Pooja Batra Naked Dress: हसीना मान जाएगी और विरासत जैसी फिल्मों से दर्शकों को अपना दीवाना बना चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बत्रा ग्लैमर का दूसरा नाम है। आज भले ही पूजा बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वे हमेशा अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। वे अक्सर अपनी बोल्ड फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं। 46 साल की उम्र में भी यह खूबसूरत एक्ट्रेस अपनी फिटनेस, बोल्डनेस और सुंदरता से लोगों को हैरान कर रही हैं। हाल ही में पूजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऐसा वीडियो डाला है, जिससे इंटरनेट पर तहलका मच गया है।
ऐसा आया फैंस का रिएक्शन
दरअसल, पूजा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में पूजा एक ट्रांसपेरेंट आउटफिट में पूल में मस्ती करती और गार्डन में पोज देती दिख रही हैं। पूजा इस वीडियो में गजब की खूबसूरत दिख रही हैं। उनकी उम्र का उनके लुक्स पर कोई असर नजर नहीं आ रहा है। आंखों पर काला चश्मा लगाकर वे फोटो शूट करवा रही हैं। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ सोशल मीडिया यूजर्स के बीच यह चर्चा का विषय बन गया। कुछ लोगों को पूजा का यह लुक जहां बहुत ही शानदार लगा, वहीं कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू दिया। कुछ फैंस का कहना था कि जब विदेशी सेलेब्रिटीज ऐसे कपड़े पहनती हैं तो किसी को परेशानी नहीं होती। लेकिन जब इंडियन सेलेब्स ऐसा कुछ करें तो आपको परेशानी होती है। वहीं कुछ ट्रोलर्स का कहना था कि ये क्या पहना है। सोशल मीडिया यूजर्स के मिले जुले रिएक्शन के बीच यह वीडियो जमकर देखा जा रहा है।
मशहूर क्लोथिंग ब्रांड की ड्रेस

पूजा की यह ड्रेस अमेरिका के मशहूर क्लोथिंग ब्रांड लूकर से ली गई है। इसकी कीमत करीब 80 डॉलर है यानी करीब 6500 रुपए। यह ड्रेस दिखने में भले ही ट्रांसपेरेंट लग रही है, लेकिन असलियत में यह एक थ्री डी प्रिंटेड बॉडीकॉन न्यूड ड्रेस है। विंटेज शैली डिजाइन में बनी यह रिब थर्मल स्लीवलेस मिड ड्रेस काफी ट्रेंडिंग है। इसे पहली नजर में देखने पर ऐसा लगता है कि आपने कुछ पहना ही नहीं है। इस बॉडीकॉन ड्रेस के दो वेरिएंट ब्रांड की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
बोल्ड अंदाज के कायल हैं फैंस
ये पहली बार नहीं है जब पूजा ने अपनी बोल्डनेस से फैंस को क्लीन बोल्ड किया है। पूजा अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करती रहती हैं। इससे पहले पूजा ने बोल्ड अवतार दिखाते हुए बिकनी फोटोशूट करवाया था। जिसमें उन्होंने ब्लैक बिकिनी के ऊपर ब्लैक ट्रांसपेरेंट लॉन्ग श्रग वियर किया था। इस आउटफिट में पूजा का फिट फिगर बहुत ही खूबसूरती से फलॉन्ट हो रहा था। इस श्रग पर तितलियों का प्रिंट था। इस लुक में पूजा बहुत ही हॉट नजर आ रही थीं। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने हाथ में एक ब्रॉड ब्रेसलेट वियर किया। साथ में पहने लॉन्ग गोल्डन इयररिंग्स।
सीक्वेंस सूट में कातिल अंदाज
पूजा एक फैशन फिएस्टा हैं और अपनी हर ड्रेस में वह ग्लैमर का तड़का लगाना नहीं भूलतीं। एक फोटोशूट के दौरान उन्होंने सूट को बोल्ड अंदाज में वियर किया। पूजा ने कॉपर कलर का सीक्वेंस सूट पहना। बोल्ड लुक के लिए उन्होंने बिना शर्ट वियर किए सीधे कोट वियर किया। साथ में पहने लॉन्ग स्टेटमेंट कॉपर इयररिंग्स और लेयर्स चेन। वेवी कर्ल हेयर और डस्की मेकअप से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया। इस दौरान पूजा ने आई मेकअप पर खास ध्यान दिया और स्मोकी आई मेकअप लुक चुना।
पर्पल लुक में परी
पूजा बत्रा हमेशा से ही अपनी स्टाइल के कारण लाखों दिलों पर राज करती रही हैं। दुबई में एक फोटोशूट के दौरान उन्होंने यह पर्पल लुक अपनाया। पूजा ने पर्पल कलर का हॉल्टर नेक लॉन्ग गाउन वियर किया। इस ब्लैकलेस गाउन की खासियत थी इसकी लॉन्ग ट्रेल। यह गाउन दुबई के मशहूर ब्रांड फलाइंग ड्रेस कूटुर से लिया गया था। गाउन का थाई हाई स्लिट और डीप नेक इसे बहुत ही बोल्ड लुक दे रहा था। पूजा ने अपने लुक को बढ़ाने के लिए पूजा ने लॉन्ग पर्ल हूप इयररिंग्स पहने। कर्ल हेयर और बोल्ड मेकअप से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया।
लैपर्ड प्रिंट बिकनी में हॉट लुक
एनिमल प्रिंट्स हमेशा से ही ट्रेंडिंग रहते हैं। इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए पूजा ने मशहूर फैशन ब्रांड क्रिश्चियन डाइओर का यह बिकनी ड्रेस वियर किया। ब्लैक लेस ब्रालेट और मैचिंग लोअर्स के साथ पूजा ने लैपर्ड प्रिंट श्रग वियर किया। साथ में वियर की ब्लैक हील्स। अपने लुक को सटल बनाने के लिए पूजा ने डस्की मेकअप लुक चुना। गले में एक पतली से चेन के साथ पेंडेंट वियर किया। ओपन वेवी हेयर ने उनकी खूबसूरती को और भी बढ़ाया। इस फोटो के साथ पूजा ने कैप्शन दिया, खुशी एक लक्ष्य नहीं है, यह एक बायो प्रोडक्ट है।
प्रिंसेस लुक में पूजा
दुबई में एक फोटोशूट के दौरान पूजा प्रिंसेस लुक में नजर आईं। पूजा ने फैशन डिजाइनर रीना ढाका की डिजाइन की शिमरी ड्रेस वियर की। इस ड्रेस के ऑफ शोल्डर ब्लैक बस्टियर ब्लाउज में की गई फ्लोरल हैंड डिटेलिंग इसे बहुत की डिफरेंट और गॉर्जियस लुक दे रही थी। वहीं हैंड डिटेल्ड टियर लेस शिमर स्कर्ट पूजा के लुक में चार चांद लगा रही थी। स्कर्ट के नीचे शीयर ट्रेल था। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए पूजा ने लॉन्ग इयररिंग्स पहने। साथ में किया न्यूड मेकअप। हालांकि पूजा ने यहां भी अपने स्टाइल स्टेटमेंट को अपनाते हुए स्मोकी आई मेकअप करवाया।
फिल्मी कहानी सी है पर्सनल लाइफ
फिल्मी दुनिया से जुड़ी पूजा बड़े पर्दे पर आने से पहले मशहूर मॉडल रह चुकी हैं। उनकी पर्सनल लाइफ किसी फिल्मी कहानी की तरह है। बहुत कम लोग जानते हैं कि पूजा फेमिना मिस इंडिया में रनर अप रह चुकी हैं। उन्होंने साल 1993 में फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम किया था। इसी साल उन्होंने मिस इंटरनेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में कदम रखा। पूजा बत्रा ने 4 जुलाई 2019 में एक्टर नवाब शाह से शादी रचाई थी। यह पावर कपल अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी ट्रेवल और आउटिंग की तस्वीरे और वीडियोज शेयर करता रहता है। जिसे उनके फैंस भरपूर प्यार देते हैं।