसी रेसिपी बताने वाले हैं, जो आटे और गुड़ से बनी है और यह केक खाने में काफी स्वादिष्ट होता है। साथ ही हमारे बच्चों के सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है।

केक बनाने की सामग्री

Eggless Wheat Flour Cake Recipe
Eggless Wheat Flour Cake Recipe

एक कप गेहूं आटा
तीन पका हुआ केला
दो कप दही
एक कप चीनी
10 चम्मच कॉर्न फ्लोर
दो चम्मच बेकिंग सोडा
एक चम्मच बेकिंग पाउडर
बनाना एसेंस
एक कप चॉकलेट चिप्स
दो कप दूध
एक कप रिफाइंड ऑइल

आटे का केक बनाने की विधि

Eggless Wheat Flour Cake Recipe
Eggless Wheat Flour Cake Recipe

आटे का केक बनाने के लिए आपकों एक केक मोल्ड लेना है। इसमें थोड़ा सा ऑइल डालकर ब्रश से ग्रीस करें । फिर आपको मोल्ड की तली में बटर पेपर को रखकर इसको भी ऑइल से ग्रीस करना है। अब आप कुछ देर के लिए इसे साइड में रख दें। अब केक का बैटर बनाने के लिए दोनों केलो को छीलकर मिक्सर ग्राइंडर जार में डाले और उसमें चीनी मिलाकर ब्लेंड करके इसका बेटर बना लेगे। फिर आपको इस बेटर को एक मिक्सिंग बाउल में निकाल लेना हैं और अब आपको इसमें दही और रिफाइंड ऑइल को डालकर इनको भी अच्छी तरह से मिक्स करना है।

वहीं, अब इसमें बनाना एसेंस या वनिला एसेंस डालकर मिक्स करें। इसके बाद एक बाउल लें और उसके ऊपर छन्नी को रखकर इसमें गेहूं का आटा, बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर और कॉर्न फ्लोर डालकर छान लें। आप इन सामग्रियों को हैण्ड विस्कर से अच्छी तरह से मिक्स कर लें। धीरे धीरे आपको इसमें आधा कप दूध को थोड़ा-थोड़ा डालकर बेटर में मिक्स करते हुए स्मूद बेटर बना लेना हैं। ध्यान रखें कि बैटर को हमेशा एक ही दिशा में मिक्स करना है। बैटर तैयार होने के बाद इसमें चॉकलेट चिप्स डालकर मिक्स करें। फिर बैटर को बटर पेपर लगे मोल्ड में डालकर सेट करें।

इसके बाद आप एक गहराई वाली पैन को गैस पर रखकर इसमें जाली वाला स्टैंड रखें और मीडियम फ्लेम पर पैन को ढककर 5 मिनट प्रीहीट होने दें। जैसे ही पैन गर्म हो जाए, पैन में स्टैंड के ऊपर आपको मोल्ड को रख लेना हैं और अब केक को आप 40 मिनट तक बेक करें। हालांकि बीच-बीच में आप केक को चेक करते रहे, ताकि वह नीचे से जेल नहीं। क्योंकि केक बेक होने की सभी की टाइमिंग अलग हो सकती है। जब लगे कि केक बेक हो गया है, तब आपको गैस बंद करके मोल्ड को सावधानी से पैन से निकालकर ठंडा होने के लिए रख देना है।

केक के ठंडा हो जाने पर मोल्ड की साइड में नाइफ को डालकर घुमा ले। ताकि केक मोल्ड की साइड्स को छोड़ दें। उसके बाद केक के ऊपर प्लेट को रखकर मोल्ड को उल्टा कर ले। ऐसा करते ही केक मोल्ड से बाहर आ जाएंगा। फिर आप मोल्ड को हटा ले और बटर पेपर को भी हटा ले। अब केक को सीधा कर ले। आपका केक तैयार हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...