'च‍िट्ठी आई है' से 'ना कजरे की धार...' तक,पंकज उधास के टॉप 10 सुपरहिट गाने

Pankaj Udhas

स्वाति कुमारी

यह गाना फिल्म "नाम" का हिस्सा था और इसे लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने संगीत दिया था और पंकज उधास ने अपनी आवाज़ दी थी।

चिट्ठी आई है 

संजय दत्त और माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया ये गाना 'जिए तो जिए कैसे बिन आपके' सुपरहिट रही थी। ये गाना फिल्म 'साजन' से है।

जिए तो जिए कैसे 

पंकज उधास द्वारा गाया हुआ गाना 'चांदी जैसा रंग है तेरा' फिल्म 'एक ही मकसद' का है। यह फिल्म 2001 में रिलीज हुई थी।

चांदी जैसा रंग है तेरा

'आज फिर तुमपे' गाने को पंकज उधास ने अनुराधा पौडवाल के साथ मिलकर गाया था। यह 1988 में रिलीज हुई फिल्म 'दयावान' का गाना है।

आज फिर तुमपे

इस गाने को भी पंकज उधास ने ही अपनी आवाज दी। इस गाने की एल्बम मेहक में वो खुद भी नजर आए। उनके साथ इस गाने में जॉन अब्राहम भी दिखे थे।

चुपके चुपके 

 पंकज उधास का यह गाना फिल्म 'मोहरा' का है। फिल्म में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी मुख्य भूमिका में थे। फिल्म 1994 में रिलीज हुई थी।

ना कजरे की धार

'और भला क्या मांगू मैं रब से' गाने को पंकज उधास ने लता मंगेशकर के साथ गाया था। ये संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की फिल्म थानेदार का गाना है।

और भला क्या मांगू मैं रब से

यह गाना एल्बम "आहट" का हिस्सा था और इसे पंकज उधास ने खुद संगीतबद्ध किया था। इस गाने में दो प्रेमी जोड़े के अपार प्रेम को दिखाया गया है।

कोई नज़र ना लगे 

गोविंदा अभिनीत इस गाने को पंकज उधास ने अपनी आवाज दी थी। ये सॉन्ग फिल्म 'आदमी खिलौना है' से है।

मत कर इतना गुरुर

 यह गाना एल्बम "मुकर्रार" का हिस्सा था और इसे पंकज उधास ने खुद संगीतबद्ध किया था। यह एक प्रेमी के बारे में है, जो अपनी प्रेमिका से प्यार का इजहार करता है।

मेरे ख्यालों में जो आए

OTT पर देखें बेस्ट हॉरर वेब सीरीज़, ये दहला देगी आपका दिल

Entertainment

स्वाति कुमारी