Apple iPhone को लेकर बड़ी खबर: Apple iPhone News
Apple iPhone News

Apple iPhone News: Apple की वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस यानी WWDC 2023 में ऐसे कई बड़े फैसले हुए हैं जिन्हें मोबाइल जगत में नई क्रांति के रूप में देखा जा रहा है। मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट ऐपल विजन प्रो से लेकर 15 इंच की मैकबुक एयर और नए मैक स्टूडियो तक बहुत कुछ इस कॉन्फ्रेंस में खास रहा। लेकिन सबसे खास रहा iOS 17 सॉफ्टवेयर, क्योंकि इसका सीधा असर लोगों के मोबाइल यूज पर सबसे पहले और सबसे ज्यादा पड़ेगा। ऐपल आईफोन यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स भी लाया है। इस दौरान ऐपल ने कई बड़े फैसले भी किए हैं, जिनसे लाखों ऐपल यूजर्स प्रभावित हो सकते हैं।

इसलिए खास है iOS 17 सॉफ्टवेयर

Apple iPhone News
FaceTime feature has also been added to it.

WWDC 2023 में ऐपल की ओर से iOS 17 सॉफ्टवेयर को रोलआउट करने की घोषणा की गई है। इस नए फीचर से iOS 17 यूजर्स को कई नए शानदार फीचर्स मिलेंगे।

1. यूजर्स अब वॉइस मेल का रियल टाइम ट्रांसलेशन देख सकेंगे। इस फीचर के जरिए आप किसी भी भाषा के वॉइस मेल को अपनी भाषा में ट्रांसलेट कर सकेंगे और जवाब दे सकेंगे।

2. इस फीचर की दूसरी खास बात यह है कि यह बिना इंटरनेट के भी आपको रियल टाइम मैप दिखाएगा। कई बार पहाड़ी क्षेत्रों या जंगल क्षेत्रों में इंटरनेट नहीं होने के कारण यूजर्स मैप नहीं देख पाते थे, लेकिन अब iOS 17 के कारण यह परेशानी भी दूर होगी। 

3. इसमें FaceTime फीचर भी जोड़ा गया है। जिसके माध्यम से कॉल मिस होने पर एक रिकॉर्डेड वीडियो मैसेज सामने वाले को भेजा जा सकेगा। 

4. iOS 17 सॉफ्टवेयर के माध्यम से आईफोन यूजर्स अब फोटो से स्टिकर भी बना सकेंगे। 

5. NameDrop फीचर से यूजर कॉन्टैक्ट आसानी से दूसरे डिवाइस में शेयर कर सकेंगे। इसके लिए फोन को सिर्फ दूसरे डिवाइस के पास लेकर जाना होना।

6. अक्सर बड़े वीडियोज या फोटो शेयर करने में परेशानी आती है। लेकिन SharePlay की मदद से दो डिवाइस को पास लेकर इन्हें शेयर किया जा सकेगा। 

जानिए कब मिलेगा इसका फायदा 

ऐपल ने बताया कि iOS 17 सॉफ्टवेयर का अपडेट सितंबर तक आईफोन में रोलआउट करने की तैयारी है।
The iOS 17 software update is set to roll out to the iPhone by September.

ऐपल ने बताया कि iOS 17 सॉफ्टवेयर का अपडेट सितंबर तक आईफोन में रोलआउट करने की तैयारी है। इसी के साथ सितंबर में लॉन्च होने वाले iPhone 15 में भी इसी सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाएगा। हालांकि iOS 17 सॉफ्टवेयर ऐपल के कुछ हैंडसेट्स के लिए उपलब्ध नहीं होगा। सूत्रों के अनुसार iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR, iPhone 11, 12 सीरीज, 13 सीरीज और 14 सीरीज को मिलेगा iOS 17 अपडेट मिलेगा।

इनमें नहीं मिलेगा फीचर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऐपल के कुछ फोन्स में iOS 17 अपडेट उपलब्ध नहीं करवाया जाएगा। सूत्रों के अनुसार iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X में यह सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं किया जाएगा। इसी के साथ iPad Pro 9.7 इंच, iPad Pro 12.9 इंच, iPadOS 17 को भी रोलआउट से दूर रखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है  क्योंकि नया iOS सॉफ्टवेयर उनके पुराने हार्डवेयर के अनुकूल नहीं हैं। ऐसे में इन डिवाइस में यह अपडेट नहीं हो पाएगा।