गर्मियां करती है परेशान तो क्यों आती है नींबू पानी की याद?: Lemon Water in Summer
Lemon Water in Summer

गर्मियां करती है परेशान तो क्यों आती है नींबू पानी की याद?

नींबू में ऐसा क्या है जो आपको इस गर्मी से राहत देता है। आज हम आपको बताएंगे कि गर्मी में नींबू पानी पीने की सलाह क्यों दी जाती है और इसे पीने से आपको क्या फायदे मिलते है।

Lemon Water in Summer: गर्मियां शुरू हो गयी और अब अपनी तपस से परेशान करने लगी है। इस गर्मी से राहत पाने के लिए एक ही चीज़ याद आती है नींबू पानी। आखिर आपने भी दादी नानी या घर के बड़ो से सुना ही होगा कि बहुत ज्यादा गर्मी लग रही है तो नींबू पानी पी लो। वहीं इस गर्मी में आप जब सनसनी धूप से घर आते है तो मम्मी भी आपके लिए नींबू पानी लिए खड़ी तैयार रहती है। गर्मी आते ही आखिर इतना ज्यादा नींबू पानी की याद क्यों आने लगती है। नींबू में ऐसा क्या है जो आपको इस गर्मी से राहत देता है। आज हम आपको बताएंगे कि गर्मी में नींबू पानी पीने की सलाह क्यों दी जाती है और इसे पीने से आपको क्या फायदे मिलते है।

Also read: हाथों की लटकती चर्बी को कम करेगी ये 4 तरह की एक्सरसाइज

गर्मी के मौसम में शरीर बहुत जल्दी डीहाइड्रेट हो जाता है और आप लो एनर्जी फील करने लगते है। नींबू पानी पीने से शरीर हाइड्रेट होता है और आप एनेर्जेटिक बनते है।

नींबू पानी में भरपूर मात्रा में पोटेशियम, मैग्नीशियम,कैल्शियम जैसे इलेक्ट्रोलाइट मौजूद होते है। गर्मी की वजह से आपके शरीर से ये सभी इलेक्ट्रोलाइट पसीने के माध्यम से खत्म हो जाते है। नींबू पानी पीने से आपके शरीर को फिर से ये इलेक्ट्रोलाइट मिलते है। यें इलेक्ट्रोलाइट्स शरीर के लिए बहुत जरूरी है इससे शरीर की मांसपेशियां और नसें अच्छे से काम करती है।     

Lemon Water in Summer
improve digestion

गर्मी में बहुत ज्यादा पेट की पाचन जैसी समस्याएं होने लगती है ऐसे नींबू पानी पेट के पाचन में काफी सहायता करता है। नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड पाचन एंजाइमों को बढ़ाता है जिससे पाचन में सहयता मिलती है। इसी के साथ पेट में होनी वाली समस्या जैसे अपच, कब्ज़, गैस, जैसी समस्याओं को भी दूर करने में मदद करता है।    

नींबू में भरपूर मात्रा में विटामिन सी मौजूद होता है और नींबू को विटामिन सी का अच्छा सोर्स भी माना जाता है। विटामिन सी इम्युनिटी को बढ़ाने में मदद करता है। इसके साथ ही विटामिन सी कोलेजन का भी सोर्स है जो स्वस्थ बाल, स्किन और नाखूनों के लिए जरुरी है ।  

Healthy liver
Healthy liver

अगर आप रोजाना गर्म पानी के साथ सुबह शाम नींबू का सेवन करते है तो ये आपके लीवर को शुद्ध करने का काम करता है। नींबू पानी से लीवर में पित्त का उत्पादन बढ़ता है और विषाक्त पदार्थ साफ़ होकर शरीर से बाहर निकलते है।

Glowing skin
Glowing skin

नींबू पानी में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है जो स्किन पर होने वाली सूर्य की किरणों के नुकसान से बचाता है। चेहरे पर होने वाली झुर्रियां और धब्बों को दूर करने में मदद करता है। नींबू हाइड्रेशन का अच्छा सोर्स से जिसके सेवन से स्किन हाइड्रेट रहती है और ग्लो करती है।

अगर आप अपने बढे हुए वजन से परेशान है और उसे कम करना चाहते है तो आप गर्मियों में आराम से नींबू पानी का सेवन कर सकते है। नींबू में भरपूर मात्रा में फाइबर भी पाया जाता है जो शरीर से एक्स्ट्रा फैट को कम करने में मदद करता है।        

गायत्री वर्मा को मीडिया क्षेत्र में 7 वर्षों का अनुभव है। वे पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी के साथ बतौर डिजिटल कंटेंट राइटर फ्रीलांस रूप में जुड़ी हुई हैं। विभिन्न विषयों पर प्रभावशाली लेखन की दक्षता रखने वाली गायत्री, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स...