बैंडी प्लस टैबलेट: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प:
बैंडी प्लस टैबलेट डॉक्टर द्वारा दी जाने वाली एंटीपैरासिटिक दवा है, जो आंतों में मौजूद कीड़ों को नष्ट करने के लिए उपयोगी है। आइए विस्तार से जानते हैं इस टैबलेट के बारे में-
Bandy Plus Tablet: बैंडी-प्लस टैबलेट एक एंटीपैरासिटिक दवा है, इस दवा का इस्तेमाल आंतों के कीड़े को नष्ट करने के लिए किया जाता है। यह टैबलेट पैरासाइट इन्फेक्शन का इलाज करने में प्रभावी माना जाता है। यह टैबलेट एल्बेंडाजोल और इवरमेक्टिन का कॉम्बिनेशन होता है, जो आंत में पनपने वाले कीड़ों के विकास को रोकता है। यह पैरासाइट द्वारा ग्लूकोज के अवशोषण को कम करके इसे नष्ट करने में मददगार होता है। इस दवा का सेवन खाना खाने के बाद करना चाहिए। साथ ही डॉक्टर की सलाह पर ही बैंडी प्लस टैबलेट का प्रयोग करें। आइए विस्तार से जानते हैं बैंडी प्लस टैबलेट के फायदे, नुकसान, उपयोग और कीमत क्या हैं?
बैंडी प्लस टैबलेट की रासायनिक संरचना – Bandy plus Composition in Hindi

बैंडी प्लस टैबलेट एल्बेंडाजोल और इवेर्मेक्टिन का कॉम्बिनेशन होता है। इस टैबलेट में मौजूद इवेर्मेक्टिन एक तरह का एंटी-परजीवी ड्रग है। इसका प्रयोग शरीर के संक्रमण का इलाज करने के लिए किया जाता है। वहीं, एल्बेंडाजोल कृमि रोधी ड्रग है, जिसका प्रयोग नव रचित कीट लार्वा को बढ़ने से रोकने और उन्हें नष्ट करने के लिए उपयोग किया जाता है। इस टैबलेट के सेवन से आंत में मौजूद कीड़ों का खात्मा करने में मदद मिलती है।
Read More : पेंडर्म क्रीम की रासायनिक संरचना | एवोमाइन की रासायनिक संचरना
बैंडी प्लस टैबलेट के उपयोग- Bandy plus Tablet uses in Hindi
आंतों का हेल्मिंथियासिस : इस दवा का उपयोग आंतों के हेल्मिंथियासिस के इलाज के लिए किया जाता है। यह परजीवी कृमियों की वजह से होने वाला एक कृमि संक्रमण है। इस स्थिति में पेट दर्द, दस्त, उल्टी, खांसी, बुखार जैसी परेशानी होती है। इन सभी लक्षणों को कम करने में बैंडी प्लस टैबलेट का उपयोग किया जाता है।
माइक्रोफिलारेमिया : बैंडी प्लस टैबलेट का उपयोग माइक्रोफिलारेमिया का खात्मा करने के लिए किया जाता है। यह ब्लड का संक्रमण है, जो आमतौर पर वुचेरेरिया बैनक्रॉफ्टी के माइक्रोफिलारिया की वजह से होता है।
पैरासिटिक इन्फेक्शन: बैंडी प्लस टैबलेट का इस्तेमाल पैरासिटिक इन्फेक्शन जैसे मामलों में भी होता है।
न्यूरोकाइस्टिसरकोसिस : यह दवा आंखों, मांसपेशियों और ब्रेन में होने वाले टेपवर्म इन्फेक्शन की परेशानी को दूर करने के लिए उपयोग होता है।
सिस्टिक हाइडैटिड डिजीज: लिवर, फेफड़ों और पेट में होने वाले टेपवर्म इन्फेक्शन का इलाज करने के लिए भी इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है।

इतना ही नहीं, बैंडी प्लस टैबलेट का इस्तेमाल राउंडवर्म इन्फेक्शन, पिनवर्म इन्फेक्शन, फाइलेरिया वर्म इन्फेक्शन, सिर में खुजली, जुएं होना और रिवर ब्लाइंडनेस की स्थिति में भी इलाज करने के लिए उपयोगी होता है।
बैंडी प्लस टैबलेट के फायदे – Bandy plus Tablet Benefits in Hindi
बैंडी प्लस डॉक्टर द्वारा दी जाने वाली दवा है। इसका का इस्तेमाल मुख्य रूप परजीवी संक्रमण को नष्ट करने के लिए किया जाता है। आइए जानते हैं बैंडी प्लस टैबलेट किन-किन कृमि संक्रमण को नष्ट करने में फायदेमंद हो सकता है?
बालों का परजीवी संक्रमण : बालों में होने वाले जुओं की परेशानी को दूर करने के लिए आप इस टैबलेट का प्रयोग कर सकते हैं। यह जुएं को नष्ट करने में मददगार हो सकता है। हालांकि, इसका प्रयोग डॉक्टर के सलाह अनुसार ही करें।
पिनवार्म के कारण संक्रमण : बच्चों से लेकर बुजुर्गों को पिनवॉर्म संक्रमण की परेशानी हो सकती है। इस परेशानी को दूर करने के लिए बैंडी प्लस टैबलेट फायदेमंद हो सकता है। यह पेट के कीड़े को नष्ट करने में बहुत ही प्रभावी माना जाता है।
राउंडवर्म के कारण संक्रमण : यह एक ऐसा संक्रमण है, जो कुत्ते या बिल्ली के मल के साथ गंदगी को निगल लेता है, जिसमें कृमि के अंडे या लार्वा होते हैं। यह जानवरों के जरिए इंसानों में फैल सकता है। ऐसी स्थिति में डॉक्टर बैंडी प्लस टैबलेट लेने की सलाह देते हैं, जो आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
थ्रेडवर्म संक्रमण : बैंडी प्लस टैबलेट, थ्रेडवर्ड संक्रमण का इलाज करने में भी फायदेमंद हो सकता है। यह एक ऐसा संक्रमण है, जो गंदे पानी की वजह से शरीर में फैल सकता है।
त्वचा का परजीवी संक्रमण : स्किन पर परजीवी संक्रमण के अटैक की परेशानी को कम करने में भी यह टैबलेट फायदेमंद हो सकता है।
सूजन की बीमारियां : शरीर में परजीवी संक्रमण के कारण होने वाली सूजन की परेशानी को दूर करने के लिए डॉक्टर आपको बैंडी प्लस टैबलेट लेने की सलाह दे सकते हैं।
इसके अलावा बैंडी प्लस टैबलेट हाइडैटिड रोग, व्हिपवॉर्म संक्रमण, परजीवी निमेटोड, टैपवार्म के कारण संक्रमण,
पिनवॉर्म के कारण संक्रमण की समस्या को दूर करने में भी फायदेमंद हो सकता है।
Read More : इकोनॉर्म 250 एमजी टैबलेट के फायदे | सैपोडेम 200 टैबलेट के फायदे
बैंडी प्लस टैबलेट के साइड इफेक्ट एवं नुकसान- Bandy plus Tablet Side Effects in Hindi
बैंडी प्लस टैबलेट के प्रयोग से शरीर में कुछ साइड-इफेक्ट्स देखे जा सकते हैं। हालांकि, ये साइड-इफेक्ट्स धीरे-धीरे खुद ही ठीक हो जाते हैं। लेकिन अगर आपकी परेशानी कुछ दिनों बाद भी नजर आ रही है, तो ऐसी स्थिति में अपने हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह लें। आइए जानते हैं बैंडी प्लस टैबलेट का सेवन करने से होने वाले कुछ नुकसान
- कभी-कभार मरीजों को ठंड के साथ बुखार की परेशानी हो सकती है।
- स्किन पर लाल चकत्ते और खुजली होना
- पेट में दर्द होना
- भूख न लगने की परेशानी
- दिल की धड़कनों का काफी तेज होना
- मांसपेशियों में सामान्य रूप से दर्द होना
- मतली, उल्टी और कमजोरी जैसा महसूस होना
- बालों का झड़ना
- ब्लीडिंग होना या चोट लगना
- सांस लेने में परेशानी महसूस होना
- एलिवेटेड लिवर एंजाइम
- मूत्र का रंग गहरा दिखना, इत्यादि

बैंडी प्लस टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें – How to Take Bandy plus Tablet in Hindi
- बैंडी प्लस टैबलेट का सेवन डॉक्टर के बताए गए सुझाव के अनुसार लेना चाहिए।
- इसे दिन में दो बार खाना खाने के बाद या खाना खाने के दौरान ले सकते हैं।
- ध्यान रखें कि टैबलेट को कभी तोड़कर या कुचलकर इसका सेवन न करें। इसे सीधे मुंह में डालें और पानी के साथ निगल लें।
- न्यूरोसाइटिस्टेरोसिस के मामलों में इस टैबलेट को लगभग 8 दिन से लेकर 30 दिनों तक लेने की सलाह दी जाती है।
- वहीं, टेपवर्म के मामले में इस टैबलेट को 28 दिनों तक लेने की सलाह दी जा सकती है।
- ध्यान रखें कि इस दवा का सेवन रोजाना एक ही समय पर करें। अलग-अलग समय पर दवा का सेवन करने से नुकसान होने की संभावना होती है।
- दवा एक्सपायर होने पर इसे तुरंत नष्ट कर दें, ताकि बच्चे और जानवरों की पहुंच से दूर हो सके।
- बैंडी-प्लस टैबलेट को हमेशा ठंडे और सूखे स्थान पर स्टोर करके रखें। इसे धूप, गर्मी और नमी के संपर्क में न आने दें।
Read More : कोबाडेक्स CZS टैबलेट का इस्तेमाल | बुडेकोर्ट 0.5 एमजी का इस्तेमाल
बैंडी प्लस टैबलेट की कीमत – Bandy plus Tablet Price in Hindi
बैंडी प्लस टैबलेट के एक पत्ते की कीमत 27.99 रुपये है। इसमें आपको 1 टैबलेट मिलता है। हालांकि, ऑनलाइन और ऑफलाइन मेडिकल स्टोर पर छूट की वजह से कीमतों में बदलाव देखा जा सकता है।

बैंडी प्लस टैबलेट की विकल्प – Bandy plus Tablet Substitute in Hindi
वॉर्मिरेस्ट च्यूएबल टैबलेट
एलिबैन 6mg/400mg च्यूएबल टैबलेट
नोवोर्म-प्लस टैबलेट
सैट्बेन 6mg/400mg च्यूएबल टैबलेट
पिनबैन च्यूएबल टैबलेट
एल्बेंटेक प्लस च्यूएबल टैबलेट
हालांकि, इस बात का ध्यान रखना कि किसी भी दवा का विकल्प लेने से पहले डॉक्टर से उचित सलाह लेना बहुत ही जरूरी है।
बैंडी प्लस टैबलेट लेने से पहले बरतें ये सावधानियां – Bandy Plus Tablets precaution in hindi
बैंडी प्लस टैबलेट को लेने से पहले आपको इससे जुड़ी कुछ सावधानियों के प्रति सजग रहने की जरूरत है, जैसे-
- बैंडी प्लस टैबलेट लेने के बाद अगर आपको किसी तरह की एलर्जी प्रतिक्रिया नजर आ रही है, तो तुरंत अपने नजदीकी हॉस्पिटल में संपर्क करें।
- इसके खुराक को तब तक लें, जब तक डॉक्टर इसे न लेने की सलाह लें। साथ ही बिना डॉक्टर के कहने पर इसका डोज न बढ़ाएं।
- यदि आपको लिवर से जुड़ी किसी तरह की परेशानी है, तो रूटीन चेकअप के बाद ही इस दवा का सेवन करें।
- ब्रेड फीडिंग कराने वाली महिलाओं को भी इस दवा के सेवन से बचने की सलाह दी जाती है।
- बैंडी प्लस टैबलेट के खुराक के बीच हमेशा एक निश्चित समय अंतराल रखें।
- डॉक्टर द्वारा बताई गई खुराक से अधिक या फिर कम इसका सेवन न करें।
- प्रेग्नेंसी में गलती से भी इस दवा का सेवन न करें, इससे गर्भ में पल रहे बच्चे को नुकसान होने की संभावना होती है।
Read more : डुओलिन रेस्प्यूल्स से जुड़ी सावधानियां | गैबैपिन एनटी से जुड़ी सावधानियां
DISCLAIMER
इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI
GREHLAKSHMI इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI
FAQ | क्या आप जानते हैं
बैंडी प्लस टैबलेट का किस प्रकार के संक्रमण को नष्ट कर सकता है?
जी नहीं, बैंडी प्लस टैबलेट बच्चों को नहीं दिया जाता है। इसलिए कभी भी खुद से इसे बच्चों को देने की भूल न करें।
बैंडी प्लस का उपयोग कब तक कर सकते हैं?
जब तक डॉक्टर आपको इस दवा का सेवन करने की सलाह देते हैं, तब तक आप इसका उपयोग कर सकते हैं।
क्या प्रेगनेंसी में बैंडी प्लस टैबलेट को ले सकते हैं?
जी नहीं, प्रेग्नेंसी में इस टैबलेट का उपयोग न करने की सलाह दी जाती है।
ड्राइविंग के दौरान बैंडी प्लस टैबलेट लेना सुरक्षित है?
जी नहीं, बैंडी प्लस टैबलेट लेने के बाद कुछ लोगों को चक्कर, धुंधलापन जैसा महसूस होता है। ऐसी स्थिति में गाड़ी चलाने में परेशानी हो सकती है। इसलिए यह ड्राइविंग के दौरान सुरक्षित नहीं मानी जाती है।
अल्कोहल के साथ बैंडी प्लस टैबलेट का सेवन कर सकते हैं?
जी नहीं, शराब के साथ इस टैबलेट का सेवन नहीं कर सकते हैं। इससे लीवर से जुड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है।