हाथों की लटकती हुई चर्बी को कम करेगी यें 4 तरह की एक्सरसाइज
महिलाओं के लिए स्लीवलेस पहनने में होने वाली इनसिक्योरिटी को हम दूर करने में मदद करेंगे। हम आपको कुछ ऐसे आसान सी एक्सरसाइज बताएँगे जिसे रोजाना कर आप कुछ ही दिनों में अपने हाथ की लटकती चर्बी से निजात पाएँगे।
Arm Fat Burn Exercise: महिलाओं के लिए फैशन काफी जरुरी है। गर्मी, सर्दी के हिसाब से फैशन के कपड़े भी बदल जाते है। वहीं गर्मी के मौसम में कई तरह के कपड़ों के स्टाइल महिलाओं के लिए खुल जाते है। गर्मियों के मौसम में महिलाएं रंग बिरंगे कपड़े पहनना काफी पसंद करती है इसी के साथ स्लीवलेस टॉप या कुर्ती भी महिलाओं की काफी पसंद है। लेकिन काफी सारी महिलाएं स्लीवलेस पहनना तो चाहती है लेकिन हाथों की लटकती हुई चर्बी के कारण खुद को इनसिक्योर महसूस करती है। इन महिलाओं के लिए स्लीवलेस पहनने में होने वाली इनसिक्योरिटी को हम दूर करने में मदद करेंगे। हम आपको कुछ ऐसे आसान सी एक्सरसाइज बताएँगे जिसे रोजाना कर आप कुछ ही दिनों में अपने हाथ की लटकती चर्बी से निजात पाएँगे।
Also read: फ्रिज पर इस खुफिया बटन से आप हैं अब तक अनजान, आते हैं ये बड़े काम
हाथों की चर्बी को कम करने वाली यें है एक्सरसाइज
पुशअप्स

अगर आप हाथ की चर्बी से परेशान है तो पुशअप्स आपके लिए काफी अच्छी एक्सरसाइज है। इसे करने के लिए आपको पेट के बल उल्टा लेट जाना है अपने शरीर को धीरे धीरे अपनी हथेली और पंजो के जरिये ऊपर की ओर लिफ्ट करना है और फिर नीचे लाना है। इस दौरान इस एक्सरसाइज को करते समय आपके पेट को जमीन पर टच नहीं करना है। इस एक्सरसाइज को शुरुआत में आप अपनी हिम्मत के अनुसार करें और धीरे धीरे इसको बढ़ाएं।
बाइसेप कर्ल्स

ये एक्सरसाइज बहुत ही ज्यादा की जाने वाली एक्सरसाइज में से एक है। इसमें आपको दोनों हाथों में एक एक डम्बल ले लेना है। दोनों हाथों को एक साथ कंधो से ऊपर उठाना है। आप चाहे तो एक एक हाथ का भी इस्तेमाल कर सकती है। इसी के साथ अगर आपके पास डम्बल नही है तो आप पानी की 2 लिटर वाली बोतल का भी डम्बल के रूप में इस्तेमाल कर सकती है।
आर्म सर्किल

ये एक्सरसाइज काफी ज्यादा आसान और सिंपल है। इसे करने के लिए आपको बस आपको सीधा खड़े होना है और अपने दोनों हाथों को ऊपर की ओर उठा लेना है। अब हाथों को बिलकुल भी मोड़े बिना 360 डिग्री में घुमाना है। इस एक्सरसाइज को करते समय इस बात का ध्यान रखें की आपके दोनों हाथ एक साथ ही घूमें। इसके साथ ही आप थोड़ी थोड़ी देर में हाथ घुमाने की दिशा को बदल लें।
ट्राइसेप डिप्स

इस एक्सरसाइज को करने के लिए आप कोई ऐसी जगह देखे जहां आप अपने हाथों को पीछे की ओर ऊँचाई पर रख सकें। अब इस एक्सरसाइज को करने के लिए आप नीचे बैठ जाएं पीछे की ओर अपने हाथों को लेकर जाएं और जैसे बताया ऊँचाई वाले स्थान पर अपने हाथों को रख लें। अब अपने शरीर को आगे की ओर करते हुए केवल एड़ियों को जमीन पर टिकाते हुए पूरी बॉडी को कुछ देर के लिए होल्ड करें। इसके बाद अब अपनी बाँहों पर ज़ोर डालते हुए अपनी बॉडी को नीचे की ओर झुकाएं। ऐसा करने से आपकी बाँहों पर जोर पड़ेगा और बहुत जल्द आपकी हाथों पर बढ़ी हुई चर्बी कम होने लगेगी।
