Mahabharat actor Pankaj Dheer passes away at 68 friend Feroz khan expresses grief over the loss
Mahabharat actor Pankaj Dheer passes away at 68 friend Feroz khan expresses grief over the loss

Overview: महाभारत के कर्ण एक्टर पंकज धीर का 68 की उम्र में निधन

बीआर चोपड़ा के ऐतिहासिक धारावाहिक 'महाभारत' में 'कर्ण' का यादगार किरदार निभाकर घर-घर में प्रसिद्धि पाने वाले दिग्गज अभिनेता पंकज धीर का 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

Mahabharat Actor Pankaj Dheer Death: मनोरंजन जगत से आज सुबह एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। बीआर चोपड़ा के ऐतिहासिक धारावाहिक ‘महाभारत‘ में ‘कर्ण’ का यादगार किरदार निभाकर घर-घर में प्रसिद्धि पाने वाले दिग्गज अभिनेता पंकज धीर का 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 14 अक्टूबर की देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके आकस्मिक निधन से पूरी फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। खबरों की मानें, तो पंकज काफी लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रहे थे। 

पंकज धीर की मूर्ति की लोग करते थे पूजा

पंकज धीर लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे और पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। आखिरकार, वह अपनी बीमारी से लंबी जंग हार गए। ‘महाभारत’ में ‘कर्ण’ के रूप में उनका सशक्त अभिनय इतना प्रभावशाली था कि यह किरदार दर्शकों के दिलों में अमर हो गया। उनकी शानदार अभिनय क्षमता और दमदार आवाज ने इस चरित्र को एक अलग पहचान दी। इस भूमिका को मिली जबरदस्त लोकप्रियता का आलम यह था कि देश के कुछ हिस्सों में उनकी मूर्तियों की पूजा भी की जाती थी, जिससे वह सही मायनों में ‘दानवीर कर्ण’ के रूप में अमर हो गए।

फिल्मों में भी काम कर चुके हैं पंकज धीर

हालांकि, पंकज धीर का करियर सिर्फ टेलीविजन तक सीमित नहीं था। उन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई। उन्होंने ‘सड़क’, ‘सोल्जर’ और ‘बादशाह’ जैसी कई लोकप्रिय फिल्मों में काम किया और टेलीविजन पर भी लगातार सक्रिय रहे। उनकी एक्टिंग की विरासत को उनके बेटे, निकितिन धीर भी आगे बढ़ा रहे हैं, जो स्वयं एक जाने-माने एक्टर हैं।

पंकज धीर का अंतिम संस्कार 

अभिनेता पंकज धीर के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार आज (15 अक्टूबर) मुंबई के विले पार्ले स्थित पवनहंस श्मशान घाट पर कुछ ही देर में किया जाएगा। उनके परिवार और करीबी दोस्त इस दुखद घड़ी में उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए श्मशान घाट पहुंच रहे हैं। सिनेमा जगत के कई बड़े सितारों के भी वहां पहुंचने की उम्मीद है।

दानवीर कर्ण के किरदार से अमर हुए पंकज धीर

पंकज धीर का निधन भारतीय टेलीविजन के एक प्रतिष्ठित युग का अंत माना जा रहा है। उनके फैंस और दर्शक उन्हें हमेशा उनके बेमिसाल अभिनय और ‘दानवीर कर्ण’ के महान चरित्र के लिए याद रखेंगे। मनोरंजन जगत ने एक ऐसे कलाकार को खो दिया है, जिसने अपने काम से लाखों लोगों के दिलों में एक अमिट छाप छोड़ी है। 

दोस्त फिरोज खान ने जताया दुख

पंकज धीर के दोस्त और महाभारत में अर्जुन का किरदार निभा चुके एक्टर फिरोज खान ने दोस्त के निधन पर दुख जताया है। एक्टर इस वक्त गहरे सदमे में हैं। फिरोज खान ने कहा, ‘मैंने अपने बहुत अच्छे दोस्त को खो दिया है। वो बहुत ही अच्छे इंसान थे। मैं इस वक्त बहुत सदमे में हूं और मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मुझे क्या कहना चाहिए।’

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...