side effects of grief

ये कहना गलत नहीं होगा कि खुश रहने से हेल्थ भी अच्छी बनी रहती है। वहीं अगर आप हर वक्त बहुत ही लो महसूस करते हैं और दुखी रहते हैं, तो इससे आपकी हेल्थ पर भी बुरे प्रभाव देखने को मिलते हैं। जी हां, सुनने में ये अटपटा लग सकता है, लेकिन ये सच है। इससे आपको कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। 

नींद की समस्या

दुख आपके मन और शरीर को आवश्यक नियमित नींद लेने से रोक सकता है। आपको सोने में परेशानी हो सकती है या आप रात में बार-बार जाग सकते हैं। 

थकान

दुख का भावनात्मक असर आपकी ऊर्जा को खत्म कर सकता है। ऐसे में आप बहुत ही थका हुआ और कमजोर महसूस कर सकते हैं। इस कंडीशन में आपको भोजन सही से करना चाहिए। रिवार और दोस्तों के साथ जुड़े रहने की कोशिश करें। 

इम्यूनिटी करे कमजोर

weaken immunity
weaken immunity

दुख आपके शरीर की बीमारी और संक्रमण से लड़ने की क्षमता पर असर डाल सकता है। इससे आपकी इम्यूनिटी भी कमजोर होने लगती है। अगर दुख लंबे समय तक बना रहे, तो ये आपको डिप्रेशन में डाल सकता है। 

सूजन

ऐसा तब होता है जब आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली किसी चीज़ पर प्रतिक्रिया करती है जिसे वह ख़तरे के रूप में देखती है और आपके शरीर में ऊतक सूज जाते हैं। कुछ अध्ययनों से पता चलता है कि दुख जितना गंभीर होगा, सूजन उतनी ही गंभीर होगी। 

यह भी देखें-लंबे वक्त तक कोविड होने के बाद बढ़ सकता है कई बीमारियों का खतरा, रिसर्च में हुआ प्रूफ: Long-Term Effects of Covid

चिंता

anxiety symptoms
anxiety symptoms

दुख का कारण बनने वाली घटनाएं आपको ऐसा महसूस करा सकती हैं जैसे आपका अपने जीवन पर नियंत्रण नहीं है। इससे आपको एंग्जायटी हो सकती है। अगर आपकी चिंता कुछ महीनों से अधिक समय तक रहती है या आपके सामान्य काम या घरेलू जीवन में बाधा बनती है, तो मानसिक स्वास्थ्य पर इसका असर पड़ सकता है। 

मैं मधु गोयल हूं, मेरठ से हूं और बीते 30 वर्षों से लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। मैंने स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है और हिंदी पत्रिकाओं व डिजिटल मीडिया में लंबे समय से स्वतंत्र लेखिका (Freelance Writer) के रूप में कार्य कर रही हूं। मेरा लेखन बच्चों,...