एंटरोक्विनॉल टैबलेट: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
एंटरोक्विनॉल टैबलेट एक एंटी-बायोटिक, एंटी-फंगल और एंटी-माइक्रोबियल टैबलेट है, जो कई प्रकार के इंफेक्शन के ईलाज और उसके रोकथाम में मदद करता है।
Enteroquinol Tablet: एंटरोक्विनॉल टैबलेट एक एंटी-बायोटिक, एंटी-फंगल और एंटी-माइक्रोबियल टैबलेट है, जो कई प्रकार के बैक्टीरियल, फंगल और माइक्रोबियल इंफेक्शन के ईलाज और उसके रोकथाम में मदद करता है। ये दवाई खासतौर पर स्किन के फंगल इंफेक्शन, आंतों के अमीबायसिस और परजीवी के कारण संक्रमण के इलाज के लिए प्रयोग किया जाता है। एंटरोक्विनॉल टैबलेट का इस्तेमाल डायरिया, यीस्ट इन्फेक्शन, स्कैल्प में खुजली, एक्जिमा और इर्रिटेबल बोवेल सिंड्रोम के रोकथाम के लिए भी किया जाता है। इस दवाई के कुछ ख़ास साइड इफेक्ट्स नहीं है, लेकिन इसके सेवन के बाद कुछ लोगों को चक्कर आने लगते है। वैसे ये लक्षण भी अपने आप ठीक हो जाते हैं।
एंटरोक्विनॉल टैबलेट की रासायनिक संरचना – Enteroquinol Tablet Composition in Hindi

एंटरोक्विनॉल टैबलेट का उपयोग आमतौर पर आंतों में अमीबिक पेचिश, जिआर्डियासिस, अमीबिक कोलाइटिस जैसे प्रोटोजोअल इंफेक्शन के इलाज के लिए किया जाता है। इसमें सक्रिय पदार्थ के रूप में क्विनिओडोक्लोर होता है, जो यीस्ट को मारकर काम करता है और बाद में आंत में वयस्क परजीवी बनाता है और संक्रमण का कारण बनता है। इस दवाई को ईस्ट इंडिया फार्मा वर्क्स लिमिटेड द्वारा बनाया गया है। आप इस दवा की सही ही खुराक लें। एंटरोक्विनॉल टैबलेट के अधिक खुराक लेने से अधिक लेने से दिमाग और रीढ़ की हड्डी के बाहर स्थित नसों को नुकसान हो सकता है।
Read More: बैंडी प्लस की रासायनिक संरचना | एसिट्रॉम टैबलेट रासायनिक संरचना
एंटरोक्विनॉल टैबलेट के उपयोग- Enteroquinol Tablet uses in Hindi

एंटरोक्विनॉल टैबलेट एक ऐसी दवा है, जो कई दशक से बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विकारों से निपटने में मदद करती है। इसे आंतों के अमीबासाइड के रूप में भी जाना गया है। ये दवाई खासतौर पर स्किन के फंगल इंफेक्शन, आंतों के अमीबायसिस और परजीवी के कारण संक्रमण के इलाज के लिए प्रयोग किया जाता है। हालांकि, आप इस दवाई को डॉक्टर के परामर्श पर ही लेना शुरू करें और जब तक आप बेहतर महसूस करते हैं, तब तक आपको ये दवाई लेनी चाहिए। ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सभी परजीवी मारे गए हैं और प्रतिरोधी नहीं बनते हैं।
एक रिसर्च के अनुसार यह दवा स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए सुरक्षित है, लेकिन, गर्भवति महिलाओं को इस दवाई के सेवन से पूर्व अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
एंटरोक्विनॉल टैबलेट के कुछ प्रमुख और मामूली उपयोग हैं:
शरीर में खुजली
दस्त
जिआर्डियासिस
फफूंद इन्फेक्शन
बालों में रूसी
खमीर संक्रमण
त्वचा संक्रमण
आंतों के अमीबीसाइड्स
कृमि संक्रमण
आंत की बीमारी
अमीबिक पेचिश
Read More: अलमॉक्स कैप्सूल के उपयोग | पेंडर्म क्रीम के उपयोग
एंटरोक्विनॉल टैबलेट के फायदे- Enteroquinol Tablet Benefits in Hindi

एंटरोक्विनॉल टैबलेट का इस्तेमाल कई तरह के गंभीर बीमारियों के लिए भी किया जाता है। डायरिया, यीस्ट इन्फेक्शन, स्कैल्प में खुजली होना, शरीर में एक्जिमा और इर्रिटेबल बोवेल सिंड्रोम के रोकथाम के लिए भी किया जाता है।
कृमि संक्रमण का इलाज
आंतों के कृमि संक्रमण या मिट्टी से फैलने वाले कृमि संक्रमण मानव मल में मौजूद अंडों से फैलते हैं, जो बदले में उन क्षेत्रों में मिट्टी को दूषित करते हैं जहां स्वच्छता खराब है। एंटरोक्विनॉल 250mg टैबलेट एक एंटी बैक्टिरियल दवा है, जो पैरासाइट कृमि संक्रमण का इलाज करने में मदद करती है। ये दवाई हमारे पेट के कृमियों को मारकर और संक्रमण फैलाने वाले परजीवियों को बढ़ने से रोककर काम करता है। इसके अलावा लगातार इस दवाई के सेवन से ये मारे गए कीड़ों को मल के साथ बाहर निकाल देता है। अगर आप कृति संक्रमण से परेशान है, तो यह दवा कुछ ही दिनों में आपकों बेहतर महसूस कराती है। हालांकि, बेहतर महसूस होने के बाद भी आपकों इस दवाई को लेना जारी रखना चाहिए। ताकि, यह सुनिश्चित हो सके कि सभी परजीवी मारे जा चुके हैं और इनमें प्रतिरोध विकसित नहीं हुआ है।
इंटेस्टाइनल अमीबायसिस का इलाज
इंटेस्टाइनल अमीबायसिस हमारे आंतों में होने वाला परजीवी इंफेक्शन है, जो अधिकतर मामलों में दूषित भोजन या पानी के सेवन के कारण होता है। ये संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक होता है। अमीबियासिस के लक्षणों में पतले दस्त (डायरिया), पेट में ऐंठन और पेट दर्द शामिल हैं। एंटरोक्विनॉल टैबलेट ऐसे संक्रमण पैदा करने वाले पैरासाइट को मार देता है और उन्हें वापस आने से रोककर आपको सुरक्षित रखने में भी मदद करता है। इस दवाई का अधिक लाभ पाने के लिए आपकों नियमित रूप से इस दवा का सेवन करना चाहिए। इसके साथ ही इस दवाई को लेते समय खूब सारे तरल पदार्थ पिएं। तब अधिक फायदा मिलेगा। हालांकि, ध्यान रखें कि हर दवा हर किसी के लिए नहीं होती है। अगर आपको लीवर, किडनी, हार्ट या अन्य कोई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां है, तो अपने डॉक्टर को अवश्य बताएं।
Read More: एवोमाइन टैबलेट के फायदे | इकोनॉर्म टैबलेट के फायदे
एंटरोक्विनॉल टैबलेट के साइड इफेक्ट एवं नुकसान- Enteroquinol Tablet Side Effects in Hindi

एंटरोक्विनॉल टैबलेट लेने से पूर्व चिकित्सक से सलाह लें। यदि गर्भवती महिलाएं इस दवाई को लेना चाहती हैं, तो उन्हें पहले अपने चिकित्सक से बात करना चाहिए। क्योंकि, इसमें जोखिम शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा हाई ब्लड प्रेशर वाले लोगों को भी इस दवाई से परहेज करना चाहिए। क्योंकि, इसमें कुछ ऐसे तत्व मौजूद है, जिनसे ऐसे मरीजों को एलर्जी जैसी शिकायत हो सकती हैं। हालांकि, इस दवाई के ऐसे कुछ खास साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं, जिसकी वजह से डॉक्टर के पास जाना पड़े। ये एंटरोक्विनॉल टैबलेट सभी मरीजों पर अलग- अलग तरह से काम करता है।
- चक्कर आना
- शुष्क मुंह
- थकान महसूस होना
- निरंतर सिरदर्द
- दिल की धड़कन तेज होना
- उल्टी और मतली
- स्किन पर चकत्ते
- पेट में दर्द
- पेटदर्द
- दस्त
- तेज बुखार
- जिआर्डियासिस
- असामान्य लिवर फंक्शन
एंटरोक्विनॉल टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें- How to Take Enteroquinol Tablet in Hindi

एंटरोक्विनॉल टैबलेट का सेवन सबसे पहले डॉक्टर के सलाह पर करें। डॉक्टर्स द्वारा इस दवाई के सेवन की सलाह केवल भोजन के साथ या उसके बाद ही करने की हिदायत दी जाती है। एंटरोक्विनॉल टैबलेट को कुचलने या चबाने नहीं चाहिए। इसे सीधे पानी के साथ निगल जाना चाहिए। आमतौर पर इस दवा का सेवन दिन में दो बार करने की सलाह दी जाती है। दवा की खुराक और अवधि रोगी की उम्र, शरीर के वजन और चिकित्सा के इतिहास पर निर्भर करती है। डॉक्टर्स को हमेशा अपने मेडिकल हिस्ट्री के बारे में बताएं। क्योंकि, एंटरोक्विनॉल टैबलेट अलग-अलग मरीजों पर अलग तरह से काम करता है।अगर आप अन्य कोई दवाई ले रहे हैं, तो पहले डॉक्टर को उसके बारे में बताएं। आप अगर किसी दिन आप दवाई लेना भूल गए हैं, तो डॉक्टर की सलाह पर दूसरी खुराक ले सकते हैं।
एंटरोक्विनॉल टैबलेट की कीमत – Enteroquinol Tablet Price
एंटरोक्विनॉल टैबलेट की बाजार में कीमत लगभग 47 रुपए है। हालांकि, जगह और उपलब्धता के आधार पर इसकी कीमत प्रत्येक शहर में बदल जाती है। इसके अलावा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी इसकी कीमतों में बदलाव देखा जाता है। आप चाहें तो इस दवाई को ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
एंटरोक्विनॉल टैबलेट की विकल्प – Enteroquinol Tablet Substitute in Hindi
एंटरोक्विनॉल टैबलेट के समान कॉम्बिनेशन वाली अन्य दवाएं इस प्रकार हैं। यह सभी एंटरोक्विनॉल टैबलेट की तरह ही काम करती हैं, लेकिन इन्हें लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
वायोफॉर्म टैबलेट ( Vioform Tablet )
क्विनिओडोक्लोर 250 एमजी (Quiniodochlor)
क्विनोफॉर्म (Quinoform)
रैनिटीडीन 300 एमजी (Ranitidine)
डेक्विनोल (Dequinol)
एंटरोक्विनॉल टैबलेट से जुड़ी सावधानी – Enteroquinol Tablet Precaution in Hindi
आप एंटरोक्विनॉल टैबलेट का इस्तेमाल केवल डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करें। इस दवाई का उपयोग करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए।
- गर्भावस्था के दौरान इस दवा का उपयोग ना करें। अपने चिकित्सक से सलाह लेने के बाद ही इस दवाई को ले सकती हैं।
- इस दवा का इस्तेमाल गाड़ी चलाते समय न करें, क्योंकि इससे चक्कर आ सकते हैं।
- स्तनपान कराने वाली महिलाएं भी इस दवा का उपयोग न करें। क्योंकि, इससे शिशु पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
- एंटरोक्विनॉल टैबलेट का इंटरेक्शन शराब के साथ सुरक्षित नहीं है। कभी भी शराब के साथ इस दवा का सेवन न करें।
- थायराइड या श्वसन संबंधी समस्याओं वाले मरीजों को ये दवाई लेने की सलाह नहीं दी जाती है।
सर्फ़ज-एसएन क्रीम(Surfaz-SN Cream in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Surfaz-SN Cream: सर्फ़ज-एसएन क्रीम एक कॉम्बिनेशन मेडिसिन है जिसका उपयोग अलग-अलग तरह के स्किन इन्फेक्शन के इलाज के लिए किया जाता है l यह…
रिलेंट कोल्ड सिरप(Relent Cold Syrup in Hindi) : उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Relent Cold Syrup: रिलेंट कोल्ड सिरप एक कांबिनेशन मेडिसिन है जिसका इस्तमाल सामान्य सर्दी के इलाज में किया जाता है l यह एलर्जी के…
एम्ब्रोडिल एस सिरप: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Ambrodil S Syrup:एम्ब्रोडिल एस सिरप एक संयोजन वाली दवा है, जो खांसी के उपचार के लिए मुख्य रूप से इस्तेमाल की जाती हैI यह सिरप…
एमिकासिन इंजेक्शन(Amikacin Injection in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Amikacin Injection in Hindi : एमिकासिन इंजेक्शन स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को दूर करने के लिए किया जा सकता है। आइए जानते हैं इस दवा के फायदे,…
सिप्काल 500 टैबलेट(Cipcal 500 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Cipcal 500 Tablet in Hindi : सिप्काल 500 टैबलेट का सेवन करने से स्वास्थ्य की कई परिस्थितियों को दूर किया जा सकता है। आइए जानते…
सिटाल सिरप(Cital Syrup in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Cital Syrup: सिटाल सिरप, चीनी मुक्त तरल रूप में उपलब्ध एक उपयोगी दवा हैI सिटाल सिरप में मौजूद डाईसोडियम हाइड्रोजन साइट्रेट मूत्र का पीएच स्तर…
लिब्रियम 10 टैबलेट(Librium 10 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प:
Librium 10 Tablet in Hindi : लिब्रियम 10 टैबलेट मुख्य रूप से चिंता विकृति के इलाज में सहायक होता है। आइए जानते हैं लिब्रियम 10 टैबलेट…
प्रेगालिन 75 एमजी कैप्सूल(Pregalin 75 MG Capsule in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Pregalin 75 MG Capsule: अगर किसी व्यक्ति को कभी अचानक से मिर्गी का दौरा पड़ता है और अगर समय से उसका ईलाज नहीं किया जाता…
रिनर्व प्लस कैप्सूल(Renerve Plus Capsule in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Renerve Plus Capsule in hindi यह कैप्सूल एक मल्टीविटामिन दवा है, जिसका इस्तेमाल न्यूरोपैथिक दर्द का इलाज करने के लिए किया जाता है। आइए जानते…
अस्वीकरण
इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI
FAQ | क्या आप जानते हैं
एंटरोक्विनॉल टैबलेट का क्या काम है?
एंटरोक्विनॉल 250mg टैबलेट खासतौर पर स्किन के फंगल इंफेक्शन, आंतों के अमीबायसिस और परजीवी के कारण संक्रमण के इलाज के लिए प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा एंटरोक्विनॉल टैबलेट का इस्तेमाल डायरिया, यीस्ट इन्फेक्शन, स्कैल्प में खुजली, एक्जिमा और इर्रिटेबल बोवेल सिंड्रोम के रोकथाम के लिए भी किया जाता है।
क्या हम बच्चे को एंटरोक्विनॉल टैबलेट दे सकते हैं?
एंटरोक्विनॉल टैबलेट को बच्चों में उपयोग के लिए अनुशंसित नहीं किया जाता है। क्योंकि, इससे अंधापन भी हो सकता है। आप इसे लेने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह तुरंत लें।
क्या मैं एंटरोक्विनॉल को खाली पेट ले सकता हूं?
आमतौर डॉक्टर्स द्वारा इस दवाई के सेवन की सलाह केवल भोजन के साथ या उसके बाद ही करने की हिदायत दी जाती है। एंटरोक्विनॉल टैबलेट को कुचलने या चबाने नहीं चाहिए इसे सीधे पानी के साथ निगल जाना चाहिए।
एंटरोक्विनॉल गर्भावस्था में सुरक्षित है?
गर्भवती महिलाओं में इस दवा के उपयोग की अनुशंसा नहीं की जाती है। स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी इस दवाई के सेवन से पूर्व डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
क्या हम खाने के तुरंत बाद दवा ले सकते हैं?
आप खाना खाने के तुरंत बाद इस दवाई को ना लें। क्योंकि, खाना खाने के बाद शरीर गर्म हो जाता है। जो शरीर के लिए हानिकारक है। आप आधे घंटे बाद ये दवाई ले सकते है।
क्या हम दस्त में एंटरोक्विनॉल टैबलेट गोली का उपयोग कर सकते हैं?
दस्त के इलाज के लिए एंटरोक्विनॉल टैबलेट तब तक नहीं लेना चाहिए, जब तक डॉक्टर इसकी सलाह न दें । क्योंकि इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी है।