बस्कोगास्ट टैबलेट: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Buscogast Tablet

बस्कोगास्ट टैबलेट एक असरदार दवा है

बस्कोगास्ट टैबलेट शरीर के सूजन, पेट में सूजन, दर्द या ऐंठन, गुर्दे की ऐंठन, आंखों की सूजन और इरिटेबल बाउल सिंड्रोम से राहत देने में एक मददगार दवा हैI

Buscogast Tablet: बस्कोगास्ट टैबलेट एक प्रभावी और असरदार दवा है, जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से चिकनी मांसपेशियों में ऐंठन के कारण होने वाले तेज दर्द से पीड़ित रोगियों के ईलाज के लिए किया जाता हैI इसके अलावा बस्कोगास्ट टैबलेट शरीर के सूजन, पेट में सूजन, दर्द या ऐंठन, गुर्दे की ऐंठन, आंखों की सूजन और इरिटेबल बाउल सिंड्रोम से राहत देने में भी एक मददगार दवा हैI इसका सेवन हमेशा ही डॉक्टर के सलाह के आधार पर करना चाहिएI आइए इस दवा के बारे में और अधिक विस्तार से जानते हैं कि ये दवा शरीर में कैसे काम करती है, इसके क्या-क्या फायदे व नुकसान होते हैं और इसका सेवन कब और किस तरह से करना अच्छा होता हैI

बस्कोगास्ट टैबलेट की रासायनिक संरचना – Buscogast Tablet Composition in Hindi

Buscogast Tablet in Hindi
Buscogast Tablet Composition

बस्कोगास्ट टैबलेट एक ऐसी दवा है जिसमें हायोसाइन ब्यूटाइलब्रोमाइड 10 एमजी एक सक्रिय संघटक के रूप में मौजूद होता हैI बस्कोगास्ट टैबलेट को हमेशा ही 30 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान पर स्टोर करना चाहिएI साथ ही इस दवा को ऐसे स्थान पर रखना चाहिए जो बच्चों की पहुंच से दूर होI

Read More: Cobadex CZS टैबलेट की रसायनिक संरचना I बुडेकोर्ट 0.5 एमजी की रासायनिक संरचना

बस्कोगास्ट टैबलेट के उपयोग- Buscogast Tablet uses in Hindi

Buscogast Tablet in Hindi
Buscogast Tablet uses

बस्कोगास्ट टैबलेट एक सुरक्षित दवा हैI निम्न परिस्थितियों में बस्कोगास्ट टैबलेट का मुख्य रूप से इस्तेमाल किया जाता है:-

  • पेट और आँतों में होने वाली ऐंठन में
  • एंडोस्कोपी में
  • इर्रिटेबल बॉवेल सिंड्रोम में
  • गुर्दे की ऐंठन
  • आंखों की सूजन में
  • मांसपेशियों के अकड़न और दर्द से संबंधित लक्षणों में

बस्कोगास्ट टैबलेट के फायदे- Buscogast Tablet Benefits in Hindi

Buscogast Tablet in Hindi
Buscogast Tablet Benefits
  • पेट में तेज दर्द होने पर बस्कोगास्ट टैबलेट का उपयोग करने से पेट दर्द में काफी आराम मिलता हैI
  • पेट में अल्सर के ईलाज के लिए भी बस्कोगास्ट टैबलेट एक फायदेमंद दवा हैI
  • पेट की अपच से जुड़ी समस्याओं जैसे कि बदहजमी, उलटी, दस्त में बस्कोगास्ट टैबलेट के इस्तेमाल से काफी लाभ मिलता हैI
  • पेट में गैस से जुड़ी सभी समस्याओं के ईलाज के लिए भी बस्कोगास्ट टैबलेट एक उपयोगी दवा मानी जाती हैI
  • एसिडिटी और हार्टबर्न से जुड़ी समस्याओं के ईलाज में भी बस्कोगास्ट टैबलेट का उपयोग करने से काफी आराम मिलता हैI
  • गुर्दे में पथरी की समस्या होने पर बस्कोगास्ट टैबलेट उपचार के लिए एक मददगार दवा हैI

Read More: इंटाजेसिक एमआर टैबलेट के फायदे I लेविपिल टैबलेट के फायदे

बस्कोगास्ट टैबलेट के साइड इफेक्ट एवं नुकसान- Buscogast Tablet Side Effects in Hindi

बस्कोगास्ट टैबलेट के कारण हर किसी को ये साइड इफेक्ट हो ऐसा बिलकुल भी जरूरी नहीं हैI इन समस्याओं का सामना कुछ ही लोगों को करना पड़ता हैI इनमें से किसी भी साइड इफेक्ट के लक्षण महसूस हो या इसके कारण किसी तरह की कोई परेशानी हो तो बिना देर किए  तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करेंI

  • अचानक से दिल की धड़कन का तेज होना
  • कब्ज की शिकायत होना
  • पानी पीने के बाद भी मुंह सूखना  
  • यूरिन करने में दिक्कत होना
  • जी मिचलाना
  • त्वचा पर रैशेज आना
  • खुजली की समस्या होना
  • हाथों व पैरों में सूजन की समस्या होना
  • सांस लेने के कठिनाई का अनुभव करना
  • डायरिया की समस्या होना
  • देखने में कठिनाई होना व धुंधला दिखाई देना
  • आँखों में दर्द की शिकायत
  • ब्लड प्रेशर का कम हो जाना
  • चक्कर आना
  • बहुत ज्यादा गर्मी लगना

बस्कोगास्ट टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें- How to Take Buscogast Tablet in Hindi

बस्कोगास्ट टैबलेट का सेवन हमेशा डॉक्टर द्वारा निर्धारित खुराक के अनुसार ही करना चाहिएI इस टैबलेट को खाने का सही तरीका ये है कि आप इसे पानी के साथ सीधा निगल लें, इसे ना तो चबा कर खाएं और ना ही तोड़ कर खाएंI बस्कोगास्ट टैबलेट को डॉक्टर्स सामान्यत दिन में 1 से 2 बार खाने की सलाह देते हैंI इस टैबलेट की सही खुराक मरीज की उम्र, उसके स्वास्थ्य स्थिति और चिकित्सा इतिहास के आधार पर तय की जाती हैI इस टैबलेट का सेवन हमेशा ही डॉक्टर से परामर्श करने के बाद ही करना चाहिए, साथ ही इसके कोर्स में खुद से कोई भी बदलाव नहीं करना चाहिएI

Read More: डायटोर टैबलेट का इस्तेमाल I मिफेजेस्‍ट किट का इस्‍तेमाल

बस्कोगास्ट टैबलेट की कीमत – Buscogast Tablet Price 

Buscogast Tablet in Hindi
Buscogast Tablet Price

बस्कोगास्ट टैबलेट की कीमत की बात की जाए तो यह एक सस्ती दवा हैI इसके एक स्ट्रिप्स में 10 टैबलेट्स होते हैं और इसकी कीमत 40 रूपए हैI यह दवा आसानी से सभी मेडिकल स्टोर पर मिल जाती हैI आप चाहें तो इस दवा को ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैंI आप इस दवा को ऑनलाइन या ऑफलाइन कहीं से भी खरीदें, पर इसे लेने से पहले इसकी एक्स्पियारी जरूर चेक करेंI  

बस्कोगास्ट टैबलेट की विकल्प – Buscogast Tablet Substitute in Hindi

नीचे कुछ दवाइयों की सूची बताई गईं हैं, जो समान संरचना, ताकत और बस्कोगास्ट टैबलेट के विकल्प के रूप में इस्तेमाल की जा सकती है, लेकिन इनका इस्तेमाल आप खुद से ना करें, जब आपको डॉक्टर इन दवाइयों का इस्तेमाल करने की सलाह दें, तभी इनका इस्तेमाल करेंI

  • हायोस्पैन टैबलेट
  • बिस्कोटास टैबलेट
  • हायोसिमैक्स एमएफ टैबलेट
  • हायोसिमैक्स एस टैबलेट
  • स्पैस्लिन एच टैबलेट
  • बेल्लोइड टैबलेट
  • हाइसीमैक्स टैबलेट
  • ज़्यडस कैडिला एकसस्पास एस टैबलेट

DISCLAIMER

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI

GREHLAKSHMI इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

बस्कोगास्ट टैबलेट किस लिए इस्तेमाल की जाती है?

बस्कोगास्ट टैबलेट एक सुरक्षित और असरदार दवा हैI इस दवा को मतली, उल्टी और विशेष रूप से मोशन सिकनेस से पीड़ित रोगियों के उपचार के लिए इस्तेमाल किया जाता हैI

बस्कोगास्ट टैबलेट के क्या-क्या दुष्प्रभाव हो सकते हैं?

बस्कोगास्ट टैबलेट मुख्य रूप से मुंह सूखने, दिल की धड़कन में वृद्धि, शुष्क त्वचा, त्वचा पर रैशेज व खुजली, हाथ व पैर में सूजन की समस्या, सांस लेने में परेशानी, धुंधला दिखाई देना आदि जैसे दुष्प्रभावों का कारण बनता हैI

क्या बस्कोगास्ट टैबलेट एक एंटी-हिस्टामाइन है?

नहीं, बस्कोगास्ट टैबलेट एक एंटी- हिस्टामाइन दवा नहीं है, बल्कि यह एक एंटी- स्पास्मोडिक दवा हैI

क्या बस्कोगास्ट टैबलेट के साथ पेरासिटामोल / इबुप्रोफेन / दर्द निवारक यानी कोई पेन किलर्स का सेवन कर सकते हैं?

जी हां, आप बस्कोगास्ट टैबलेट के साथ पैरासिटामोल/इबुप्रोफेन/दर्द निवारक किसी भी दवा का सेवन कर सकते हैं, लेकिन जब आप इन दवाइयों का सेवन करें तो इनका थोड़ी मात्रा में ही उपयोग करेंI

क्या बस्कोगास्ट टैबलेट के कारण उनींदापन की समस्या होती है?

जी हां, कुछ लोगों को बस्कोगास्ट टैबलेट के कारण उनींदापन हो सकता हैIइसलिए इस दवा का सेवन हमेशा डॉक्टर को दिखाने के बाद ही करें, साथ ही डॉक्टर द्वारा दिए गए दवा के कोर्स को जरूर पूरा करेंI

क्या बस्कोगास्ट टैबलेट का सेवन गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित है, उन्हें इसके सेवन से किस तरह का नुकसान हो सकता है?

गर्भावस्था में दवा का सेवन बहुत ही सावधानी से करना चाहिए, अगर आप इसमें थोड़ी सी भी गलती करती हैं, तो इसके गंभीर परिणाम का सामना करना पड़ता हैI बस्कोगास्ट टैबलेट गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित दवा नहीं हैI गर्भवती महिलाओं को बस्कोगास्ट टैबलेट का इस्तेमाल बिना चिकित्सक की सलाह के कभी नहीं करना चाहिएI

क्या बस्कोगास्ट टैबलेट का सेवन स्तनपान कराने वाली महिलाएं कर सकती हैं?

जी नहीं, स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस टैबलेट का सेवन करने से बचना चाहिए, साथ ही बिना डॉक्टर के परामर्श के किसी भी दवा का सेवन खुद से नहीं करना चाहिएI

क्या बस्कोगास्ट टैबलेट का उपयोग बच्चों के लिए सुरक्षित हैं?

जी नहीं, बच्चों के लिए बिना डॉक्टर को दिखाए बस्कोगास्ट टैबलेट का सेवन सुरक्षित नहीं है, इसलिए इसे बच्चों को बिना डॉक्टर को दिखाएँ देने से बचेंI

क्या बस्कोगास्ट टैबलेट का सेवन पेट दर्द में कर सकते हैं?

जी हां, बस्कोगास्ट टैबलेट का सेवन पेट के दर्द, सूजन और पेट से संबंधित समस्याओं में आसानी से कर सकते हैं, लेकिन इसके इस्तेमाल में डॉक्टर के निर्देशानुसार का पालन करना चाहिएI

क्या किडनी की समस्या से पीड़ित लोग बस्कोगास्ट टैबलेट का सेवन कर सकते हैं?

अगर आपको पहले से ही किडनी से संबंधित कोई समस्या है तो आप अपने डॉक्टर को इस बीमारी के बारे में जरूर बताएं, ताकि डॉक्टर को बीमारी के बारे में पता होI जिन लोगों को किडनी की समस्या होती है, उन्हें इस टैबलेट का सेवन सावधानी से करना चाहिएI इसके सेवन से किसी भी तरह की कोई परेशानी होती है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिएI

क्या  बिना डॉक्टर को दिखाए बस्कोगास्ट टैबलेट का सेवन किया जा सकता है?

नहीं, ऐसी गलती कभी भी ना करेंI बिना डॉक्टर को दिखाए इस दवा का सेवन कभी नहीं करना चाहिएI

क्या बस्कोगास्ट टैबलेट लेने के बाद इस दवा की आदत या लत लग सकती है?

जी नहीं, बस्कोगास्ट टैबलेट लेने के बाद आपको इसकी लत नहीं लगती है, लेकिन फिर भी आपको इसे लेने से पहले थोड़ी सर्तकता जरूर बरतनी चाहिएI